Find the Latest Status about इसी में प्यार की आबरू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इसी में प्यार की आबरू.
Ghanshyam Ratre
आपके बेवफा प्यार में हम टूट कर बिखर जायेंगे । जिंदगी भर आपको याद करके हर पल रोयगें।। मुझे छोड़कर जाने वाले आपको कभी नहीं भूलेंगे। आपके वापस आने का इंतजार जिंदगी भर करेंगे ।। ©Ghanshyam Ratre जुदाई प्यार में
जुदाई प्यार में
read moreनवनीत ठाकुर
भाईचारा हो जहां, वहां अमन का राज है, सपनों से सजी दुनिया का यही आगाज़ है। आओ इस अनमोल जज़्बे को और फैलाएं, इंसानियत के फूल हर बगिया में खिलाएं। हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं। ©नवनीत ठाकुर हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
read moreManmarzi Shayar
heart दिल की बातों को दिल में छुपाते हैं.... करते है बहुत प्यार पर थोड़ा सा जताते हैं.... नज़र न लग जाए कहीं किसी की हमारे प्यार को.... इसलिए सारी दुनियाँ से अपने प्यार को छुपाते हैं.... ©Manmarzi Shayar #दिल की बातों को दिल में छुपाते हैं.... करते है बहुत प्यार पर थोड़ा सा जताते हैं.... नज़र न लग जाए कहीं किसी की हमारे प्यार को.... इसलिए सारी
#दिल की बातों को दिल में छुपाते हैं.... करते है बहुत प्यार पर थोड़ा सा जताते हैं.... नज़र न लग जाए कहीं किसी की हमारे प्यार को.... इसलिए सारी
read moreMohasin#khan#
White imagaination of MOHASIN KHAN 😔सुनो कुछ कहना है तुमसे हमें साथ🫂नहीं चाहिए बस बिछड़ना है तुमसे 💔 ये मेरे दिल मे मुहब्बत नहीं हो सकती जिसे अपना बनालू वो तुम नही हो सकती है 😢 ये वहम है मेरे दिल का इसे समझा दिया जाएगा इश्क़ जैसा कुछ नहीं होता दुनिया मे ये इसे बतला दिया जाएगा 🥺 चलो फिर भी एक बार कोशिस करते है झूठा ही सही पर प्यार करने का दिखावा करते है 🌹🌹💔😢 तुम्हे कुछ नहीं करना है बस खुदको मासूम बताकर मुझको बदनाम करना है 😢 फिर चला जाउगा जिंदगी से तुम्हारी और दफ़न हो जाएगी मेरे साथ मे ये झूट्टी प्यार की कहानी हमारी लेखक-मोहसीन खान ©Mohasin#khan# #Couple झूठे प्यार की कहानी
#Couple झूठे प्यार की कहानी
read moreGhanshyam Ratre
White दिल तो चाहता इस दुनिया से दूर होकर हमारे प्यार के आशियाने बना लेते। नफरत के कांटे न मिले सिर्फ प्यार ही प्यार हो ऐसे प्यार की दुनिया बना देते।। ©Ghanshyam Ratre सपने प्यार की
सपने प्यार की
read moreShashi Bhushan Mishra
जीने की तैय्यारी में, कटती उम्र उधारी में, लेन-देन कारोबारी, गिनती हो संसारी में, बँटे हुए कुनबे अपने, पाण्डे,मिश्र,तिवारी में, हाथी,घोड़ा,ऊँट नहीं, पैदल पाँव सवारी में, मजदूरी की है ताकत, उड़िया,बंग,बिहारी में, जोते बिना बुआई हो, ऊरद, मूँग,खेसारी में, है मिसाल दोस्ती की, कृष्ण सुदामा यारी में, सुने पुकार द्रौपदी की, कृष्ण समाए साड़ी में, भव बाधा काटे गुंजन, रखो आस बनवारी में, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज ©Shashi Bhushan Mishra #जीने की तैय्यारी में#
#जीने की तैय्यारी में#
read more