Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बघता बघता वर्ष सरले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बघता बघता वर्ष सरले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बघता बघता वर्ष सरले.

Stories related to बघता बघता वर्ष सरले

Sanjeev0834

हे भगवान, इसे अच्छाई और आशीर्वाद का वर्ष बनाएं #New beingsanjeev0834🦅 nawab_saab💗🤞 #Happiness

read more
White 2024
⏳️
2025
एक साल के बीच जो खत्म होने वाला है, और एक नया साल जो आने वाला है.. हे भगवान, हमें इस श्लोक का एहसास दिलाओ, और उसके बाद एक साल आता है जिसमें लोगों के साथ अन्याय होता है, इसलिए भगवान, स्वास्थ्य, कल्याण की बारिश, खुशियाँ, और अच्छे कर्म। हे भगवान, अच्छाई, क्षतिपूर्ति, प्रार्थनाओं का उत्तर देने और इच्छाओं को पूरा करने वाला वर्ष।

©Sanjeev0834 
हे भगवान, इसे अच्छाई और आशीर्वाद का वर्ष बनाएं #New #beingsanjeev0834🦅 #nawab_saab💗🤞 #Happiness

s गोल्डी

2 वर्ष बाद उसने कहाः क्यों मेरे लिए खुद को बरबाद कर रहे हो, ये जानते हुए की मेरी शादी हो गई, आप भी कोई अच्छी लड़की देख कर शादी क्यों नही कर

read more
2 वर्ष बाद

उसने कहाः क्यों मेरे लिए खुद को बरबाद कर रहे हो, ये जानते हुए की मेरी शादी हो गई, आप भी कोई अच्छी लड़की देख कर शादी क्यों नही कर लेते।

मैनें कहा- मुझ से कौन शादी करेगी। 

उसने कहा- क्यों क्या कमी हैं तुम में "

 मैनें कहा- ये तो तुम बताओगी क्या कमी  थी मुझ में l 🩶 💔

©s गोल्डी 2 वर्ष बाद

उसने कहाः क्यों मेरे लिए खुद को बरबाद कर रहे हो, ये जानते हुए की मेरी शादी हो गई, आप भी कोई अच्छी लड़की देख कर शादी क्यों नही कर

बेजुबान शायर shivkumar

#navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #कविता95 #नवरात्रि भक्ति सागर भक्ति भजन भक्ति संगीत भक्ति गीत भक्ति गाना Sethi Ji Ks

read more
===========================
       ब्रह्मचारिणी की चरणों में करें बंदगी 
===========================

त्याग सती स्वरूप यज्ञ वेदी में,
        हिमेश घर जन्मीं ब्रह्मचारिणी रूप।
करने शिव को प्रसन्न तपस्या, 
       की हैं दृढ़-कठोर हजारों वर्ष अनूप।।

ब्रह्मचारिणी तप की चारिणी,
        दाएं हाथ माला बाएं में है कमंडल।
श्वेत वस्त्र,ज्ञान,ध्यान,वैराग्य से,
        तपस्विनी की ओजस्वी प्रभामंडल।।

ब्रह्म को तप से धारण कर लेवें,
       वही पावन आत्मा तो है ब्रह्मचारिणी।
सुफल समर्पित पुरुषार्थ दिलाते,
      आयु,आरोग्य,अभय,सौभाग्य भरणी।।

तो नवरात्रि द्वितीय दिवस आओ,
    ब्रह्मचारिणी की आशीष हेतु करें युक्ति।
माॅंं तपस्या की मर्मज्ञ इस जगत में,
    दिलाएगी मोह-माया तनाव से मुक्ति।।

नवरात्रि नित्य नव तप के साधन,
      तपोबल से हष्ट-पुष्ट होते हैं तन-मन।
ब्रह्मचारिणी की आराधना भक्तों,
     ईश्वर को समर्पित पावनतम जीवन।।

तो आज अपनाऍं हम भी सादगी,
     संवारने ए कोहिनूरी हीरा जिंदगानी।
छल-कपट-प्रपंच से मुक्त होकर,
      ब्रह्मचारिणी की चरणों में करें बंदगी।।

==========================

©बेजुबान शायर shivkumar #navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #कविता95  #नवरात्रि  भक्ति सागर भक्ति भजन भक्ति संगीत भक्ति गीत भक्ति गाना  Sethi Ji  Ks

#Kūsh_Mēhrã

#birthdayboy दिन पहले 21 वर्ष का था मैं...आज 22 का हो गया Vishu.... Vishal Singh

read more
न जाने कितने दिन गए और कितनी रातें गई...
तुफां भी बहुत गए और कितनी बरसातें गई...

मगर मिट्टी में खेलता खेलता न जाने मैं कब जवां हो गया...!
कुछ दिनों पहले 21 वर्ष का था मैं..  आज 22 का हो गया...!

©#Kūsh_Mēhrã #birthdayboy 
 दिन पहले 21 वर्ष का था मैं...आज 22 का हो गया  Vishu....  Vishal Singh

Ravendra

महिला की नृशंस हत्या की घटना का सफल अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार... आलाकत्ल बरामद ।* पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्रीमती वृन

read more

Love medicine ( Shravan Sharma )

हमारे बाबा श्री। उम्र 95 वर्ष।। ईश्वर आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु करें।।

read more

Ravendra

थाना रामगांव पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से सबंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदया वृन्दा शुक्ला जनपद बहराइच द्वारा पूर्व से वांछ

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

विधा   कुण्डलिया :- तेरे मेरे प्रेम के , गुजरे कितने वर्ष । जितने तेरे साथ थे , उनमें ही था हर्ष ।। उनमें ही था हर्ष , पलट कर जब भी देखा ।

read more
White विधा   कुण्डलिया :-

तेरे मेरे प्रेम के , गुजरे कितने वर्ष ।
जितने तेरे साथ थे , उनमें ही था हर्ष ।।
उनमें ही था हर्ष , पलट कर जब भी देखा ।
आज नहीं है हाथ , हमारे अब वह रेखा ।।
बन बैठे थे गैर , संग ले दूजे फेरे ।
आये हैं सब याद , दिलाने दिल को तेरे ।।

करता किसका मैं यहाँ , सुनो प्रेम स्वीकार।
सब ही तो दिखला रहे , झूठा हमसे प्यार ।।
झूठा हमसे प्यार , करे यह सारे अपने ।
और कहें नित आप , हमारे आये सपने ।।
दे दो कुछ उपहार , जान मैं तुमपे मरता ।
क्या बतलाऊँ आज , प्यार मैं कितना करता ।।

यारा कटती है नहीं , तुम बिन मेरी रात ।
अब करो मुलाकात तो , बन जाए फिर बात ।।
बन जाए फिर बात , रात रानी सी महके ।
दिल के वह जज्बात , चाँदनी पाकर लहके ।।
यह मृगनयनी रूप , बने हर रात सहारा ।
एक झलक जो आज , दिखा दे मुझको यारा ।।

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR विधा   कुण्डलिया :-

तेरे मेरे प्रेम के , गुजरे कितने वर्ष ।
जितने तेरे साथ थे , उनमें ही था हर्ष ।।
उनमें ही था हर्ष , पलट कर जब भी देखा ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile