Find the Latest Status about मुझको बहुत उन्होंने माना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुझको बहुत उन्होंने माना.
Parasram Arora
White माना कि हमारी संताने हमसे ही आई है फिर भी वै हमारी नहीं है माना कि वे हमारे साथ है फिर भी वे हमारी नहीं हम उन्हें प्रेम दें सकते है . लेकिन अपने विचार और. अपना सुकुन उन्हें नहीं दे सकते ©Parasram Arora माना कि
माना कि
read moreAnuradha T Gautam 6280
Shishpal Chauhan
White जीवन बड़ा अनमोल है, माना कि धरती गोल है। परिवार में आपका अहम रोल है, अमूल्य मानव के बोल है। जिंदगी से यूं हारा नहीं करते, रास्ता यूं भटक जाया नहीं करते। रास्ता बड़ा कठिन है यूं तूफानों से डरा नहीं करते, रात के बाद दिन है यूं अंधेरों से डरा नहीं करते। जो हारकर बैठ जाए वे मानव कहलाया नहीं करते, दुर्गम रास्ता देखकर सहम जाए वे इंसान कहलाया नहीं करते। ©Shishpal Chauhan #यूं हार माना नहीं करते
#यूं हार माना नहीं करते
read moreGurudeen Verma
White शीर्षक- मुझको इंतजार है उसका ----------------------------------------------------------------- मुझको इंतजार है उसका, उस दोस्त का जो रूठा है मुझसे, इसलिए कि मैं उसको चाहता हूँ , और वह जरूर आयेगा एक दिन। अभी यह मौसम अच्छा नहीं है, अभी हवा में बहार नहीं है, राह देख रही है फिजा भी, कि कब ये फूल मुस्करायेंगे ? मुझको इंतजार है उसका, उस रोशनी का, जो अभी गुल है, उस शमां का, जो कभी रोशन थी, मेरे करीब, मेरी महफ़िल में। ना अब वह गुंजन है नगमों की, ना अब सुनाई देती है वह कलरव, पक्षियों की मेरे चमन में, बेरंगी है अब ये दरख़्त। पतझड़ चारों तरफ है, क्योंकि मैं अकेला हूँ , मैं कुछ नहीं कर सकता, मुझको इंतजार है उसका। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी. आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #मुझको इंतजार है
#मुझको इंतजार है
read moresampankaj 64
White जिसके पास नही किनारा कोई, मुझको वही साहिल कह लो... कहने में आखिर जाता ही क्या है...? मन करे तो मुझको जाहिल भी कह लो... ©sampankaj 64 तुम मुझको जाहिल कहलो... #Nojoto
तुम मुझको जाहिल कहलो...
read morekuldeep singh (akku Bhai)
White हसो मत मेरे भाई सुना है अब हसने से खून नही दुश्मन बढ़ते है ©kuldeep singh (akku Bhai) #GoodMorning # hashna माना h
#GoodMorning # hashna माना h
read moreseema patidar
जब उन्होंने पूछा ........ कैसे हो हमने कह दिया बस ठीक है इस छोटे से प्रश्न और जवाब के बीच बहुत सी बाते अनकही रह गई हम नहीं बता पाए की कैसे , भीड़ में भी खुद को अकेला महसूस करते है, शोर के बीच एकांत ढूंढते है सब होते हुए भी कुछ अभाव सा लगता है केसे संघर्षों के बीच हम रास्ता बना रहे है जानते हुए भी सबकुछ छुपा रहे है कितना कम महसूस कर रहे है और कितना ज्यादा चाहते है छोटे छोटे जख्मों से हम अब भी घबराते है कुछ भी ठीक नहीं लगने पर भी जब उन्होंने पूछा कैसे हो हमने हजारों गम सीने में दबाकर हजारों जख्म दिल से लगाकर होठों पर हल्की सी मुस्कान के साथ कह दिया बस ठीक है.......। ©seema patidar जब उन्होंने पूछा........
जब उन्होंने पूछा........
read more