Find the Latest Status about sher on maa from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, sher on maa.
Shahid Malik
Jonee Saini
मां है मेरी वंदना, मां है मेरी पूजा मां के बिन नहीं कोई दूजा । मां है मेरा संसार मां जैसा नहीं कोई प्यार मां खोने का दर्द तो बहुत है मगर आज भी जिन्दा है उसके संस्कार । मां है मेरी वंदना, मां है मेरी पूजा मां के बिन नहीं कोई दूजा । ©Jonee Saini #maa #Maa❤
TanuuJ6198
White Maa appne Sabi bacchon ka vah sukun hai. iska muskurata hua chehra dekhkar sari thakai dur Ho jaati Hai. Meri Kalam Se @TM@ ©TanuuJ6198 #sunset_time Maa Meri pyari Maa
#sunset_time Maa Meri pyari Maa
read moreBindi
न राम है न रावण है ये कलयुग की रामायण है युगों युगों से सुन रहे थे जो गाथा वो बनके रह गई मनोरंजन का साधन है यँहा हर मोड़ पर खड़ा इक दानव है न कोई रावण जैसा सच्चा ब्राह्मण है न शबरी के वो झूठे बेर है न बचा इब दिलों मे प्रेम है न कोई वचन निभाने वाला है पिता के कहने पर न कोई वनवास जाने वाला है न लक्ष्मण जैसा भाई है मन मे बस नफरत की खाई है न मर्यादा पुरुषोत्तम राम है जो समझे माता पिता के चरणों मे ही चारो धाम है न सीता सी कोई सती है वैचारिक मतभेदों पर वो अब अड़ी है न हनुमंत जैसा कोई सखा है जो सुख दुःख की घड़ी मे संग खड़ा है रामायण के अन्य पात्र भी बदल रहे हैं अपना स्वरूप कलयुग का इंसान भूलता जा रहा है अपना मूल रूप न राम है न रावण है ये कलयुग की रामायण है ©Bindi #maa #🩷❤️🪷 hindi poetry on life #ramayan
Zahid Akhtar
जाने कौन कौन सी शिकायतों का शिकार हो गए जितना दिल को साफ रखा उतना बदनाम हो गए ©Zahid Akhtar #sher #shayri
Zahid Akhtar
White रिश्ते और रास्ते खत्म हो जाते हैं, जब पांव नहीं दिल 💕 थक जाते हैं ©Zahid Akhtar #sad_quotes #sher #shayeri
ABhishek Parashar
White ख़बर झूठी थी और अख़बार जाली थे कहानी के सभी किरदार जाली थे सर-ए-बाज़ार नफ़रत बिक रही थी और मोहब्बत से भरे बाज़ार जाली थे मैं कैसे दुश्मनों का सामना करता दिए जो दोस्त ने हथियार जाली थे यक़ीं होता नहीं इस बात पर लेकिन यक़ीं कर दोस्त मेरे यार जाली थे मैं अब जो कहता हूँ सच कहता हूँ यारो मिरे पहले के सब अशआर जाली थे सभी मर कर समझ जाएँगे इक दिन ये मोहब्बत दोस्ती घर-बार जाली थे ©ABhishek Parashar #ghazal #sher shayari on life