Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुझको बहुत उन्होंने माना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुझको बहुत उन्होंने माना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुझको बहुत उन्होंने माना.

Stories related to मुझको बहुत उन्होंने माना

Parasram Arora

माना कि

read more
White माना कि हमारी 
संताने हमसे ही  
आई है 
फिर भी वै 
हमारी नहीं है

माना कि वे 
हमारे 
साथ है फिर भी 
वे हमारी नहीं
 
हम उन्हें प्रेम 
दें सकते  है 
. लेकिन अपने विचार 
और. अपना सुकुन 
उन्हें नहीं दे सकते

©Parasram Arora माना कि

Dr. Bhagwan Sahay Meena

तू जब जब मुझको पुकारें...

read more

Anuradha T Gautam 6280

जिन्हें #हासिल ना हुये उन्होंने #बद्दुआ बहुत दी खैर जिन्हें #मुफ्त में मिले #बख्शा उन्होंने भी नहीं..🖊️ #

read more

Shivam Sahu singer

नवरात्रि बहुत बहुत शुभकामनाएं

read more

Shishpal Chauhan

#यूं हार माना नहीं करते

read more
White जीवन बड़ा अनमोल है,
माना कि धरती गोल है।
परिवार में आपका अहम रोल है,
अमूल्य मानव के बोल है।
जिंदगी से यूं हारा नहीं करते,
रास्ता यूं भटक जाया नहीं करते।
रास्ता बड़ा कठिन है 
यूं तूफानों से डरा नहीं करते,
रात के बाद दिन है
यूं अंधेरों से डरा नहीं करते।
जो हारकर बैठ जाए
वे मानव कहलाया नहीं करते,
दुर्गम रास्ता देखकर सहम जाए
वे इंसान कहलाया नहीं करते।

©Shishpal Chauhan #यूं हार माना नहीं करते

Gurudeen Verma

#मुझको इंतजार है

read more
White शीर्षक- मुझको इंतजार है उसका
-----------------------------------------------------------------
मुझको इंतजार है उसका,
उस दोस्त का जो रूठा है मुझसे,
इसलिए कि मैं उसको चाहता हूँ , 
और वह जरूर आयेगा एक दिन।

अभी यह मौसम अच्छा नहीं है,
अभी हवा में बहार नहीं है,
राह देख रही है फिजा भी,
कि कब ये फूल मुस्करायेंगे ?

मुझको इंतजार है उसका,
उस रोशनी का, जो अभी गुल है, 
उस शमां का, जो कभी रोशन थी,
मेरे करीब, मेरी महफ़िल में।

ना अब वह गुंजन है नगमों की,
ना अब सुनाई देती है वह कलरव,
पक्षियों की मेरे चमन में,
बेरंगी है अब ये दरख़्त।

पतझड़ चारों तरफ है,
क्योंकि मैं अकेला हूँ ,
मैं कुछ नहीं कर सकता,
मुझको इंतजार है उसका।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी. आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #मुझको इंतजार है

sampankaj 64

तुम मुझको जाहिल कहलो...

read more
White जिसके पास नही किनारा कोई, 
मुझको वही साहिल कह लो...

कहने में आखिर जाता ही क्या है...? 
मन करे तो मुझको जाहिल भी कह लो...

©sampankaj 64 तुम मुझको जाहिल कहलो...
#Nojoto

kuldeep singh (akku Bhai)

#GoodMorning # hashna माना h

read more

seema patidar

जब उन्होंने पूछा........

read more
जब उन्होंने  पूछा ........  
कैसे हो हमने कह दिया बस ठीक है
इस छोटे से प्रश्न और जवाब के बीच 
बहुत सी बाते अनकही रह गई 
हम नहीं बता पाए की कैसे ,
भीड़ में भी खुद को अकेला महसूस करते है,
शोर के बीच एकांत ढूंढते है 
सब होते हुए भी कुछ अभाव सा लगता है
केसे संघर्षों के बीच हम रास्ता बना रहे है
जानते हुए भी सबकुछ छुपा रहे है
कितना कम महसूस कर रहे है और कितना ज्यादा चाहते है
छोटे छोटे जख्मों से हम अब भी घबराते है 
कुछ भी ठीक नहीं लगने पर भी 
जब उन्होंने  पूछा कैसे हो 
हमने हजारों गम सीने में दबाकर 
हजारों जख्म दिल से लगाकर
होठों पर हल्की सी मुस्कान के साथ कह दिया 
बस ठीक है.......।

©seema patidar जब उन्होंने पूछा........

Laxmi

बहुत बहुत बधाई हो तीज की

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile