Find the Latest Status about सावन झूलों ने मुझको बुलाया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सावन झूलों ने मुझको बुलाया.
हिमांशु Kulshreshtha
होठों पर मुस्कुराहट मद्धम सी आँखों में हल्की सी नमी देखते ही लगता है दीवाने ने मोहब्बत की है ©हिमांशु Kulshreshtha दीवाने ने...
दीवाने ने...
read moreRavi Gupta
White ग़ैरज़रूरी सामान को अब हटाया जाए ज़रा मुताबिक़ से घर को सजाया जाए पराई दौलत सी बची रह गई ये ज़िंदगी कौन सा धन बचा जो अब लुटाया जाए आधी सदी से राह तकता रहा जिसकी उन हसरतों को कलेजे से लगाया जाए लम्हा लम्हा घुट घुटके बेजान से पड़े थे गुज़ारिश है उन ज़ख्मों को रुलाया जाए कुछ वक़्त की होती है ये रानाइयां सारी मंज़र तमाम आँखों से अब हटाया जाए उजालों की तस्करी हुई, हर सू अंधेरा है विरान लंबी राह पर चराग़ जलाया जाए वक़्त ए रुख़्सत बस यह ख़्वाहिश हमारी दोस्त के संग दुश्मन को भी बुलाया जाए जिस नसीब में लिखा न हो उनसे मिलना उस नसीब को हथेलियों से मिटाया जाए ©Ravi Gupta #sad_quotes दोस्तों के साथ दुश्मनों को भी बुलाया जाएं
#sad_quotes दोस्तों के साथ दुश्मनों को भी बुलाया जाएं
read moreGurudeen Verma
White शीर्षक- मुझको इंतजार है उसका ----------------------------------------------------------------- मुझको इंतजार है उसका, उस दोस्त का जो रूठा है मुझसे, इसलिए कि मैं उसको चाहता हूँ , और वह जरूर आयेगा एक दिन। अभी यह मौसम अच्छा नहीं है, अभी हवा में बहार नहीं है, राह देख रही है फिजा भी, कि कब ये फूल मुस्करायेंगे ? मुझको इंतजार है उसका, उस रोशनी का, जो अभी गुल है, उस शमां का, जो कभी रोशन थी, मेरे करीब, मेरी महफ़िल में। ना अब वह गुंजन है नगमों की, ना अब सुनाई देती है वह कलरव, पक्षियों की मेरे चमन में, बेरंगी है अब ये दरख़्त। पतझड़ चारों तरफ है, क्योंकि मैं अकेला हूँ , मैं कुछ नहीं कर सकता, मुझको इंतजार है उसका। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी. आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #मुझको इंतजार है
#मुझको इंतजार है
read moresampankaj 64
White जिसके पास नही किनारा कोई, मुझको वही साहिल कह लो... कहने में आखिर जाता ही क्या है...? मन करे तो मुझको जाहिल भी कह लो... ©sampankaj 64 तुम मुझको जाहिल कहलो... #Nojoto
तुम मुझको जाहिल कहलो...
read moreAshish Singh