Find the Latest Status about खो खो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खो खो.
नवनीत ठाकुर
वक्त की आगोश में खोए लम्हों की सदा दिन का उजाला काली रात में जब घुल सा जाता है, काले बालों पर सफेदी का रंग यूं धीरे-धीरे छाता है। दरख़्तों को देखता हूँ, जो कभी थे हरियाली की मिसाल, अब बिन पत्तों के खड़े हैं, वक्त का ये भी एक हाल। ग्रीष्म में जो राहगीरों को ठंडक पहुंचाते थे हर बार, आज वो सूखे ढेरों में बदल गए, जैसे वक्त ने की है मार। तब सोचता हूँ, तेरी खूबसूरती का क्या होगा अंजाम, इस वक्त के साये में, रहेगा क्या तेरा कोई नाम? वक्त की धार हर हुस्न को मिटा के जाती है, नई खुशबू के संग पुरानी यादों को दबा जाती है। वक्त की दराँती से कौन बच सका है यहाँ, किसे है खबर इस सफर की आखिरी मंजिल है कहां? पर एक उम्मीद है, जो तेरी बनाए रखेगी पहचान, जो तेरा नाम यूं ही रोशन करेगी, वो है तेरी संतान। ©नवनीत ठाकुर #वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
#वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
read moreShashi Bhushan Mishra
चिंताओं का बोझ अकारण सर पे ढोते, हल्के हो जाते गर अपने मन को धोते, त्याग कपट आडंबर और शंकाएं मन से, सरल सहज हो जाते और चैन से सोते, हुई जहां तक़रार बात ना दिल पर लेते, कष्टों से बच जाते अगर न आपा खोते, सागर से मोती निकाल पाना था सम्भव, गहराई में जाकर अगर लगाते गोते, सागर तट पर है लहरों का शोर-शराबा, मिलता उन्हें सुकून हृदय में करुणा बोते, लहराती फ़सलें मस्ती से झूमे 'गुंजन', करे किसानी और खेत में हल भी जोते, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #अगर न आपा खोते#
#अगर न आपा खोते#
read moreARBAJ Khan
White शैतान की दासतान वे कहते है। जब आप आश की एक छोटी - सी उमीद निराशा में बदल जाती है। तब काली दुनिया से कोई हमारे लिए आएसान करने के लिए तैयार रहता है। फिर वों कहते है। ना हर आएसान की कोई न कोई कीमीत होती है। ©ARBAJ Khan काली दुनिया के शैतान के खोफ
काली दुनिया के शैतान के खोफ
read moreMahesh Chekhaliya
इतना बेहतर न खोजो कि... बेहतरीन भी खो दो.!! ©Mahesh Chekhaliya #Aasmaan इतना बेहतर न खोजो कि... बेहतरीन भी खो दो.!!
#Aasmaan इतना बेहतर न खोजो कि... बेहतरीन भी खो दो.!!
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी सत्य की कीमत सब करे जीवन बगिया खिल जायेगी आवरण असत्य का जो धारे है भय डर को ओडे रहते है प्रपंचो को रचकर,सुध अपनी खोते है झूठ के बादल जब छटेगे परास्त खुद को पायेगे उद्घाटित सत्य होगा चमक जीवन की बढ़ाते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #sad_quotes प्रपंचो को रचकर,सुध अपनी खोते है #nojotohindi
#sad_quotes प्रपंचो को रचकर,सुध अपनी खोते है #nojotohindi
read moreMiMi Flix
"खोया खजाना | हिंदी एडवेंचर स्टोरी, थ्रिलर कहानी" - शिवा और सोनिया एक पुराने महल में खोए खजाने की खोज करते हैं, रहस्यमयी जालों को पार करते
read moreबदनाम
White तुझसे मोहब्बत ने सिखाया है ये, कि कैसे सुकून को भी दर्द कर लें, तेरे बिना जीना तो जैसे, दिल की धड़कन को चुप कर लें। तेरी यादों में खो जाने की आदत, खुद को अजनबी से मिलने जैसा है, हर ग़म की गहराई में डूब कर, खुद को और भी खोने जैसा है। ©बदनाम खोने जैसा है।
खोने जैसा है।
read moreJEETENDRA Sharma
White कहते हैं खोया हुआ वक्त वापस नहीं आता,पर वक्त के साथ साथ खोया हुआ रिश्ता भी वापस नहीं आता ©JEETENDRA Sharma खोया हुआ वक्त
खोया हुआ वक्त
read more