Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ख़ल्वत-ए-ग़म Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ख़ल्वत-ए-ग़म from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ख़ल्वत-ए-ग़म.

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

#ग़म

read more
White क्या धनतेरस क्या दीवाली।
कैसी खुशियां और खुशहाली।
चमक रौशनी के सब फीके -
जीवन काजल जैसी काली।

न  उत्साह  न  कोई  उमंग।
खुशियों की नहीं कोई तरंग।
मन आंगन सूना - सूना है -
बुझी  रौशनी  उतरा   रंग।

अपनों के खोने का ग़म है।
भीगी पलकें आंखें नम है।
बुझा हुआ है आस का दीया-
अंतहीन अंतस  में  तम है।

दिन बेनूर सी बदली वाली।
रात अमावस जैसी काली।
कैसे मन का दिया जलाएं-
कैसे  मनाएं  हम  दीवाली।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #ग़म

अज्ञात

#राह-ए-ज़िंदगी

read more
दिल कहता है रुठों को मनाना होगा 
वो न झुकें तो ख़ुद झुक जाना होगा 

दिल के मेहमाँ हैं वो तमाम नखरों के 
उन्हें तो सर आँखों में बिठाना होगा 

तमाम गिले शिकवे भाड़ में डालकर 
ए दुश्मनों तुम्हें भी गले लगाना होगा 

जमाना कहता रहे चाहे बुज़दिल मुझे 
इसी राह मेरे कदमों में जमाना होगा 

इस जमीं ने इक छत तक न दिया मुझे 
अब तो हर दिल मकाँ बनाना होगा 

मैं कब तक उठाकर चलूँ गुरुर अपना 
इक दिन तो सब ख़ाक में जाना होगा 

कोई बैठा है मेरे अन्दर स्वासों के लिये 
बाद मोहलत तो वो भी रवाना होगा 

ए ज़िंदगी क्या बार बार मिल पायेगी तू 
हम गये तो फिर जाने कब आना होगा

©अज्ञात #राह-ए-ज़िंदगी

Anuj Ray

# दर्द ए दिल #

read more
White दर्द ए दिल, कोई 
शिकवा या शिकायत नहीं, ये निशानी है।

खुशी से जी रहे ,
यादों में जिसकी आज तक, वो जिंदगानी है।

©Anuj Ray # दर्द ए दिल #

Nurul Shabd

#ज़िंदगी #ग़म #की #शाम है  हिंदी शायरी

read more

Hasan Khan

sunset_time तेरे जाने का मुझे कोई ग़म नही तुम तो चाहत ए खुशबू के भंवरे हो जो मौसम ए बहार में फिर लौट आओगे शायरी

read more
White तेरे जाने का मुझे कोई ग़म नही ,
तुम तो चाहत ए खुशबू के भंवरे हो .
जो मौसम ए बहार में फिर लौट आओगे |
✍️ हसन खान

©Hasan Khan Shatha #sunset_time
 तेरे जाने का मुझे कोई ग़म नही
तुम तो चाहत ए खुशबू के भंवरे हो 
जो मौसम ए बहार में फिर लौट आओगे 
#शायरी

A saba

हाल ए dil

read more

BINOदिनी

दर्द-ए-बयान

read more
White कुछ बातों को भूलाना ,
कुछ लम्हों को गुजारना,
आसान नहीं होता।
चुभते हुए लफ़्ज़ों के खंजर,
बिन पौधों के जमीन यह बंजर।
सहना आसान नहीं होता।।

©BINOदिनी दर्द-ए-बयान

हिमांशु Kulshreshtha

ए दिल..

read more
White मन तो बावरा है
अटकता है कभी तो
भटकता है कभी.. 
विरक्त है कभी तो
आसक्त है कभी...
धूप है प्रेम की
तो छाह यादों की कभी!!

डूबता उतरता सा
मचलता, भटकता सा कभी,
कितने रंग समेटे खुद में
हो रहा बदरंग कभी

रे मन..
कैसे पाऊँ थाह तेरी
है तू आस कभी तो
तू है निर्लिप्त कभी

©हिमांशु Kulshreshtha ए दिल..

Deepak "New Fly of Life"

शक्ति ए औरत

read more
रोते रोते मुस्कुराने का,
हुनर सीख लेते हैं,
ये औरतें हैं जनाब,
सब कुछ सह लेते हैं।
न जाने कहाँ से मिली,
इन्हें ये ताकत है,
जिसे बस रोने में जाया कर देते हैं।
अगर पहचान लें ये,
और समझ लें,
खुद के अपने ज़ज़्बात को,
तो ये काली माँ से कम नहीं होते हैं।
रोते रोते मुस्कुराने का,
हुनर सीख लेते हैं,
ये औरतें हैं जनाब,
सब कुछ सह लेते हैं।

©Deepak "New Fly of Life" शक्ति ए औरत

Urmeela Raikwar (parihar)

ग़म की aoukat

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile