Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आया है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आया है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आया है.

s गोल्डी

मौसम निकाह का आया है न जाने, किसकी बरसों की मोहब्बत किसको हासिल हो जाए।

read more
मौसम   निकाह   का   आया   है   
न   जाने
किसकी बरसों की मोहब्बत किसको हासिल हो जाए।

©s गोल्डी मौसम   निकाह   का   आया   है   न   जाने,
किसकी बरसों की मोहब्बत किसको हासिल हो जाए।

Manjeet

जो आया है उसे एक दिन जरूर जाना है, और कितना अजीब है न साथ में कुछ भी नहीं जाना है!! Ⓜαทʝεεt good_night love Life Quotes poem Poetr

read more
White जो आया है उसे एक दिन जरूर जाना है,
और कितना अजीब है ना साथ में कुछ भी नहीं जाना है!!

✍️Ⓜαทʝεεt✍️

©Manjeet जो आया है उसे एक दिन जरूर जाना है,

और कितना अजीब है न साथ में कुछ भी नहीं जाना है!!

Ⓜαทʝεεt

#good_night  #love #Life #Quotes #poem #Poetr

Himachal MC

लहरा के आया है ...| Waris - 1969 | Jitendra , Hemamalini , Aruna Irani , Mehmood | Mohd Rafi , Lata Mangeshkar | Laxmikant , pyarelal | Son

read more

Shailendra Anand

#sunset_time Kalki समय यात्रा गतिशील रहती है,, और हमारा परिचय समय गति है और मनुज देह है प्राण वायु है संभल जा मगर ख्याल आया है तेरा मेरे लि

read more
White रचना,,,,,,17,,,10,,,2024
वार,,,,,, गुरुवार
्
समय  सुबह ्््पांच   बजें।   सुबह 
्््््निज विचार ््््
््््््शीर्षक ्््््
्््््
््््कालक्रम में और सकल जगत सार में आप हम खैल खिलौने है,,
 सब घड़ी के सांस सार तत्व है ्््
्््
््््््समय,,, यात्रा,,,, गतिशील   रहती घड़ी   विलक्षण।  प्रतिभा।  प्रयोग ,,
  क़िया   क़ियात्मक तथ्यों  पर आधारित   है  ््
 जीवन   क़म।  से  एक  सा।  हो सके उतना आसान  नहीं   है,,
 भविष्य अपना काम शुरू कर देख रहा हूं। 
 मैं आज चेहरे पर मुस्कान लिये
  अधरो पर मुखमंण्डल से अपनी रूह में ,
 वक्त लगता नहीं है ,,,
और चिन्तन में वक्त गुजर गया,
 वो लफ्जो का नूर सेहरा ताज उतर गया हैं।।
 आनेवाली पीढ़ी को राह दिखाने में क्या करें,
 कोई रिश्ता भेद भाव न कहीं हम दिलों सेवा मानव जीवन धर्म अन्त्याक्षरी,,,
 अपरा विद्या बालकं ज्ञानबोध गुरुकुलंन्यायपीठ ब़म्हकर्म मंत्रधर्म ,,,,
बम्हसृष्टि कर्मनिष्ठभाव ब़म्हाण्ड स्वरध्वनि अखण्ड दिव्य चक्षु संवरचनानिर्राकारंओकारं,,,
्् आत्मज्योतिनवपिण्ड धर्मश्रंखला में महान् शिवतत्व शिवअंततत्व में वक्त लगता है।।
प्रकृति प्राकृतिक प्रकृति से प्रेम करता निर्जन द्वीप में,,,
सौर मंडल उर्जा शक्ति पूंज आत्मिक शक्ति आकर्षण में 
 वक्त के ,रथ सारथी भास्कर रवि उदित कला पूर्ण किरणायभास्कराय नमः 
द्वितीय भाव में निश्चल सत्य अदृश्य शक्ति दिव्यता प्रदान करता है ।।
सृष्टि ब़म्ह कर्ममंत्र यंत्र भाव में स्थित सोच आधार है ,,
सकल जगत में जीव जीवाणु चराचर जगत सृजन सृष्टि अपरा विद्या मंदिर मनोमय में,,,
 प्रश्न प्रतिप्रश्न उत्तर है खुद से खूद में सवाल छुपा है ।।
हम दिलों से असामान्य रूप से जीवन में जो कुछ भी हो रहा है,,
 वह अदभुत कल्पना में जींव जीवाश्म प्राणी में प्राण वायु नभमण्डलं से,,
 पंचतत्व विधान संहिता दर्शन में नर नारायण नर मादा में विचरण करते 
 सकल जगत में जीव जीवाणु चराचर जगत सृष्टि विज्ञान है ।।
जो धरती पर साकार लोक में भ़मण गति प्रगति अवगति सदगति
स्वयंभू मणिधर धरा रसातलं नागलोक जो भी है।।
यह कथन सच्चाई ज्ञानरस लोकसृजनमें यथायोग्य संस्कार में ज्ञानयज्ञं में ,,
सृजन सृजित ईश्वर सत्य क़म चरण स्पर्श अनुसार पल घड़ी विलक्षण काल महाकाल गति प्रगति है ,।।
जीवन सार सार्थक निर्णय स्वप्रयास ही सुन्दर सब कुछ तुम नर मुनि संन्यासी संत  संन्यास आश्रम में 
जीवन जरूरी है जीवन का कमंयोग अन्तिम यात्रा अमर प्रेम कहलाता है।।
्््््कवि शैलेंद्र आनंद ््््
17,,,,,,10,,,,2024

©Shailendra Anand #sunset_time  Kalki
समय यात्रा गतिशील रहती है,,
और हमारा परिचय समय गति है और मनुज देह है प्राण वायु है संभल जा मगर ख्याल आया है तेरा मेरे लि

Jitender Kumar

#dardedil हम रातों को उठ उठ के जिन के लिए रोते हैं वो ग़ैर की बाँहों में आराम से सोते हैं हम अश्क जुदाई के गिरने ही नहीं देते बेचैन सी

read more

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

ग़ज़ल: आदतें हैं छूटती नहीं, चाहे कितनी कोशिश कर लो, अनमोल चीज़ें समझ में आएं, ये सभी से चाह कर लो। सेवा भी मुफ़्त कब तक, कोई दिल से

read more
White 

ग़ज़ल:

आदतें हैं छूटती नहीं, चाहे कितनी कोशिश कर लो,
अनमोल चीज़ें समझ में आएं, ये सभी से चाह कर लो।

सेवा भी मुफ़्त कब तक, कोई दिल से करे,
भूख का सवाल है, इसे अब तो समझ कर लो।

मुफ़लिसी में भूख का दर्द कोई सह पाता नहीं,
पैसों के बिना कोई रिश्ता चल पाता नहीं।

ज़िंदगी की हर ख़्वाहिश पैसों पर ठहरती है,
वरना ख़ुशियों की राह तो कहीं जा पाती नहीं।

इन अशआर में ज़िंदगी का हर रंग सिमट आया है,
सच कहें तो यही हकीकत समझ में आता नहीं।

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma    

ग़ज़ल:

आदतें हैं छूटती नहीं, चाहे कितनी कोशिश कर लो,
अनमोल चीज़ें समझ में आएं, ये सभी से चाह कर लो।

सेवा भी मुफ़्त कब तक, कोई दिल से

Rakesh frnds4ever

#बदहालीमेंजोगुजरीसारीउम्र,, #गुमनामी में जो गुजारी सारी साल.... मैं भले ही उतार डालूं बेशक अपनी #खाल , मालूम है मुझको तुम कभी ना पूछोगे मे

read more
White बदहाली में जो गुजरी सारी उम्र,, 
गुमनामी में जो गुजारी सारी साल....
मैं भले ही उतार डालूं बेशक अपनी खाल,, 
मालूम है मुझको तुम कभी ना पूछोगे मेरा हाल.....

विडंबना है कि,,

दिखावे को तो मैं कोई हिस्सा हूं,
पर क्या? 
कहीं ना कोई, किसी भी चीज का मैं किस्सा हूं !!!

जागे हुए कि तो मुमकिन ही नहीं, 
कभी सोते हुए भी ना आया है,ना आएगा ,,,,,
तुमको कभी भी मेरा ख्याल,,,....

जनता हूं ;:!:;,,...

तुम्हारे दिल की, मन की , भीतर की
 हर बात, हर राज, हरेक सोच विचार,,,
पर तुम क्या जानो कि,,, 
पागल है, बुद्धू है , मूर्ख है बावला है जो कि मैने,,, 
कभी किया ना कोई सवाल!!!! 

बदहाली की जो तुमने मेरी सारी उम्र,,
घूटन में जो चल रही मेरी सभी साल

देखना कभी मुझमें उमड़ेगा कोई भूकंप
 और अंतर्मन की विवशता और जर्जता की लावा और ज्वाला से धधकेगा, 
कोई भूचाल 
लेकिन बाहर नहीं  अंदर!!!!

©Rakesh frnds4ever #बदहालीमेंजोगुजरीसारीउम्र,, #गुमनामी  में जो गुजारी सारी साल....
मैं भले ही उतार डालूं बेशक अपनी #खाल , मालूम है मुझको तुम कभी ना पूछोगे #मे

F M POETRY

#आपकी याद आया करती है..

read more
White एक पल बाद आया करती है..

आपकी याद आया करती है..


यूसुफ आर खान...

©F M POETRY #आपकी याद आया करती है..

Hardik Netsurf

वो जो मरने पे आया है वो जिया भी तो होगा...👍🙏👏

read more

Fuck off nojoto

अब के तजदीद-ए-वफ़ा का नहीं इम्काँ जानाँ याद क्या तुझ को दिलाएँ तिरा पैमाँ जानाँ यूँही मौसम की अदा देख के याद आया है किस क़दर जल्द बदल जा

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile