Find the Latest Status about मोहब्बत के घर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मोहब्बत के घर.
Tara Chandra
मात्र ईंट पत्थर आदि पदार्थ ही घर की बुनियाद नहीं होते, ... ... माता–पिता, दादा–दादी आदि के अनगिनत सपने, मेहनत तथा प्यार भी बुनियाद का हिस्सा होते हैं।। ©Tara Chandra #Home #घर
Himanshu Prajapati
White नींद आती कहां है मोहब्बत के बाद, नींद जाती कहां है मोहब्बत के बाद, कोई हमें भी बताएं मोहब्बत करती क्या है नींद के साथ..! ©Himanshu Prajapati #sad_quotes नींद आती कहां है मोहब्बत के बाद, नींद जाती कहां है मोहब्बत के बाद, कोई हमें भी बताएं मोहब्बत करती क्या है नींद के साथ..! #36gy
#sad_quotes नींद आती कहां है मोहब्बत के बाद, नींद जाती कहां है मोहब्बत के बाद, कोई हमें भी बताएं मोहब्बत करती क्या है नींद के साथ..! 36gy
read moreParasram Arora
White पहले थोड़ी कमाई से भी वृहद परिवार का भरन्न पोषणआराम हो जाता था लेकिन आज लूट खसोट वाली कमाई करने के बावजूद घर परिवार मुश्किल से चल पाता है ©Parasram Arora घर परिवार
घर परिवार
read morem kalvadiya
White कड़वा हे मगर सच है कूछ ओरते जिन्हे बहू घर कि लक्ष्मी कहा जाता हे उनकी हालत काम वाली बाई से ग ई गुजरी होती है कम से कम काम वाली बाई को उसकी सेलरी तो मिलती है ओर तो ओर तिज त्योहारो पर पर खूशी से भेंट भी मिलती है लेकिन घर की लक्ष्मी घर के झाडू से भी नकारा समझी जाती हे कम से कम उसकी भी ईज्जत होती है ©m kalvadiya #घर किलक्ष्मी
#घर किलक्ष्मी
read moreShiv Narayan Saxena
White घर - घर में होने लगे, नारी का सम्मान। जग अपना लगने लगे, सभी सुखों की खान।। नवरातों के बाद जो, मान करै ना कोय। अपने हाथ विनाश को, निकट बुलावै सोय।। 'शौक' शौक में देखिये, सुमिरन ना छुट जाय। हरि साथै जो खेलिये, जन्म-मरण छुट जाय।। कण-कण उनका वास है, सब सांसों में वोहि। छण-छण उनका नाम ले, मनगति थिर तब होहि।। घर - घर में होने लगे , जगराते हरि बोल। हृदपट भी खुलनें लगें , जै मां जै मां बोल।। ©Shiv Narayan Saxena #good_night घर-घर में होने लगे.....
#good_night घर-घर में होने लगे.....
read moreबदनाम
White रात की गहराइयों में अक्सर हम मिले, दोस्ती के नाम पर ख़्वाबों में गुम हुए। किसी रिश्ते का नाम कभी न लिया, बस चुपचाप उस खेल में डूबते रहे। मुद्दतों तक ये सिलसिला यूँ ही चलता रहा, लबों पे हंसी, दिलों में एक अफ़साना रहा। मोहब्बत का ज़िक्र हमने कभी किया नहीं, दोस्ती की आड़ में खेल चलता रहा कहीं। अब जब तन्हाईयों में ख़यालों का जिक्र है, दोस्ती के उस लिबास में मोहब्बत की फिक्र है। ©बदनाम दोस्ती के उस लिबास में मोहब्बत की फिक्र है।
दोस्ती के उस लिबास में मोहब्बत की फिक्र है।
read moreVandana Rana
White माता-पिता को अपने घर के दरवाज़े अपनी बेटियों के लिए हमेशा खुले रखने चाहिए ताकि गलत शादी में पड़ने के बाद वह अपने घर आने में झिझके नहीं। ©Vandana Rana माता-पिता को अपने घर के दरवाज़े अपनी बेटियों के लिए हमेशा खुले रखने चाहिए ताकि गलत शादी में पड़ने के बाद वह अपने घर आने में झिझके नहीं।
माता-पिता को अपने घर के दरवाज़े अपनी बेटियों के लिए हमेशा खुले रखने चाहिए ताकि गलत शादी में पड़ने के बाद वह अपने घर आने में झिझके नहीं।
read more