Find the Latest Status about रहा किनारे बैठ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रहा किनारे बैठ.
neelu
White कहानी कौन कह रहा है इससे ज्यादा ज़रूरी है ..कि क्यों कह रहा है ©neelu #Sad_Status #कहानी कौन #कह रहा है इससे #ज्यादा #ज़रूरी है ..कि #क्यों कह रहा है
Parasram Arora
White हम एक दूसरे से प्रेम करें पर हमें ध्यान रखना पढ़ेगा कि ये प्रेम बंधन न बने प्रेम करें लेकिन सागर के दो किनारोंकी तरह याने प्रेमी इस छोर पर और प्रेमिका दूसरे छोर पर ©Parasram Arora i दो किनारे
i दो किनारे
read moreBhanu Priya
जब नाम उन पन्नों पर तुम्हारा आया , मुस्कुराऊं -चिल्लाऊं , झुमू या गाउं , फिर किनारे बैठ गई हज़ार बार पंक्ति को पढ़ती रहीं , कभी अश्रु , कभी मुस्कान मैं तुमको याद करती रही , मैं तुमको याद करती रही । ©Bhanu Priya जब नाम उन पन्नों पर तुम्हारा आया , मुस्कुराऊं -चिल्लाऊं , झुमू या गाउं , फिर किनारे बैठ गई हज़ार बार पंक्ति को पढ़ती रहीं , कभी अश्रु , कभी
जब नाम उन पन्नों पर तुम्हारा आया , मुस्कुराऊं -चिल्लाऊं , झुमू या गाउं , फिर किनारे बैठ गई हज़ार बार पंक्ति को पढ़ती रहीं , कभी अश्रु , कभी
read moreBhupendra Deep
White क्या चल रहा जीवन में बस ये ना पूछ काटों भरे रस्तों पर चलता जा रहा हूं हसीन थे वो लम्हे जो गुजर गए अरसो पहले चन्द यादों के सहारे संभलता आ रहा हूँ ये दिल टूटने का गम अब तू मुझसे ना पूछ परिवार के लिए कोई अपना ढूंढता जा रहा हूं मै अपना हुआ और पराया भी कई दफ़ा पहले बस अब हमसफ़र की तलाश में घुमता आ रहा हूँ सोचे थे जो सारे सपने एक चेहरे के साथ मैंने अब उस चेहरे की याद को ठुकराता जा रहा हूँ तोड़ा मेरा दिल और वो सारे सपने जिसने उस दर्द को छुपाते मुस्कुराता आ रहा हूँ अब दोबारा दिल्लगी की कोई जरूरत नहीं मुझको मैं सबको अपनी दास्तां सुनाता जा रहा हूं मेरी साथी मेरी मंजिल मैंने सब पाकर देखा हकीकत मे कुछ वादे मैं अकेले गुनगुनाते आ रहा हूं... ©Bhupendra Deep #sad_dp जा रहा हूँ
#sad_dp जा रहा हूँ
read moreNehu Dee.kalam
White धज्जियाँ उड़ती देखी हैं मैंने,,,, अपनी हर उस ख्वाहिश की,, जिसे दिल ने चाहा , अक्सर ही वह दूर जाता चला गया,,, यूं ही नहीं सीखा, तसल्ली रखना हमने,, खुदको बहुत टूटते देखा है......। ©Nehu Dee.kalam #Shiva महादेव सहारा आपका सदा रहा।
#Shiva महादेव सहारा आपका सदा रहा।
read mores गोल्डी
समंदर भी मतलबी निकला, जान लेकर लहरों से कहता है लाश को किनारे लगा दो। ©s गोल्डी समंदर भी मतलबी निकला, जान लेकर लहरों से कहता है लाश को किनारे लगा दो।
समंदर भी मतलबी निकला, जान लेकर लहरों से कहता है लाश को किनारे लगा दो।
read moreShashi Bhushan Mishra
अब वो दिन वो पल न रहा, बचपन वाला कल न रहा, फूल और तितली हैं लेकिन, मन में वो हलचल न रहा, अंदर कुछ बाहर कुछ और, दिल भी अब निर्मल न रहा, मुश्क़िल था आसान कभी, आसाँ आज सरल न रहा, आँख में भी सैलाब थे तब, दरिया में भी जल न रहा, कश्ती भले थी कागज की, बहता मगर चपल न रहा, छुपा छुपाई खेलने वाला, बच्चों का वो दल न रहा, सबके पास समस्या गुंजन, पास किसी के हल न रहा, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ॰प्र॰ ©Shashi Bhushan Mishra #पास किसी के हल न रहा#
#पास किसी के हल न रहा#
read morePagal shayer
White कमाल का सफर रहा... न मंजिल मिली न हमसफर रहा... ©Pagal shayer न हमसफर रहा....
न हमसफर रहा....
read more