Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पिम्पल्स क्यों होते है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पिम्पल्स क्यों होते है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पिम्पल्स क्यों होते है.

Ganesh Din Pal

#इंसान बूढ़ा क्यों होता है

read more
White इंसान समय से पहले 
बूढ़ा हो जाए 
तो समझ लेना 
उसे अपनों ने 
और अपनी जिंदगी ने 
बहुत दुख दिए हैं, 
जब वह किसी के लिए 
रात दिन खटता है 
और फिर सुनने को मिलता है 
कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या ? 
बस यही बातें उसे दिन-ब-दिन 
दीमक की तरह खाने लगती हैं।

©Ganesh Din Pal #इंसान बूढ़ा क्यों होता है

neelu

#Sad_Status #कहानी कौन #कह रहा है इससे #ज्यादा #ज़रूरी है ..कि #क्यों कह रहा है

read more
White कहानी कौन कह रहा है
 इससे ज्यादा ज़रूरी  है ..कि क्यों कह रहा है

©neelu #Sad_Status #कहानी कौन #कह रहा है
 इससे #ज्यादा #ज़रूरी  है ..कि #क्यों कह रहा है

katha Darshan

नाराज़ क्यों करना है ! Katha Darshan

read more
White Maturity is not when 
we start speaking big things. 

It is when we start 
understanding small things.

©katha Darshan #Nojoto नाराज़ क्यों करना है ! Katha Darshan

Ashvani Kumar

ऐ दिल तू क्यों इतना इमोशनल हो गया है

read more
छोड़ दिया टहलना गली-मोहल्लों में,
इश्क भी अब तो डिजिटल हो गया है।
कौन करता है अब बातें रूह की,
अब सब कुछ फिज़िकल हो गया है।
अब नहीं उमड़ते हैं जज़्बात चिट्ठियों में,
जमाना कुछ ज्यादा ही प्रैक्टिकल हो गया है।
किस्से कहानियों में मैजिक नहीं अब,
अब तो सोचना भी लॉजिकल हो गया है।
जमकर इस्तेमाल करेंगे दिमाग वाले तेरा,
ऐ दिल तू क्यों इतना इमोशनल हो गया है।

©Ashvani Kumar ऐ दिल तू क्यों इतना इमोशनल हो गया है

Vs Nagerkoti

#sad_dp आपकी उदासी की वजह आंखिर है क्या क्यों सब कुछ होते हुए भी आप खुश नहीं होते

read more
White अगर आपको ईश्वरीय शक्तियों का एहसास 
करना है तो आपको, मोहमाया, द्वेष, अहंकार 
छल कपट, मेरा तेरा से मुक्त होना जरूरी है।
जिस दिन आप मौत का सत्य सही मायने में 
समझ पाएंगे उस दिन आपको कई बातों 
का आभास हो पाएगा। तब आप महसूस 
कर पाएंगे की मैं व्यर्थ ही कितनी अनावश्यक 
चीजों में उलझा हुआ हूं। असल मे हमारी 
हद से ज्यादा पाने की अभिलाषा ही हमारी
निराशा का कारण बनती हैं। जिन इच्छाओं 
के बड़ने से हम हमेशा बेवजह उदास रहते हैं 
और यही चीजे हमे एक खुशहाल जीवन 
जीने से रोकते हैं । और इसी कारण हम
एक अच्छा जीवन न जीकर अचानक ही 
मृत्यु को प्राप्त हो जाते है । हम उन चीजों 
का सुख भी नहीं भोग पाते जो हमारे पास 
प्रयाप्त मात्रा मे हैं । यही वो कारण है जो 
हम ढंग से नहीं जी पाते। और उल्टा कई 
दुखों के साथ यहां से विदा होते है

©Vs Nagerkoti #sad_dp आपकी उदासी की वजह 
आंखिर है क्या क्यों सब कुछ होते हुए 
भी आप खुश नहीं होते

Rameshkumar Mehra Mehra

# अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते,बफादार है तभी तो हम ऐकले है.....

read more
White अगर बेबफा होते तो भीड़ में होते.....!
बफादार है तभी तो ऐकले है......,!!

©Rameshkumar Mehra Mehra # अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते,बफादार है तभी तो हम ऐकले है.....

ਸੀਰਿਯਸ jatt

बकचोदी करने में Expert होते है बिहारी!

read more

Dev Rishi

शेरो शायरी# तेरी याद.. फिर क्यों आई है.!!

read more
जातें शक्ल में छोड़ती कुछ सांसें थी...
आंखों से सुनती सांसें.. पलकें झपकाती थीं..,
उससे गुज़ारिश कि, शायद सुन ले ज़रा....
सालों हो चुकें... एक झलक दिखा दो ज़रा..!!

©Dev Rishi  शेरो शायरी# तेरी याद.. फिर क्यों आई है.!!

jayant biswas

बंगाली समाज को हमेशा अनदेखा क्यों किया जाता है।

read more

Pagal shayer

दिल के पास होते है।।

read more
अक्सर वही लोग सबसे खास होते है।।
जो जिंदगी से दूर....
पर दिल के पास होते है।।

©Pagal shayer दिल के पास होते है।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile