Find the Latest Status about मुद्रा के प्रकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुद्रा के प्रकार.
Praveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी मुँह चिढ़ाती योजनाएं नीतियां कब्र खोद रही मुद्रा का स्तर डांवाडोल हो गया मंहगाई का दम रुपया अब चौरासी में एक डॉलर को चुनता है सरकारे चुनने का परिणाम जनता को हर दम भुगतना पड़ता है समस्याओं का कारण, सियासतें है जो विभाजन कौमो और धर्मो में करती है निर्भरता जनता की,सरकारों पर बढ़ा दी भर भर कर लूटा जाता है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #GoodMorning मुद्रा का स्तर डावाडोल हो गया
#GoodMorning मुद्रा का स्तर डावाडोल हो गया
read moreVs Nagerkoti
White कही आपके मां बाप का अपार स्नेह आपको अपाहिज तो नही बना रहा । क्या आप जानते है । आपके parent किस प्रकार अंजाने में आपका जीवन नष्ट कर देते है । बेपनाह प्रेम हर वक्त फिक्र करना । बेमतलब हमेशा कीमती gift और हर रोज अनावश्यक पैसा देना । जो आपके कल को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है । जो कल आपको बेहद कमजोर और अकेला कर सकता है । जो कल आपको अपने पैरों में खड़ा भी नहीं होने देगा । इसलिए खुद संभलने की कोशिश करें । जरूरी नहीं कि सभी के parent,s इतने समझदार हो । ये चीजें कल आपके लिए मीठा जहर भी साबित हो सकती हैं । ये लेख सिर्फ उन नवयुवकों के लिए है जो Midlle Class family से belong करते है । ©Vs Nagerkoti #good_night parent,s का हद से ज्यादा सनेह भी कभी आपके लिए किस प्रकार अचानक अभिशाप मैं परवर्तित हो जाता है ।
#good_night parent,s का हद से ज्यादा सनेह भी कभी आपके लिए किस प्रकार अचानक अभिशाप मैं परवर्तित हो जाता है ।
read moreARBAJ Khan
White शैतान की दासतान वे कहते है। जब आप आश की एक छोटी - सी उमीद निराशा में बदल जाती है। तब काली दुनिया से कोई हमारे लिए आएसान करने के लिए तैयार रहता है। फिर वों कहते है। ना हर आएसान की कोई न कोई कीमीत होती है। ©ARBAJ Khan काली दुनिया के शैतान के खोफ
काली दुनिया के शैतान के खोफ
read moresumeet raj
मान्यतानुसार मां महागौरी मां पार्वती का दिव्य रूप मानी जाती हैं. कहते हैं मां महागौरी सफेद वस्त्र धारण करती हैं और उनके आभूषण भी सफेद होते हैं जिस चलते उन्हें श्वेतांबरधरा भी कहा जाता है. मां की चार भुजाएं हैं. मां का एक हाथ अभय मुद्रा में रहता है, दूसरे हाथ में त्रिशूल है, एक हाथ में डमरू और एक हाथ वर मुद्रा में रहता है. मां महागौरी का वाहन वृषभ है और इसलिए मां को वृषारूढ़ा भी कहा जाता है. मां शांत मुद्रा में रहती हैं और मां का स्वरूप सौम्य नजर आता है. ©sumeet raj #navratriday8 #मान्यतानुसार मां महागौरी मां पार्वती का दिव्य रूप मानी जाती हैं. कहते हैं मां महागौरी सफेद वस्त्र धारण करती हैं और उनके आभूषण
#navratriday8 #मान्यतानुसार मां महागौरी मां पार्वती का दिव्य रूप मानी जाती हैं. कहते हैं मां महागौरी सफेद वस्त्र धारण करती हैं और उनके आभूषण
read moreDR. LAVKESH GANDHI
खुशियों के पल जिंदगी में कभी-कभी खुशियों के पल आते ही रहते हैं ज़ब नाज करे दुनियाँ वह पल आ ही जाते हैं | ©DR. LAVKESH GANDHI #खुशियों के पल # #जिंदगी के हसीन पल #
खुशियों के पल # जिंदगी के हसीन पल #
read more