Find the Latest Status about जीने की आरज़ू कलाकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीने की आरज़ू कलाकार.
Parasram Arora
White शबनमी ताज़ी सुबह उसे आज फिर से अच्छी लगने लगी हैँ लगता हैँ आज उसे शायद जीने की कोई नई वजह मिल गई हो ©Parasram Arora जीने की नई वजह
जीने की नई वजह
read moreNagesh Ballal
आयुष्याच्या या रंगमंचावर असंच कणखरपणे ठाम उभा राहायचे आहे... जे घडेल ते वरच्याने लिहिलेल्या पटकथेप्रमाणे सांभाळायचे आहे... खरा मुखवटा सावरून.. धारण केलेला मुखवटा आवरायचा आहे... ©Nagesh Ballal #कलाकार माणूस #realty #truthoflife #that #Zindagi
#कलाकार माणूस #realty #truthoflife #that #Zindagi
read moreमिहिर
White जब देखता हूं तुम्हें क्या मैं तुम्हे ही देखता हूं !! या जब तुम कहते हो कुछ क्या मैं तुम्हे ही सुनता हूं ना....….... सच है ये की तुम में भी खुद को ही ढूंढता हूं सच है ये की तुम से भी वही सुनना है जो है मेरे ही मन की आवाज है सच हैं ये की अन्दर और बाहर भी खुद से खुद को ही ढूंढने की कश्मकश है खुद से खुद को ही मिल पाने की आरज़ू है ! ©मिहिर #आरज़ू
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
White मैं दुआओं में हमेशा के लिए ज़िन्दा रहूँ। बददुआ न लूँ किसी की मैं न शर्मिन्दा रहूंँ। काम हों सबकी भलाई के मेरे हाथों सदा- नेक नगरी का हमेशा नेक बाशिन्दा रहूँ। दिल दुखाऊँ ना किसी का तीखी कड़वी बात से। मैं कभी खेलूँ नहीं मजबूर के जज़्बात से। साथ दूँ मैं हर क़दम सबका, मदद सबकी करूँ- मैं न घबराऊँ कभी बिगड़े हुए हालात से। मैं कभी नीचे न गिर जाऊँ मेरे किरदार से। पेश आऊँ मैं सभी से हर घड़ी बस प्यार से याद कर मुझको करें निन्दा मेरी ना लोग सब- अलविदा जब लूँ कभी मैं दुनिया के बाजार से। आरज़ू है ज़िन्दगी भर नेकियांँ करता रहूँ। ग़मज़दा लोगों की झोली खुशियों से भरता रहूँ। मैं ख़रा उतरूँ सभी की ख़ाहिशों उम्मीद पर- रौशनी बन ज़िन्दगी में सबकी मैं जलता रहूँ। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #आरज़ू
Ramnik
White कुछ लोग यूंही अकेले छोड़ चले जाते है, पर जाने से पहले जीने के बहाने लाख छोड़ जाते है। ©Ramnik #जीने की वजह
#जीने की वजह
read moreKiran Chaudhary
White दिल की धड़कन बनकर तुम साथ रहते हो, हर वक्त तुमसे मिलने की चाहत रहती है, कैसे बताएं तुम्हें कि तुम क्या हो हमारे लिए, जीने की वजह सिर्फ तुम्हारा प्यार ही है। ©Kiran Chaudhary जीने की वजह सिर्फ तुम्हारा प्यार ही है।
जीने की वजह सिर्फ तुम्हारा प्यार ही है।
read moreShashi Bhushan Mishra
जीने की तैय्यारी में, कटती उम्र उधारी में, लेन-देन कारोबारी, गिनती हो संसारी में, बँटे हुए कुनबे अपने, पाण्डे,मिश्र,तिवारी में, हाथी,घोड़ा,ऊँट नहीं, पैदल पाँव सवारी में, मजदूरी की है ताकत, उड़िया,बंग,बिहारी में, जोते बिना बुआई हो, ऊरद, मूँग,खेसारी में, है मिसाल दोस्ती की, कृष्ण सुदामा यारी में, सुने पुकार द्रौपदी की, कृष्ण समाए साड़ी में, भव बाधा काटे गुंजन, रखो आस बनवारी में, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज ©Shashi Bhushan Mishra #जीने की तैय्यारी में#
#जीने की तैय्यारी में#
read moreHeer
White कलाकार तो हम भी है मगर किसीने मौका नहीं दिया, शौख को अपने इस कदर छुपा लिया हमने, आह भी ना भरी तब हमने। ©Heer कुछ अधूरी दास्तान कलाकार की 😥 hindi poetry sad poetry
कुछ अधूरी दास्तान कलाकार की 😥 hindi poetry sad poetry
read moresumeet raj
White न जी भर के देखा न कुछ बात की बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की ©sumeet raj #GoodMorning #न जी भर के देखा न कुछ बात की बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की #sumeetraj #sumeetworld
#GoodMorning #न जी भर के देखा न कुछ बात की बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की #sumeetraj #sumeetworld
read moreHeer
कला को परखने के लिए कदरदान होना जरूरी है, हुनर की तभी तो पहचान होगी। हर चीज में कलाकार को एक कहानी दिखती है, बस उसे समझने वाला होना चाहिए। ©Heer #कलाकार #artist