Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हम मौत को जिंदगी मानते हैं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हम मौत को जिंदगी मानते हैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हम मौत को जिंदगी मानते हैं.

Stories related to हम मौत को जिंदगी मानते हैं

Ravendra

महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म एक की मौत दो हैं स्वस्थ

read more

Neel

बुरा मानते हैं लोग🍁

read more

अक्षय प्रताप सिंह

#Sad_Status शायरी जिंदगी हैं

read more

Anuj Ray

# हम बदमाश हैं"

read more
White सारे ज़माने को पता है कि 
बेवफा वो नहीं, हम दग़ाबाज़ हैं,
लोग कहने से हिचकते कि, हम बदमाश हैं।

©Anuj Ray # हम बदमाश हैं"

tanvi(^_^)

मौत को धोखा देना मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

read more

Vs Nagerkoti

#Sad_Status कुछ ख़ास बातें,, जब आप किसी को कुछ देते हैं वापस लेकर ही मानते हैं । तो आपके कर्मो का भुगतान कोन करेगा,,,,

read more
White जरुरी नहीं की हर कोई आपसे बदले की
भावना रखे। वैसे भी इतना वक्त किसके 
पास है । कई बार आपके साथ जो भी 
होता है वो आपके द्वारा किए गए कर्मों 
 की ही सजा होती हैं । जब इश्वर ने भी
स्वयं ये सजा झेली है। तो फिर आप क्या 
चीज है । इसलिए जब भी आपके जीवन 
मै बुरा वक्त आए तो ये जरूर सोचें कि 
आंखिर गलतियां कहां पर हुई है । कई 
बार हम गलत नहीं होते ये हमारा 
इम्तिहान भी होता है । जिसके जरिए 
हम कुछ सीख रहे होते है ।








कुछ खास बातें,,,

©Vs Nagerkoti #Sad_Status कुछ ख़ास बातें,,
जब आप किसी को कुछ देते हैं वापस 
लेकर ही मानते हैं । तो आपके कर्मो 
का भुगतान कोन करेगा,,,,

harsha mishra

ये श्री राम को ना मानते,,,,,,

read more
White जन्मभूमि राम की,
 राम को ना जानते।
 कुछ मंदबुद्धि है यहां,
 जो राम को ना मानते ।

जन्म भूमि राम की,
 और राम को न जानते।
 कुछ मंदबुद्धि हैं यहां ,
जो राम को ना मानते ।

रघुकुल की एक मर्यादा थी,
वचनों पर जीवन सादा थी।
दुःख की सीमा का अंत नहीं
सुख जैसे आधा आधा थी।
खुद भगवन जिसके कायल थे
ये उन पर कीच उछालते।

कुछ मंद बुद्धि हैं यहां,
 जो राम को ना मानते।


जो शिव धनुष को तोड़े थे,
 जो सबको पीछे छोड़े थे।
 जो शिव धनुष को तोड़े थे,
 जो सबको पीछे छोड़े थे।
 कुछ मानवी पिशाच हैं,
 जो देव को ललकारते।
 कुछ मंदबुद्धि हैं यहां,
 जो राम को ना मानते ।

जो लांघ गई अग्नि को,
 जो धरती में विलीन है।
 जो लांघ गई अग्नि को,
 जो धरती में विलीन है।
 यह मांगते हैं साक्ष्य,
 और अंजाम को न जानते ।

कुछ मंदबुद्धि हैं यहां,
 जो राम को ना मानते ।

जो धू - धू करके जल गई ,
वह लंका भी एक गाथा है ।
जो धू धू करके जल गई,
 वह लंका भी एक गाथा है ।
कलयुग के रावण तुम सुन लो,
 हमें मजा चखाना आता है।
 जिसके वीर भक्त हनुमान हुए,
 तुम उनको ना पहचानते।
 
कुछ मंदबुद्धि हैं यहां,
 जो राम को ना मानते।

थे राजपूत पर दंभ न था,
वानर, केेंवट भी मित्र हुए।
पग जहां जहां भी राम धरे
धरती से नभ सब इत्र हुए।

गुणगान नहीं कर सकते हैं,
ये अपनी राग आलापते।
कुछ मंदबुद्धि हैं यहां,
 जो राम को ना मानते।

कुछ मंद बुद्धि हैं यहां,
जो खुद को ना पहचानते।
ये श्री राम को ना जानते।

हर्षा मिश्रा

©harsha mishra ये श्री राम को ना मानते,,,,,,

RAJ KP

भीड़ में भी अकेले हैं, कोई नहीं जो समझे हमें, अपनी ही खामोशियों में ढूंढते हैं सुकून हम। ज़ख्म दिखते नहीं, पर दर्द से कराहते हैं हम, रातों

read more
भीड़ में भी अकेले हैं, कोई नहीं जो समझे हमें, अपनी ही खामोशियों में ढूंढते हैं सुकून हम।

ज़ख्म दिखते नहीं, पर दर्द से कराहते हैं हम, रातों को चुपके-चुपके तकिये को भीगाते हैं हम।

कभी-कभी लगता है जैसे टूट जाएँगे हम, पर फिर भी मुस्कुराकर कहते हैं, "सब ठीक है कर देंगे हम"

आँखों में पानी है, पर होंठों पे मुस्कान रखते हैं, मर्द हैं हम, इसलिए दर्द को दिल में छुपा लेते हैं।

©RAJ KP भीड़ में भी अकेले हैं, कोई नहीं जो समझे हमें, अपनी ही खामोशियों में ढूंढते हैं सुकून हम।

ज़ख्म दिखते नहीं, पर दर्द से कराहते हैं हम, रातों

Anjali Singhal

इंतज़ार की दहलीज़ पर ✍️ #शायरी #Shayari #AnjaliSinghal nojoto "इंतज़ार की दहलीज़ पर बैठे जो हैं हम! ढलने को है शाम कि ढलने को हैं हम!!"

read more

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

मौत से मौत ने मौत.......!

read more
White मौत से मौत को मौत ने छीन लिया,
गम जदा जिन्दगी से गम जीत लिया,
कौन हूं मैं आज तक समझ न सका,
उसकी नाराजगी ने वजूद छीन लिया,
मौत से मौत को मौत .............!

मांगा था उनसे मैंने अमर प्रेम ही,
प्रेम की राह पर उसने ब्लेम दे दिया,
हूं रसिक तो रसिक अब क्या करे,
जिन्दगी से जिन्दगी ने मौत दे दिया,
क्या कहूं क्या मांगा क्या छीन लिया,
मौत से मौत को मौत...........! मौत से मौत ने मौत.......!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile