Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आएंगे कब Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आएंगे कब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आएंगे कब.

Sarfaraj idrishi

#risingsun हम भी खामोश होकर तुम्हारा सबर आजमाएंगे, देखते हैं अब तुम्हें हम कब याद आएंगे ! udass Afzal khan Taibur Rahman Khan -TRK Raj-Sim

read more
हम भी खामोश होकर तुम्हारा सबर आजमाएंगे,
 देखते हैं अब तुम्हें हम कब याद आएंगे !

©Sarfaraj idrishi #risingsun हम भी खामोश होकर तुम्हारा सबर आजमाएंगे, देखते हैं अब तुम्हें हम कब याद आएंगे ! udass Afzal khan  Taibur Rahman Khan -TRK  Raj-Sim

Rakesh frnds4ever

#कहना_सुनना आखिर कब तक #सहना सहना आखिर कब तक,,,,,, #क्रूरताओं और #अत्याचारों के बीच में चीखती मेरी #खामोशियाँ आखिर कब तक, प्रताड़नाओं

read more

Shashi Bhushan Mishra

#ख़्वाहिश कब लेती मंजूरी#

read more
ख़्वाहिश कब लेती मंज़ूरी,
रहती मन की बात अधूरी,

भाग्य साथ देता तो होती,
मनोकामनाएं  सब   पूरी,

दीदावर मिल जाए सच्चा,
नर्गिस कभी न हो  बेनूरी,

लोग  मुकर जाते वादे से,
रहती होगी कुछ मज़बूरी,

मनचाहा मिल जाए कैसे,
क़िस्मत के हाथों में छूरी,

हरपा हुआ नहीं फल देता,
छल प्रपंच से  रखना दूरी,

जीवन सफ़ल बना देता है,
'गुंजन' श्रद्धा  और  सबूरी,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #ख़्वाहिश कब लेती मंजूरी#

Parasram Arora

कब आएगी वो घड़ी

read more
White इस दुनिया का हर
 देश और प्रत्येक  
आदमी आश्वत है कि 
जल्द आयेगी वो
घडी 
ज़ब दूनिया मे एक 
क्रन्तिकारी परिवर्तन 
होता हुआ दिखेगा 


 इस घड़ी की 
प्रतीक्षा हर युग मे 
की गई  लेकिन कुछ 
भी बदलता हुआ 
हमें दिखा नही है 
आज तक

©Parasram Arora कब आएगी वो घड़ी

Ravendra

काव्य रस बिखरने आएंगे अनामिका

read more

Urvashi Kapoor

#ना जाने कब.....

read more

cldeewana

#sad_shayari फिर वह कब आएंगे आंगन में

read more

F M POETRY

#कब मिलेगी मुझे मेरी मंज़िल

read more

Prakash writer05

सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद ना आएंगे...l छोड़ो मेहंदी खड़ग संभालो खुद ही अपना चीर बचा लो द्यूत बिछाए बैठे शकुनि, मस्तक सब बिक जा

read more
White सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, 
अब गोविंद ना आएंगे...l

छोड़ो मेहंदी खड़ग संभालो
खुद ही अपना चीर बचा लो
द्यूत बिछाए बैठे शकुनि,
मस्तक सब बिक जाएंगे

सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो, 
अब गोविंद ना आएंगे...|

कब तक आस लगाओगी तुम, 
बिक़े हुए अखबारों से,

कैसी रक्षा मांग रही हो दुशासन दरबारों से
स्वयं जो लज्जा हीन पड़े हैं

वे क्या लाज बचाएंगे
सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो अब गोविंद ना आएंग...l

कल तक केवल अंधा राजा, अब गूंगा-बहरा भी है
होंठ सिल दिए हैं जनता के, कानों पर पहरा भी है

तुम ही कहो ये अश्रु तुम्हारे,
किसको क्या समझाएँगे
सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो, अब गोविंद ना आएंगे...l

©Prakash writer05 सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, 
अब गोविंद ना आएंगे...l

छोड़ो मेहंदी खड़ग संभालो
खुद ही अपना चीर बचा लो
द्यूत बिछाए बैठे शकुनि,
मस्तक सब बिक जा

Shashi Bhushan Mishra

#कब तलक मेला चलेगा#

read more
कब तलक मेला चलेगा, 
फिर अकेलापन खलेगा,

दिवस का अवसान होगा, 
सूर्य   अस्ताचल   ढ़लेगा,

ख़त्म होंगे  बाग से फल, 
वृक्ष भी कबतक फलेगा,

बढ़ेगा उत्ताप जिस दिन, 
बर्फ  पर्वत  पर  गलेगा,

मोह में जिसके पड़े तुम, 
वही आकर फिर छलेगा,

फूँक कर तुम छाछ पीना, 
तप्त हो यदि  मुँह जलेगा,

लाख करलो कोशिशें तुम, 
लिखा विधि का ना टलेगा,

चूकना  अवसर न 'गुंजन',
हाथ फिर कबतक मलेगा,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      समस्तीपुर बिहार

©Shashi Bhushan Mishra #कब तलक मेला चलेगा#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile