Find the Latest Status about पति मेरी बात नहीं मानते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पति मेरी बात नहीं मानते.
neelu
White मेरी नानी एक बात कहती थी पता नहीं क्यों कहती थी .... नौटंकी क्यों नहीं करते... पर एक शर्त है अच्छे से क्यों नहीं करते ©neelu #good_night मेरी #नानी एक बात #कहती थी पता नहीं #क्यों #कहती थी .... #नौटंकी क्यों नहीं करते... पर एक #शर्त है #अच्छे से क्यों #नहीं करते
Neel
White दावे बहुत मिले...मुझे पहचानते हैं लोग, दिल से ज़रा पूछे...क्या ही जानते हैं लोग। हज़ार बार टूटकर...फिर से जुड़ा हूं पर.. हर बार तोड़कर भी...बुरा मानते हैं लोग। 🍁🍁🍁 ©Neel बुरा मानते हैं लोग🍁
बुरा मानते हैं लोग🍁
read moreManmarzi Shayar
White जरा जवाब तो दो मेरी एक बात का.... सच में वक़्त नहीं है या फिर मेरी याद ही नहीं आती.... ©Manmarzi Shayar #Sad_Status जरा जवाब तो दो मेरी एक बात का.... सच में वक़्त नहीं है या फिर मेरी याद ही नहीं आती....
#Sad_Status जरा जवाब तो दो मेरी एक बात का.... सच में वक़्त नहीं है या फिर मेरी याद ही नहीं आती....
read moreDinesh Sharma Jind Haryana
White पति पत्नी को एक दूसरे की गुप्त बातें किसी तीसरे व्यक्ति को नहीं बतानी चाहिए ©Dinesh Sharma Jind Haryana #love_qoutes पति पत्नी
#love_qoutes पति पत्नी
read morekavi Dinesh kumar Bharti
खुशियों से भर जाता पति का जीवन तब जब पत्नी करती पति का चाहा सब ©kavi Dinesh kumar पति-पत्नी कविता
पति-पत्नी कविता
read moreRAVI PRAKASH
White सबके चेहरे में वो बात नहीं होती थोड़े से अंधेरे से रात नहीं होती जिन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं पर क्या करें उन्हीं से मुलाकात नहीं होती ©RAVI PRAKASH #sad_qoute सबके चेहरे में वो बात नहीं
#sad_qoute सबके चेहरे में वो बात नहीं
read morerj_vishwa
White छुटा घर बार कहीं हम यार कहीं मेरा प्यार कहीं शहर अब ख़ास नहीं आँखों की वो प्यास नहीं कैसे देखूं सुकून भर वो साथ नहीं हम साथ नहीं चलो, कोई बात नहीं 😊 ©rj_vishwa कोई बात नहीं 😊 #quote
कोई बात नहीं 😊 #Quote
read moreharsha mishra
White जन्मभूमि राम की, राम को ना जानते। कुछ मंदबुद्धि है यहां, जो राम को ना मानते । जन्म भूमि राम की, और राम को न जानते। कुछ मंदबुद्धि हैं यहां , जो राम को ना मानते । रघुकुल की एक मर्यादा थी, वचनों पर जीवन सादा थी। दुःख की सीमा का अंत नहीं सुख जैसे आधा आधा थी। खुद भगवन जिसके कायल थे ये उन पर कीच उछालते। कुछ मंद बुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते। जो शिव धनुष को तोड़े थे, जो सबको पीछे छोड़े थे। जो शिव धनुष को तोड़े थे, जो सबको पीछे छोड़े थे। कुछ मानवी पिशाच हैं, जो देव को ललकारते। कुछ मंदबुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते । जो लांघ गई अग्नि को, जो धरती में विलीन है। जो लांघ गई अग्नि को, जो धरती में विलीन है। यह मांगते हैं साक्ष्य, और अंजाम को न जानते । कुछ मंदबुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते । जो धू - धू करके जल गई , वह लंका भी एक गाथा है । जो धू धू करके जल गई, वह लंका भी एक गाथा है । कलयुग के रावण तुम सुन लो, हमें मजा चखाना आता है। जिसके वीर भक्त हनुमान हुए, तुम उनको ना पहचानते। कुछ मंदबुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते। थे राजपूत पर दंभ न था, वानर, केेंवट भी मित्र हुए। पग जहां जहां भी राम धरे धरती से नभ सब इत्र हुए। गुणगान नहीं कर सकते हैं, ये अपनी राग आलापते। कुछ मंदबुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते। कुछ मंद बुद्धि हैं यहां, जो खुद को ना पहचानते। ये श्री राम को ना जानते। हर्षा मिश्रा ©harsha mishra ये श्री राम को ना मानते,,,,,,
ये श्री राम को ना मानते,,,,,,
read moreShashi Bhushan Mishra
तू किरदार है तमाशबीन नहीं, बात सच है तुम्हें यकीन नहीं, ढूँढता फिर रहा सदा कमियाँ, यकींनन तुम हुए जहीन नहीं, समझ है अपना पराये का भी, दर्द में हूँ मगर ग़मगीन नहीं, मेरा रखवाला है ऊपरवाला, अकेला हूँ मगर यतीम नहीं, मेरे जज़्बात से नहीं खेलो, आदमी हूँ कोई मशीन नहीं, बनाई ऐसी है कुदरत जिसने, कोई शय ख़ुदा से हसीन नहीं, सुकूँ से ज़िस्म सो रहा 'गुंजन', कब्र जैसी कोई जमीन नहीं, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ॰प्र॰ ©Shashi Bhushan Mishra #बात सच है तुझे यकीन नहीं#
#बात सच है तुझे यकीन नहीं#
read more