Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हमेशा पेट खराब रहना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हमेशा पेट खराब रहना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हमेशा पेट खराब रहना.

Stories related to हमेशा पेट खराब रहना

RAVI PRAKASH

#love_shayari हमेशा अकेले

read more
White हमेशा अकेले खड़े रहने का साहस कीजिए दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं

©RAVI PRAKASH #love_shayari हमेशा अकेले

RAVI PRAKASH

#Couple उदास रहना अब तो मेरी

read more
White उदास रहना अब तो मेरी आदत बन गई हैं,

चेहरे की मुस्कुराहट पता नहीं कहां अब खो गई हैं,

डर लगता है अब मुस्कुराने से भी क्योंकि,

ज़िंदगी जितना हंसाती हैं, फिर बाद में दोगुना रुलाती हैं

©RAVI PRAKASH #Couple उदास रहना अब तो मेरी

Lili Dey

खुश रहना सिखो

read more
White तन्हा हूं मगर खुश हूं क्योंकि खुश रहना ही जिंदगी है, 
तुम खुद खुश नहीं रह सकते हो 
तो तुम्हारी जिंदगी कैसे खुश रह सकती है, 
जिंदगी को खुशियों से भरना ही हमारा काम है,
यह काम छोड़कर हम कैसे और कुछ कर सकते हैं, 
तुम जिंदगी को खुश नहीं रख सकते हो तो 
जिंदगी को कैसे कह सकते हो की जिंदगी तुम्हें खुशी दे,
इतना खुश रखो जिंदगी को की 
जिंदगी खुद कहे की हां मुझे भी अब खुश ही रहना है...

©Lili Dey खुश रहना सिखो

बाबा ब्राऊनबियर्ड

एक खराब दौर !!

read more
हम दोनों ki ज़िन्दगी आजकल 👎

©बाबा ब्राऊनबियर्ड एक खराब दौर !!

MasterChefkshma

पेट की हर समस्या के लिये रामवाण है ये एक नुस्का

read more

Dr. Bhagwan Sahay Meena

#समय खराब

read more
White जब समय खराब चलता है ...
तो जिंदगी हर मोड़ पर सताती है...

©Dr. Bhagwan Sahay Meena #समय खराब

Saurabh Raj Sauri

कितबी का पेट 💛

read more
पाणी बणिथै ल्वे जिकुड़ी कू,सिरवणी थै भिजोंणी च 
तेरी निर्दयी माया गैल्या, अब मेरी आंख्यूँ थै रुवोंणी च
चिट्ठी लेखि धरि रैगी,कितबी का पेट "राज"
आख़रु थै लेखदी कलम,अब कुम्र जन पितौणी च


ब्यखुनी सुबेर ख्याल त्यारा ,रात्यु कू सुपन्या त्यारा हीं देखदू
हर बोल गीत कविता शायरी का ,त्यारा बारा मा हीं लेखदू
लूँण मर्चा घुशणु रांदूँ ,याद कैरी त्वे सदनी 
मौल नी छि घौ कतै भी, स्या रुन्दी पीड़ा बतौणी च 
पाणी बनिथै ल्वे जिकुड़ी कू,सिरवणी थै भिजोंणी च 


यखुली बैठयूं रांदु अजकलु , अब कै दगड़ी रायेंदूँ नी 
भूख तीस भी मोरी गे, अब कुछ भी मि चयेंदूँ नी 
कुछ बि अब भूलेंदूँ नि, त्यारा बारा मा सौंजड्या 
तेरी निर्भगी खुद स्या गैल्या, मि हर घड़ी सतौणी च 
पाणी बनिथै ल्वे जिकुड़ी कू,सिरवणी थै भिजोंणी च

©Saurabh Raj Sauri कितबी का पेट 💛

Rahul Ranjan

#Sad_Status अकेले रहना अच्छा लगता है

read more
White हां अकेले रहना पसंद है मुझे,
पर लोग इस मेरी ego
समझ लेते हैं,
अब क्या कहूं इन्हें मैं 
अकेले तो कोई रहना नहीं चाहता,
पर जमाने की रुख़ ही ऐसा है कि
अकेले रहना खुद-ब-खुद आ जाता है,
कहने को तो यहां हर कोई साथ हैं 
लेकिन जिंदगी के हर मोड़ पर हमें चलना अकेले ही है,
ये बात भी इस दुनिया ने ही सिखाई है कि,
आप सबके जरूरत पर खड़े रहते हो,
मगर आपको जरूरत पड़ने पर सब मुंह फेर लेते हैं,
इसलिए मैं अपनी जरूरत खुद बनना चाहता हूं 
लोगों का क्या है,
वो तो छोड़ जाते हैं बीच रास्तों पर अकेले.
क्योंकि, उन्हें सिर्फ हक जताना आता है,
रिश्ता निभाना नहीं.
और फिर जब हर बार खुद को अपने साथ अकेले ही पाना है, हर रास्ते पर खुद को मुझे अकेले ही चलना है,
तो क्यों ना अकेले ही रहा जाए.
वैसे भी सबके करीब जाकर देख लिया है,
मुझे, मुझसा सुकून कहीं नहीं मिला.
हां, इन समझदारों की दुनियां में जहां रिश्ते सिर्फ 
मतलब से निभाये जातें हैं,
वहां मैं अकेले ही ठीक हूं बेमतलब से.
जिन्हें कोई वास्ता ही नहीं उनके साथ क्यूं रहूं मैं,
कम से कम झूठे सहारे से तो अच्छा है 
मैं खुद के साथ अपने तरीके से जियूं.
अब ऐसा नहीं है कि मुझे किसी से मिलना-जुलना,
बातें करना, दोस्ती-यारी रखना पसंद नहीं है,
पसंद सब है मुझे.
मगर उन जैसे formality करके नहीं जुड़ना चाहता मैं किसी से,
यही वजह है कि ओरों से ज्यादा 
खुद के साथ वक्त बिताता हूं.
कुछ बातें खुद से कहना, खुद की सुनना,
थोड़ा खुद को समझाना, 
थोड़ा खुद समझा लेना अच्छा लगता है 
मुझको.
फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है मेरे बारे में,
बस अपनी आवाज़ को सुन सकूं 
इसलिए दुनिया के शोर से दूर रहता हूं.
क्योंकि नहीं चाहता उस भीड़ का हिस्सा बनना,
जिस भीड़ में मैं ही खो जाऊं,
फिर चाहे कोई मुझे समझे या ना समझे,
इस बात की भी कोई उम्मीद नहीं रखता किसी से.
क्योंकि अब सारी बातें खुद से ही होती है,
और यही फायदा है अकेले रहने का
की मेरे जैसे इंसान दिखावे का नहीं 
हक़ीक़त की जिंदगी जीता है.
क्योंकि हमें खुद से बेहतर कोई नहीं समझ सकता.

©Rahul Ranjan #Sad_Status अकेले रहना अच्छा लगता है

Bate Gyan ki

भूखे पेट भी सोना पड़ता हैं।

read more

Urmeela Raikwar (parihar)

दिमाग खराब

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile