Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिन्दगी गजल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिन्दगी गजल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिन्दगी गजल.

Anushka Tripathi

White   हिम्मत नहीं दिखाई तो
 हुनर धरा रह जाएगा
प्रतिभा का ना विस्तार किया तो
यूं शून्य पड़ा रह जाएगा
ये अद्भुत सी  रंगीन धरा 
 यहां मौके बहुत से आते हैं
पर खुद को ही तुम न समझ सके
तो फिर अस्तित्व  कहां रह जाएगा 
प्रतिभा का न विस्तार किया तो
यूं शून्य पड़ा रह जाएगा
 बेशक हो एक भ्रमण पे तुम
बाहर की दुनिया देखी है
कभी अंतर्मन के द्वंद्वों में
क्या खुद को खोज भी पाएगा
प्रतिभा का न विस्तार किया तो
यूं शून्य पड़ा रह जाएगा !!!!

©Anushka Tripathi #दुनिया #जिन्दगी #लाइफ

नवनीत ठाकुर

ज़िंदगी की राहों में जब सर्द हवाएँ तंग करती हैं,
कई सितारे हों पास, फिर भी चाँद को अकेले ही चमकना पड़ता है।
हर दर्द को छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है,
कभी किसी के लिए, कभी खुद के लिए रोना पड़ता है।
अंधेरों में खो जाने का डर हर कदम साथ होता है,
फिर भी अपनी रौशनी से, खुद को ही ढूँढ़ना पड़ता है।
ये वो सफ़र है जहाँ खुद से ही लड़ना पड़ता है,
हर एक खुशी के पीछे, एक ग़म को भी सहना पड़ता है।

©नवनीत ठाकुर #जिन्दगी

रघुराम

#good_night गजल

read more
White जाने कितना कष्ट उठा हम जिए।
रहलत को  थोङी दूर बैठा हम जिए।।
टूटी बार बार उम्मीद की लङी।
हर बार सॉत्वना का देदे गॉठा हम जिए।।
बार बार नासाज किया जिन्दगी ने मुझे।
हर बिघ्न को दिल से उठा हम जिए।।
ऐसे ही कयी दौर बीतते रहे जिन्दगी के।
वक्ती तुफॉ समझ मीठा हम जिए।।
क्या हुआ कि क्या करे समझ ना आया कुछा
ईश्वर को हर दिन प्रार्थना पठा हम जिए।।

©रघुराम #good_night गजल

Dharmendra Verma

Satish Deshmukh

गजल

read more
White वाटले होते मला की वाटिका आहे
जिंदगी सारी इथे शोकांतिका आहे

शेतमालाची फुकट बोली तुम्ही लावा
कास्तकाराला कुठे उपजीविका आहे

वाटते वाचून घ्यावे मी तुला आता
केवढी सुंदर तुझी अनुक्रमणिका आहे

भिमरायाचा उजळ माथा बघितल्यावर
वाटतो हा सूर्यही आता फिका आहे

बारशाचे एवढे कौतुक नको ना रे
जन्म माझा तेरवीची पत्रिका आहे

©Satish Deshmukh गजल

Manish Thakur

kavi Dinesh kumar Bharti

Madhusudan Shrivastava

#गजल मुस्कुरा के रूप

read more
White राहों में जो मिलें उन्हें अपना बना के चल 
दुश्मन भी हों तो उनको गले से लगा के चल

कुर्सी पे आज वो हैं तो उनको सलाम है
अपना भी दिन आएगा ये उनको बता के चल

सांसें उखड़ रहीं हैं औ बैरी हुआ जहां 
दुश्मन हुई है आज ये आब ओ हवा के चल

पत्ते दरख़्त से गिरे तो आएंगे नए
लौटेगा दिन सभी का रख ये हौसला के चल

सुनने सुनाने की है ये महफ़िल अता करो 
गीत ओ ग़ज़ल या नज़्म रूबाई सुना के चल

जो दोस्त थे वो दुश्मनी की राह चल पड़े 
दौर ए जहां यहां का है दुश्मन हुआ के चल

रस्ते सभी खुलेंगे जो तुम मुस्कुराओगो 
दुश्मन भी साथ देंगे तेरा मुस्कुरा के चल

©Madhusudan Shrivastava #गजल 
मुस्कुरा के रूप

Santosh

जिन्दगी

read more

Nilam Agarwalla

#गजल

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile