Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'नदी के द्वीप कविता अज्ञेय' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'नदी के द्वीप कविता अज्ञेय' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'नदी के द्वीप कविता अज्ञेय'.

    LatestPopularVideo

bina singh

#devdas कविता ,कविता , प्रेम कविता कविता कोश

read more
मोहब्बत में रुसवाई नहीं होती 
अगर जो हो जाये मोहब्बत बेवफाई नहीं होती
अकेले हो तुम पर तन्हाई नहीं होती 
मोहब्बत में बीमार जैसी कोई बीमारी नहीं होती
मोहब्बत में मर्ज़ की कहि कोई सुनवाई नहीं होती... by bina singh

©bina singh #devdas   कविता ,कविता , प्रेम कविता कविता कोश

m.k

Akriti Tiwari

वृक्ष के ऊपर कविता। प्रेरणादायी कविता हिंदी

read more
White क्या होता है एक वृक्ष का दर्द 


जब से जन्म हूं एक पैर पर खड़ा हूं ,
सहकार सारे आंधी तूफान और धूप 
इंसानों के काम आता हूं। 


अपने इच्छा से या मानव की इच्छा से उगाया जाता हूं, 
जरूरत पड़ती जब मेरी मानो को काटकर 
मेरी शाखों को कभी यज्ञ में तो 
कभी शमशानों में जलाया जाता हूं।
इंसानों के हर जरूरत में काम आता हूं 


बचपन से लेकर बुढ़ापा तक मेरे साथ समय बीतता है, 
फिर भी मेरी जरूरत  समझ नहीं पता है।
बेजुबान हूं देखकर इंसानों की खुशी को
अपना दर्द छुपा लेता हूं।
इंसानों के हर जरूरत में काम आता है 


मिले समय तुम मुझ पर भी ध्यान देना, 
कमी होगी मेरी तो प्रकृति पर संकट गहराएगी।
बारिश नहीं होगी तो फैसले बर्बाद हो जाएगी 
तो तुम भूखे मर जाओगे, उससे भी नहीं तो 
तुम्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ जाएगी 
करोगे मेरी देखभाल तो, 
प्रकृति में संकट नहीं आएगी l
अंत में इंसानों के हर जरूरत में काम आऊंगा l

©Akriti Tiwari वृक्ष के ऊपर कविता।  प्रेरणादायी कविता हिंदी

PRAMILA LALIT SHUKLA

ReasonICried कबीर के पद हिन्दी कबीर Hindi poem poetry kavita कविता हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं

read more

NC

Sad_shayri कविता हिंदी कविता कविता हिंदी कविता

read more

raje

🍁एक चांद के दीदार का,था वादा साथ में👩‍❤️‍👨 कविताएं बारिश पर कविता कविता प्यार पर कविता हिंदी कविता

read more

Vikram Kumar Anujaya

#moon_day कविता कोश हिंदी कविता कविता प्रेम कविता हिंदी कविता

read more
White किसी से दो पल का आत्मीय संवाद,
हृदय के बोझ को कितना कम कर देता है।"
मैं सोचता हूँ, 
नदियाँ समंदर की ओर क्यों भागती है,
हवाएँ क्यों बेचैन और गतिमान है,
ये धरती, ग्रह, नक्षत्र,
सबके-सब घूमते क्यों हैं?
चंद्रमा अनंत काल से यात्रा पर क्यों है,
और ये समंदर उद्वेलित और दग्ध क्यों रहता है?
क्या ये भी हमारी तरह आत्मीय संवाद
के लिए किसी की तलाश में है?

©Vikram Kumar Anujaya #moon_day  कविता कोश हिंदी कविता कविता प्रेम कविता हिंदी कविता

Pallavi

तुम ‘नदी’ नही , ‘घर’ सा बनकर आना poetry, love , ghar, nadi #Thinking #घर #नदी प्रेम कविता हिंदी कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता कविता

read more
Black 
                  ‘घर’ सा बनकर आना...


हर कोई यहां नदी सा है
जहां कोई हमेशा के लिए ठहर नही सकता ...
मगर जो हमेशा स्थिर रह सके
तुम मेरे लिए एक घर जैसे  बन जाना!

आज साथ हैं पर कल का पता नही
ये बहती हुई किसी नदी के समान ही हैं...
मगर तुम आना तो कुछ इस तरह 
कोई ‘घर’ सा बन कर आना....
मैं सुकून की तलाश में कहीं जाना चाहूं
और तुम ‘घर’ की तरह  मुझे याद आना!

©Pallavi Mamgain तुम ‘नदी’ नही , ‘घर’ सा बनकर आना

poetry, love , ghar, nadi 

#Thinking #घर #नदी  प्रेम कविता हिंदी कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता कविता

K L MAHOBIA

कविता :- उठो द्रोपदी अस्त्र उठाओ। ( के एल महोबिया ✍️) प्रेरणादायी कविता हिंदी

read more
उठो द्रोपदी ,अस्त्र उठाओ

उठो द्रोपदी ,अस्त्र उठाओ ..................... ..।
चुप मत बैठो आज  द्रोपदी , तुम दुष्टों पे वार करो। 
काली चंडी दुर्गा बनकर तुम, कायर का संहार करो।
बहुत हुआ सदियों से रोना,  धैर्य नहीं अपना खोना।
चीर हरण होता है निसदिन ,माधव आज नहीं होना।
रोना धोना छोड़ो जग में ,रिपु दलन का विचार करो।
रोना  धोना  छोड़ो देवी,  अधर्मियों पर  प्रहार  करो।
उठो द्रोपदी अस्त्र उठाओ ........................।

इस कलयुग में कृष्ण नहीं है, जो चीरहरण पर आए।
दुष्टों से  पीड़ित मां बेटी ,   सब और  कहां पर जाए।
कितने दुशासन दुर्योधन है,प्रतिपल पगपग में मिलते।
लूटे अस्मत को पग पग में ,नारी   को   नोचे  दलते।
देख रही वहशी दुनिया को , है  उनसे तकरार  करो।
उठो द्रोपदी ,अस्त्र उठाओ .......................।

अंधायुगों के काले रक्षक , बांधा नियमों में जकड़ा।
घर मान मर्यादा लज्जा से, लक्ष्मी कह  बांधे पकड़ा 
देख रहे नारी को अस्मत ,  मर्दित बहुतेरे  जग  में।
छोड़ो शर्म हया  मत  गाओ , वनिता मादक नग में।
भीष्म द्रोण मानवता रिपु ,भेद असिअस्त्र पार करो।
उठो द्रोपदी ,अस्त्र उठाओ .......................।

पढ़ी लिखी नारी होकर भी, पग को बांध रोके मौन। 
अभीष्ट अधिकृत शील दर्पण , मान देना चाहे कौन।
घर अंदर रिपु छुपे हुए हैं ,विष और नहीं अब पीना।
आंखों से आंसू रोको तुम, कर संघर्ष  जग में जीना।
आंचल में पय आंखों में जल, छोड़ो सीमा पार करो।
विवश लाचारी से उठो तो,जागो तनिक विचार करो।
उठो द्रोपदी ,अस्त्र उठाओ .......................,,।

देखो तुम द्रोपदी द्वापर में , खींच  केश  दुश्शासन ने।
सजा दिलाने भारी प्रतिज्ञा ,बांधे छाती लहूछालन से।
मान मर्यादा की क्या व्यथा, आज़ कहां लवलीन हुई।
कामुक सुंदरी बनकर डोले, जगत मर्यादा  हीन  हुई।
जीवन की आजादी क्या है, समझों जीवन रार करो।
ललना लज्जा की सीमा से, अवसाद न हजार करो।
उठो द्रोपदी ,अस्त्र उठाओ .......................,,।

जीवन में कुछ निर्णय भी , पीड़ा  पहुंचाते  मन  को।
नहीं डोलना कामिनी बनके, ढांके रखना है  तन को।
अपने प्रहरी रक्षक खुद ही, मत बन अभिसारी नारी।
वदन ढांक अपने वसनों से, पार  हुई  जग हद सारी।
लक्ष्मण रेखा में रहने को ,आत्म मथित विचार करो।
जो डाले अस्मत में डांका , मार खड्ग उपचार करो।
उठो द्रोपदी ,अस्त्र उठाओ ........................,,।
     सर्वाधिकार सुरक्षित 
   के एल महोबिया ✍️ 🙏

©K L MAHOBIA #कविता :- उठो द्रोपदी अस्त्र उठाओ।  ( के एल महोबिया ✍️) प्रेरणादायी कविता हिंदी

Rajkumar Sharma

सरयू नदी के तट पर #भक्ति

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile