Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संक्रमण क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संक्रमण क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संक्रमण क्या है.

Stories related to संक्रमण क्या है

Ek villain

# यह संक्रमण काल है भाई #BookLife

read more
सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश कर जाता है तो तिल गुड़ खाने और गुड़ जैसा ही मीठा मीठा बोलने की परंपरा है यद्यपि हम सब जानते हैं कि सत्य सदा कड़वा होता है और मीठा बोलने तो झूठ के सहारे ही हो सकता है जब सूर्य को भी मकर निकल जाए तो सत्य की क्या औकात कहने का सच और कहने का झूठ कैसा दूध और कैसा पानी यह संक्रमण काल है भाई ना कुछ धवल है ना श्यामल है माफ कीजिए सब गोलमाल है दरअसल मीठी बात तो वही होगी ना जो घुमा फिरा कर की जाए गोल गोल बोलना संक्रमण काल की नरसिंह आवश्यकता है वैसे भी आक्रमण जेल जेल कर हम भारतीय संक्रमण धर्मी हो गए हैं हमें सबसे ज्यादा उदार मान कौन हो सकता है हमारी कला संस्कृति सभ्यता रहन-सहन खान-पान सब आउटडेंट हो गया है संक्रमण के इंजेक्शन लगाए और हमें आधुनिक बनाएं क्योंकि संक्रमण ही नविता ना का जन्मदाता है क्योंकि कहीं प्रकृति का तो ठीक का संक्रमण सिलना ले रखा है जीवन शैली से लेकर संस्कार तक सब आयत्ती हो गया है हम अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व हो गए हैं राष्ट्रीय कान्हा भी हो पाए तो क्या फर्क पड़ता है सुमित रहने का जमाना नहीं है दादा दिन पड़ेगा हमारी संकरण क्षमता की संस्कृत हो या भाषा उस में संक्रमण हमें दूध में शक्कर की तरह मिला ही देते हैं हिंदी से इंग्लिश तक यूं ही नहीं पहुंच गए हम हम तो शुक्रगुजार होना चाहिए इस संक्रमण कलाकार से हमारे संस्कारों को समृद्ध किया गति प्रदान की आप ही बताइए पैर छूने का संस्कार जब टांग खींचने तक पहुंच जाए तो उसे विकास ही कहेंगे ना संक्रमण के इस विकास अभियान ने असंभव को भी संभव कर दिखाया बेहाल मेरे इस संक्रमण बोध से आप उबासी आना लेने लगे

©Ek villain # यह संक्रमण काल है भाई

#BookLife

Arora PR

संक्रमण

read more

Ashutosh singh

प्रेम और घृणा भी संक्रमण है

read more

Akhilesh Soni Life Coach

#निगाहों का संक्रमण

read more
इन निगाहों को भी मास्क पहना दो,
कहीं इसमें डूबकर,
 मैं संक्रमित न हो जाऊं।।

©Life Coach Akhilesh Soni #निगाहों का संक्रमण

Mukesh Yadav

संक्रमण से बचाव

read more
 संक्रमण से बचाव

Balwant Mehta

#RepublicDay #चुनाव कुर्सी‌ #संक्रमण

read more

Anupama Jha


पता नहीं कब, कहाँ,किससे 
हो जाए संक्रमण 
कोरोना और प्रेम  का....
 #कोरोना #संक्रमण #प्रेम #yqdidi

Ek villain

# संक्रमण का सामना Love

read more
कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बीच प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद ना केवल संकरण पर लगाम लगाने के उपाय और गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए बल्कि इस पर भी गंभीर किए जाने के लिए उपाय आर्थिक व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर ना डाल पाए इसलिए आवश्यक है क्योंकि कई राज्य सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए ऐसे कदम उठाने में लगी हुई है जो कि एक तरफ से लोग डाउन करके है इससे कोई उद्योग धंधों पर विपरीत असर पड़ना शुरू हो गया है और कई कई तो काम करो कि वापसी के आसार भी आए हैं ना केवल महामारी मतलब कार कारों की वापसी के आदेश को हर हाल में दूर किया जाना चाहिए बल्कि इसके प्रयास किए जाने चाहिए कि संक्रमण की तीसरी लहर आर्थिक व्यापारिक गतिविधियों और न्यूनतम पर ना डालें इसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए दुनिया के कई देशों में जहां करो ना अधिक तेजी से हैं वही कठोर पाबंदी लगने से बच रहा है वास्तव में अधिक जरूरत लोगों को इसके लिए सचेत करने की है वह माल करें और सार्वजनिक स्थानों पर अधिक दूरी बनाए रखने के पालन करें जहां सरकार के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने स्वास्थ्य तंत्र को सक्रिय करें वही आम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वरुण से बचे रहने के लिए सावधानी का परिचय दें अब इसका अभाव दिख रहा है और यह कुछ नहीं खुद के साथ औरत की खिलवाड़ करना है यह ठीक नहीं है कि सार्वजनिक स्थलों पर ना जाने कितने लोगों के बिना बात के देख रेख है और वह तब भी स्पष्ट है कि कोरोनावायरस का नया कहीं अधिक तेजी से लोगों को साबित करता है राज्य सरकार को टीकाकरण की रफ्तार और तेज करने पर भी ध्यान देना होगा इस क्रम में उन लोगों तक पहुंचाना बड़ी बात होगी जिन्होंने अभी तक टीके की पहली को

©Ek villain # संक्रमण का सामना

#Love

Sushma srivastava

करोना संक्रमण वायरस के नियम

read more

Parasram Arora

फर्क क्या है? फासला क्या है?

read more
असल  मे मरघट   और  महल का फासला
उनके लीए ही है जिनके मन मे महल की
आकांशा है
मरघट और महल मे कोई फासला नही है
फासला हमारी आकांक्षाओं मे है
हम महल चाहते हैँ... मरघट हम नही चाहते
इसीलिए फासला है.
जहा महल खड़े हैँ  वहा मरघट बहुत बार बन चुके
जहाँ.मरघट बने हैँ  वहा  बहुतपहले महल
बन कर गिर चुके हैँ
और सब महल अंततः मरघट बन जाते है
और सब मरघटोपर  महल खडे हौ जाते हैँ
फर्क क्या है? फासला  क्या है?

©Parasram Arora फर्क क्या है?  फासला क्या है?
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile