Find the Latest Status about बरसात के दिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बरसात के दिन.
Surkh ( سرخ )
White तुमने बरसात को बरसते हुए देखा होगा, कई लोगों को अपनों के लिए तड़पते हुए देखा होगा। वो झूठे नहीं होते सुर्ख, तुमने भी कभी अपनी ही भरी हुई पलकों से अश्कों को गिरते देखा होगा!! ©Surkh ( سرخ ) #rainy_season #शायरी #बरसात #अश्क #Life
#rainy_season #शायरी #बरसात #अश्क Life
read moreShiv Narayan Saxena
बीते दिन बरसात के, फूले कास निहार। बड़ी रात के नाम से, दिवस हुए लाचार।। धीरे-धीरे झॉंक कर, कोहरा कर अनुमान। बीते दिन बरसात के, धुंध नयी मेहमान।। सेवानिवृत्त करैं सभी, विगत ज्यों वर्षा-बात। आज चुनौती हैं नयी, उनको क्या यह ज्ञात।। बीता मौसम मेंह का, प्रकृति न अब उमसाय। आया मौसम शौकिया, सब का मन हर्षाय।। मिलन अश्रु नहिं नयन मॉं, बीत गयी बरसात। अली कली और तितलियॉं, करें मिलन की बात।। ©Shiv Narayan Saxena #बारिशें बीते दिन बरसात के..... hindi poetry on life
#बारिशें बीते दिन बरसात के..... hindi poetry on life
read moreGhanshyam Ratre
नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्वारूप शांति और सुख देने वाली मां स्कंदमाता की पुजा अर्चना किया जाता है। मां स्कंदमाता को बारम्बार प्रणाम और प्रार्थना करते हैं कि आपके जीवन में हमेशा शांति और सुख बनाये रखें। ©Ghanshyam Ratre #navratri नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता
#navratri नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता
read moreGhumnam Gautam
चलो आँखों में भर लो पर मुझे सपना नहीं करना किसी भी और को मेरे सिवा अपना नहीं करना चाही है तुम से इतनी वफ़ा बस इतनी वफ़ा मेरी साँसों को आख़िर तक तेरी ही ख़ुश्बू महकाए नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए... कि जब तक साँस बाक़ी है मिलन की आस बाक़ी है समंदर सामने है पर ये सच है प्यास बाक़ी है हो जाएं चाहे दोनों जुदा, हम-दोनों जुदा यही मेरी दुआ होगी मुझे तू भूल हरसाए मगर ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए... शिक़ायत है मुझे तुमसे तुम्हीं से इश्क-ओ-उल्फ़त है मेरी हर साँस को दिलवर तुम्हारी ही ज़रूरत है बहते इन अश्क़ों की ये है सदा हाँ, ये है सदा भले पत्थर मिलें मुझको,मगर तू फूल ही पाए नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए.... मूल गीत― समीर ©Ghumnam Gautam #प्रतिगीत #ghumnamgautam #जान #याद #बरसात
#प्रतिगीत #ghumnamgautam #जान #याद #बरसात
read moreGhanshyam Ratre
नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा शक्ति के स्वारूप मां कूष्मांडा देवी दुखों को हरण करने वाली से यही प्रार्थना करते हैं की आपके जीवन के दुखों को हर कर सुख समृद्धि आरोग्य प्रदान करें। ऊं कुष्मांडैय नमः ©Ghanshyam Ratre नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी
read morevijaykatara@
"आज नवरात्रि का तीसरा दिन है आज का दिन कुंवारी लड़कियों के लिए खास माना जाता है कयुंकी आज के दिन ही माता जी ने कुवारी लडकिया के हाथों से प्रसाद ग्रहण किया था ऐसा माना जाता है। " ©katara vijay khemabhai #navratri के तीसरे दिन
#navratri के तीसरे दिन
read moreशायर विजय सर जी
सावन और मोहब्बत बरसात की अंधेरो में, एक उजाला दिल को छू गया । सड़क भीगा - भीगा, मुझसे कुछ शायरी कह गया।। आज चाँद तो नहीं आया, पर एक प्रकाश ने, मुझे एक संदेश दे गया, मौसम रंगीन, स्वप्न कि दुनिया हो जैसे। मन चंचल, मेरी मोहब्बत, बाहों में सिमटी हो जैसे।। दूर होकर भी , पास होने कि एहसास, मेरी खामोश होठों को, एक प्यारी सी मुस्कान दे गया।। लेखक ; विजय सर जी ©Vijay Kumar बरसात और मोहब्बत लव स्टेटस शायरी लव स्टोरी
बरसात और मोहब्बत लव स्टेटस शायरी लव स्टोरी
read more