Find the Latest Status about हिंदुस्तान है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिंदुस्तान है.
नवनीत ठाकुर
हिमालय की ऊँचाई से, गंगा की पावन धार, थार के रेगिस्तान में, रेत का अद्भुत संसार। केदारनाथ-बद्रीनाथ की भूमि का आशीर्वाद, अमरनाथ के मेले में उमड़ी श्रद्धा की याद। काशी की दीयों वाली दिवाली, प्रेम की सौगात, अमृतसर के लंगर में, भक्ति की होती बात। ब्रज की होली में रंगों का मस्ती भरा शोर, दुर्गा पूजा की रौनक से सजा कोलकाता का हर छोर। पुष्कर का मेला और कुंभ का स्नान, बैसाखी, लोहड़ी, पोंगल, बसा सबका सम्मान। हर पर्व में झलके संस्कृति का एक ताज, इस विविधता पर हर दिल को है नाज़। तमिल में मिठास, संस्कारों का मान, बंगाली की पूजा, भक्ति का वरदान। मराठी की जय-जयकार, बाप्पा का सजीला रूप, पंजाबी लोहड़ी की धुन, संग खुशियों की धूप। भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी, सबका सुंदर संगम, बिहू की थाप पे थिरके असमिया मन का रंगम। गरबा, घूमर, लावणी से सजी ये धरती महान, इस विविधता में एकता, यही है हिंदुस्तान। त्योहार, मेला, भाषा-नृत्य, सब है भारत की शान, संस्कृति के हर रंग में बसता ये हिंदुस्तान। ©नवनीत ठाकुर #हर दिल में बसता हिंदुस्तान है
#हर दिल में बसता हिंदुस्तान है
read moreDR. LAVKESH GANDHI
India quotes हिंदुस्तान कल भी दोगले हिन्दुस्तानियों के कारण हीं हिंदुस्तान गुलाम था और आज भी दोगले हिन्दुस्तानियों के कारण हीं हिंदुस्तान विश्व गुरु नहीं बन पा रहा है | वरना किसी की औकात नहीं कि वह हिंदुस्तान की ओर नजर भी उठा कर देख सके | ©DR. LAVKESH GANDHI # हिंदुस्तान# # विश्व गुरु भारत#
# हिंदुस्तान# # विश्व गुरु भारत#
read moreRiyanka Alok Madeshiya
White चलना है विश्राम नहीं है.... ------------------------------ चलना है विश्राम नहीं है। व्यर्थ में करना आराम नहीं है। अमूल्य समय गंवाने से, बनता कोई काम नहीं है। समय जो एक बार चला जाएगा। वापस वह लौट कर नहीं आएगा। चाहे तुम जितना जोर लगा लो, समय का चक्र तो ना घूम पाएगा। जीवन को ना समझो सुमन-पथ। यह तो है ;बिन पहियों का रथ। खींच कर तुमको ले जाना है, और पार करना है यह अग्निपथ। संकल्प और स्वाभिमान जीवन पथ पर संगी होंगे। तभी तो पूर्ण जीवन के हर एक सपने होंगे। अनवरत हो आगे ही आगे जब तुम बढ़ते जाओगे, तो कांटे भी इस पथ के फूलों से कोमल होंगे। स्वरचित और मौलिक रियंका आलोक मदेशिया ©Riyanka Alok Madeshiya #चलना है विश्राम नहीं है
#चलना है विश्राम नहीं है
read moreF M POETRY
White छिप भी जाता है नज़र आता है.. चाँद है हुश्न पे इतराता है.. यूसुफ आर खान... ©F M POETRY #चाँद है हुश्न पे इतराता है....
#चाँद है हुश्न पे इतराता है....
read moreSethi Ji
White हम सब एक ही ख़ुदा की संतान हैं हमको लड़ाने वाले राजनीति के शैतान हैं पैदा हुए भारत देश की पावन मिट्टी पर भारतीय होना हमारी सबसे बड़ी पहचान हैं देश में औरत का होना चाहिए सबसे उच्चतम सम्मान हैं ममता का सुख पाने के लिए ईश्वर भी करता बलिदान हैं क्यों लड़ाते हैं हम एक दूसरे से किसी के कहने पर आज कल पैसों के लिए बिक जाता इंसान का ईमान हैं मिलती हैं रोटी हमको , सारा दिन आग में जलने के बाद हम सब भूख से तड़पते हुए आम इंसान हैं करते हैं रोज़ ऐश भाई को भाई के लिए भड़कने वाले यहाँ रोज़ लड़ाई होती किसका धर्म सबसे महान है क्या कोई डॉक्टर पूछता रोगी की जाति या मजहब बस आज इंसान का मन ही अपनों के लिए बेईमान हैं ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 हिंदुस्तान की शान 🩷🩷 🩷🩷 हिंदुस्तान की आन 🩷🩷 #sad_shayari #Sethiji #26Sept #Trending
🩷🩷 हिंदुस्तान की शान 🩷🩷 🩷🩷 हिंदुस्तान की आन 🩷🩷 #sad_shayari #Sethiji #26Sept #Trending
read moreRameshkumar Mehra Mehra
White आनंद बहां नही................ जहां धन मिलता है..! आनंद बहां है...!! जहां मन मिलते है...!!! और परमानंद बहां है....!!!! जहां तन मिलते है... ©Rameshkumar Mehra Mehra # आनंद बहां नही,जहां धन मिलते है,आनंद बहां है,जहां मन मिलते है,और परमानन्द बहां है,जहां तन मिलते है....
# आनंद बहां नही,जहां धन मिलते है,आनंद बहां है,जहां मन मिलते है,और परमानन्द बहां है,जहां तन मिलते है....
read moreVic@tory
White जुदा होकर भी उसका इंतज़ार है तो है उस ज़ालिम से आज भी प्यार है तो है ख़बर है मुझे उसकी नज़र अंदाज़ी की मगर उसे देखने को दिल बेकरार है तो है वो करते रहे गैरो सा सलूक हम से मगर वो मेरे अपनो में शुमार है तो है नफरत की दीवार, चाहे खड़ी कर दें तो नफरत मगर फिर भी उस पे जां निसार है तो हे बेशक़ मोहब्बत आज भी उसी से है धड़कनें आज भी उसकी तलबगार है तो है… ©Vic@tory #शुमार है तो है
#शुमार है तो है
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
White विषय हिन्दी :- विधा दोहा हिन्दी हिन्दस्तान की , सुन लो होती शान । इसके देश विदेश में , है लाखो विद्वान ।।१ हिन्दी से नित मिल रहा , भारत को सम्मान । हिन्दी ही पहचान है , करो सदा गुणगान ।।२ हिन्दी-हिन्दी रट रहे , हिन्दी में कुछ खास । हिन्दी पढ़ ले आप तो , हो जाए विश्वास ।।३ प्रथम बोल नवजात के , माँ से हो शुरुआत । हिन्दी के यह बोल है , होता सबको ज्ञात ।।४ हिन्दी भाषा में भरा , सुनो ज्ञान भण्डार । वर्ण-वर्ण पढ़कर कभी , तुम भी करो विचार ।।५ ************************** मुक्तक :- हमें तो बोलना भी माँ सिखाती है सुनों हिन्दी । सभी स्वर के अलग लक्षण बताती है सुनों हिन्दी । रहूँ मैं दूर क्यूँ इससे सभी हैं काम रुक जाते - हमारी तो सभी खुशियां दिलाती है सुनों हिन्दी ।।१ नहीं भाषा गलत कोई मगर पहचान है हिन्दी । हमारी सभ्यता का नित करे व्याख्यान है हिन्दी । इसी में तो समाहित आज हिंदुस्तान है सारा - तभी तो हिन्द की देखो बनी अभिमान है हिन्दी ।।२ १४/०९/२०२३ महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR विषय हिन्दी विधा दोहा हिन्दी हिन्दस्तान की , सुन लो होती शान । इसके देश विदेश में , है लाखो विद्वान ।।१ हिन्दी से नित मिल रह
विषय हिन्दी विधा दोहा हिन्दी हिन्दस्तान की , सुन लो होती शान । इसके देश विदेश में , है लाखो विद्वान ।।१ हिन्दी से नित मिल रह
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
हिंदी नंबर प्लेट पर , कट जाते चालान । ऐसे हिंदुस्तान में , हिंदी का गुणगान ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR हिंदी नंबर प्लेट पर , कट जाते चालान । ऐसे हिंदुस्तान में , हिंदी का गुणगान ।। महेन्द्र सिंह प्रखर
हिंदी नंबर प्लेट पर , कट जाते चालान । ऐसे हिंदुस्तान में , हिंदी का गुणगान ।। महेन्द्र सिंह प्रखर
read moreSethi Ji
White ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ ♥️ भारत की एकता , भारत की अखंडता ♥️ ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ हम सब हिंदुस्तानी , फ़िर यह कैसी लड़ाई हैं हम सब भाई होते हुए , यह कैसी जुदाई हैं मोहब्बत करते हैं एक दूसरे से दिल ही दिल में फ़िर आज साथ रहने में कैसी मनाई हैं आज कल बादलों में छाई प्यार की रुस्वाई हैं ऐसा लगता चाँद में तेरी परछाई हैं ऐ मेरे ख़ुदा तूने क्या सोच कर यह दुनिया बनाई हैं इंसान ने खुद को जाति और मज़हब में बाँट कर हमेशा अपने मुँह की खाई हैं हम सब लाल हैं भारत देश की पावन मट्टी के फ़िर आपस में यह कैसी बेवफाई हैं ज़रा सोचो कितना मज़ा आएगा एक साथ रहने में जैसे श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी से कोई रीत रचाई हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 💞💞 हिंदुस्तान की आन 💞💞 💞💞 हिंदुस्तान की शान 💞💞 #Sad_Status #Sethiji #9Sept #Trending #India
💞💞 हिंदुस्तान की आन 💞💞 💞💞 हिंदुस्तान की शान 💞💞 #Sad_Status #Sethiji #9Sept #Trending #India
read more