Nojoto: Largest Storytelling Platform

New समझा दे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about समझा दे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, समझा दे.

Kalpana Negi

।। कभी कभी खुद को समझा लेना ही अच्छा होता है ।।

read more
तुम्हारा मेरे साथ होने के लिए मेरी कोई शर्त नहीं थी,
तय तो तुमको करना था, 
कि मेरी अहमियत कितनी थी। 🌻

©Kalpana Negi ।। कभी कभी खुद को समझा लेना ही अच्छा  होता है ।।

Urmeela Raikwar (parihar)

दे दो ना

read more

Shiva Sarika

#मोहब्बत बना दे

read more

Kartik Kumar

#poetryunplugged करने दे न ...

read more

RB BABLU

#Sad_Status कोई बता दे

read more
White मैं तुझे वहाँ से भी मांग लूं...
कोई बता दे किस्मत के फैसले कहां होते हैं !!

©RB BABLU #Sad_Status कोई बता दे

Kiran Chaudhary

यह दिल की बात समझा न कोई, #good_night

read more
यह दिल की बात समझा न कोई,  
आँखों से हमने जो कहा वो पढ़ा न कोई।  
तुमसे मोहब्बत कुछ इस कदर है,  
धड़कनों ने बिना कहे ही तुम्हारा नाम लिया हर दफा।  

तेरे बिना ये साँसें भी बेमानी हैं,  
तेरे बिना दुनिया में कुछ भी नहीं सुहानी है।  
तू है तो ये जहाँ रंगीन है,  
तू नहीं तो हर खुशी बस एक कहानी है।  

तेरी यादों में खोयी रहती हूँ हर पल,  
तेरी हंसी की खनक से सँवर जाता है ये दिल।  
तू ही है मेरा इश्क़, तू ही है मेरी चाहत,  
तेरे बिना अधूरी है ये मोहब्बत, अधूरी है ये ज़िन्दगी।

©Kiran Chaudhary यह दिल की बात समझा न कोई, 
#good_night

ranjit Kumar rathour

थोड़ा वक्त तो दे

read more
, 5ए वक्त इतनी जल्दी क्या हैं 
थोड़ा रुक जाया कर 
ज़ब तक होश सम्हालता हुँ 
देर हो जाती हैं 
पता नहीं तू जल्दी मे हैं 
या फिर मैं धीमा हुँ 
चलो कोई बात नहीं क्या हुआ 
जो तू आगे निकल गया 
थोड़ी देर से सही आऊंगा मैं 
लेकिन वक्त तो दे 
जिससे खुद क़ो सम्हाल पाऊं 
हां सम्हाल पाऊ

©ranjit Kumar rathour थोड़ा वक्त तो दे

Vic@tory

#पत्थर को अपना समझा होगा!

read more

Shashi Bhushan Mishra

#ख़ुशी भरी सौगात दे गया#

read more
जाते-जाते जीवनभर की ख़ुशी भरी सौगात दे गया,
वो  मेरे  सपने  में  आकर  सबसे सुंदर रात दे गया,

उसकी बातों में सुकून था अपनापन का आलम था,
अंधियारे की घोर निशा में दीपक बनकर मात दे गया,

अब भी उसकी बातें मन में पंछी सा कलरव करती,
भाव शून्य से जीवन में भी प्रेमपूर्ण ज़ज़्बात दे गया,

पायल की छम-छम कानों में मधुर रागिनी सी घोले,
मेरे हिस्से में आकर वो  मुझको भी औक़ात दे गया,

साँसों के झूले पर रिमझिम सी फुहार मदमस्त पवन,
ऐसे में आकर निर्मोही  कपटी मन को  घात दे गया, 

ज़रा ठहर कर पूछो ख़ुद से अपनी असली चाहत को,
दीन-धर्म, ईमान, शांति सब ख़ुद में सारी बात दे गया,

कैसे कहूँ  मुकद्दर मेरे  साथ नहीं चलता 'गुंजन',
हर पल साथ रहा दामन में पूरी कायनात दे गया,
     ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
              प्रयागराज उ॰प्र॰

©Shashi Bhushan Mishra #ख़ुशी भरी सौगात दे गया#

Urmeela Raikwar (parihar)

टूटने ना दे

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile