Find the Latest Status about कभी ना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कभी ना.
theABHAYSINGH_BIPIN
White बार-बार कोशिशें की मैंने, हर बार चोट मैं खाता हूँ। फिर भी हिम्मत है इतनी, जीत की कसम मैं खाता हूँ। लक्ष्य नए नहीं, ये संकल्प है, मेहनत से मैं ना घबराता हूँ। हुंकार भरूंगा फिर से मैं, संकल्प का फल मैं पाता हूँ। वचन ही मेरा शस्त्र बना, हर कदम पर धार लगाता हूँ। हिम्मत मेरी कभी ना टूटे, महादेव का ध्यान लगाता हूँ। पक्की करती जीत मेरी, जब ईश्वर का गुण गाता हूँ। लक्ष्य से परे नहीं अस्तित्व मेरा, संघर्षों का मैं आदि हूँ। थकूंगा नहीं बिना जीत के, विजयी विश्व का वासी हूँ। ©theABHAYSINGH_BIPIN #बार-बार कोशिशें की मैंने, हर बार चोट मैं खाता हूँ। फिर भी हिम्मत है इतनी, जीत की कसम मैं खाता हूँ। लक्ष्य नए नहीं, ये संकल्प है, मेहनत से
#बार-बार कोशिशें की मैंने, हर बार चोट मैं खाता हूँ। फिर भी हिम्मत है इतनी, जीत की कसम मैं खाता हूँ। लक्ष्य नए नहीं, ये संकल्प है, मेहनत से
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White कभी कभी तलब में इज़ाफ़ा भी कर देती हैं महरूमियाँ एहसास प्यास का बढ़ जाता है सहरा देख कर ©हिमांशु Kulshreshtha कभी कभी...
कभी कभी...
read moreIG @kavi_neetesh
दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बना दे, बेटियों की रहे ना लाचारी।। कुंवारी कन्या की करते जब पूजा, बेटियों की तब इज्जत बचाओ। नारी शक्ति है जब दुर्गा-काली, मां- बेटी की आबरू बचाओ।। मैया ताकत और हिम्मत तूं भर दे, मर्दों से ना कमजोर रहे नारी। नारियां अब नहीं किसी से कम है, पुरुषों पे अब ये पड़ रही है भारी।। मैया तुझको निभाना पड़ेगा, नारियों को बचाना पड़ेगा। सरकार से ऐसा कानून बनवा दे, बलात्कारियों को मृत्युदंड दिलवा दे।। अब ना अबला रहे कोई भी नारी, नहीं हो नारियों पे अत्याचारी। अंबे हम सब में हिम्मत तूं भर दे, पूरी करदे मुरादे हमारी। दे दे शक्ति हमें मां तू चंडी, तेरे दर पे हैं हम सब पधारी। ©IG @kavi_neetesh दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बन
दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बन
read moreRakesh frnds4ever
White बदहाली में जो गुजरी सारी उम्र,, गुमनामी में जो गुजारी सारी साल.... मैं भले ही उतार डालूं बेशक अपनी खाल,, मालूम है मुझको तुम कभी ना पूछोगे मेरा हाल..... विडंबना है कि,, दिखावे को तो मैं कोई हिस्सा हूं, पर क्या? कहीं ना कोई, किसी भी चीज का मैं किस्सा हूं !!! जागे हुए कि तो मुमकिन ही नहीं, कभी सोते हुए भी ना आया है,ना आएगा ,,,,, तुमको कभी भी मेरा ख्याल,,,.... जनता हूं ;:!:;,,... तुम्हारे दिल की, मन की , भीतर की हर बात, हर राज, हरेक सोच विचार,,, पर तुम क्या जानो कि,,, पागल है, बुद्धू है , मूर्ख है बावला है जो कि मैने,,, कभी किया ना कोई सवाल!!!! बदहाली की जो तुमने मेरी सारी उम्र,, घूटन में जो चल रही मेरी सभी साल देखना कभी मुझमें उमड़ेगा कोई भूकंप और अंतर्मन की विवशता और जर्जता की लावा और ज्वाला से धधकेगा, कोई भूचाल लेकिन बाहर नहीं अंदर!!!! ©Rakesh frnds4ever #बदहालीमेंजोगुजरीसारीउम्र,, #गुमनामी में जो गुजारी सारी साल.... मैं भले ही उतार डालूं बेशक अपनी #खाल , मालूम है मुझको तुम कभी ना पूछोगे #मे
#बदहालीमेंजोगुजरीसारीउम्र,, #गुमनामी में जो गुजारी सारी साल.... मैं भले ही उतार डालूं बेशक अपनी #खाल , मालूम है मुझको तुम कभी ना पूछोगे मे
read more