Find the Latest Status about सावन चाहिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सावन चाहिए.
Shiv Narayan Saxena
हर बच्चे को चाहिए, सिर पर हो इक हाथ। खेल-कूद पढ़वाइये, अनुशासन के साथ।। हर बच्चे को चाहिए, ऊॅंची उड़े उड़ान। खूंटी मगर न छोड़िये, राखि दूर अभिमान।। बच्चे प्यार-दुलार हैं, मन बगिया के फूल। देखो उनकी राह में, रहे न कोई शूल।। HAPPY CHILDREN'S DAY. ©Shiv Narayan Saxena #बालदिवस हर बच्चे को चाहिए
#बालदिवस हर बच्चे को चाहिए
read moreneelu
White कुछ बातें समझ के दयारे से भले ही परे हो पर म1नने में परहेज़ नहीं करना चाहिए ©neelu #Sad_Status #चाहिए
Shivraj Solanki
White बेबी है दसवी पास इनको दरोगा चाहिए बाप बेचें तरकारी दामाद सरकारी चाहिए लड़की काम में जीरो लड़का हीरो चाहिए बेबी जाती कल्ब बाबू मन्दिर जाने वाला चाहिए पति नही इनको दुम हिलाने वाला कुत्ता चाहिए लडको को क्या चाहिए ढाई किलो का मेकअप नही हुनर चाहिए फॉर्च्यूनर नही बस लड़की में लड़की चाहिए ©Shivraj Solanki दामाद सरकारी चाहिए
दामाद सरकारी चाहिए
read moreShiv Narayan Saxena
White सुविधा सबको चाहिए खाय मरैं या भुक्खड़ छीनैं खुद की आज़ादी औरों को दुख देकर करैं यात्रा बिना टिकट बैठें हैं रेल में डटकर आंख बचा यात्रियों से गटक लेयं पियक्कड़ ©Shiv Narayan Saxena #sad_quotes सुविधा सबको चाहिए.....
#sad_quotes सुविधा सबको चाहिए.....
read moreComrade PREM
White नही चाहिए मुझे तुम्हारा झुठा साथ नही चाहिए तुम्हारा स्वार्थ पूर्ण साथ ,नही चाहिए तुम्हारा झूठा दिखावा नही चाहिए तेरा यू नाटक दिखाना हमें तो कभी जरूरत थी ही नही तुम्हारी वो तो हम ही अपनी ईश्वरीय हदय से तुम्हे अपना समझ अपने दिल में जगह दिया अब मन नही करता तुमसे मिलू तुम्हे देखूँ मन नही करता रहने दो अब ©prem yadav #love_shayari नही चाहिए रहने दो
#love_shayari नही चाहिए रहने दो
read moreJitendra Suryavanshi
White हर बात में हो सादगी नटखट सा एक मिजाज हो, माना में कृष्ण ना सही पर राधा मुझे तो चाहिए। बिन श्रृंगार के चारु लगे मन्दार सा एक तेज हो, सुरम्य, रम्य, रमणीय वो साध मुझको चाहिए। माना में कृष्ण ना सही पर राधा मुझे तो चाहिए। ©Jitendra Suryavanshi राधा मुझे तो चाहिए।
राधा मुझे तो चाहिए।
read moreAnkur
White मोहब्बत बरसा देना तू; सावन आया है! हालांकि सावन अब चला गया है, पर मोहब्बत बरकरार रहनी चाहिए। सजने को सजनी बेकरार रहनी चाहिए, दिलाें में प्रेम की फुहार रहनी चाहिए। वर्षा की बूंदों की बौछार रहनी चाहिए, कजरी लोकगीतों की मल्हार रहनी चाहिए। अम्बवा की डाली गुलज़ार रहनी चाहिए, तीज और त्योहार की बहार रहनी चाहिए। शिवालयों में भक्तों की कतार रहनी चाहिए, खुशियां जीवन का आधार रहनी चाहिए.. ©Ankur हालांकि सावन अब चला गया है पर मोहब्बत बरकरार रहनी चाहिए! #GoodNight #SaawanAaya #mohabbat #positive #poem Hinduism
हालांकि सावन अब चला गया है पर मोहब्बत बरकरार रहनी चाहिए! #GoodNight #SaawanAaya #mohabbat #positive #poem Hinduism
read moreअखिलेश त्रिपाठी 'केतन'
सावन डमरू घनाक्षरी (अमात्रिक छन्द) सरसत उपवन , हरषत जन जन , बरसत जब घन , गरज गरज कर । लख कर जलधर , हरषत हलधर , हरषत जलचर , नभचर थलचर । परत चरन जब , बहनन तब तब , बरसत नवरस , मनहर घर घर। सकल जगत जय , जय जय उचरत ,जपत कहत सब , बम बम हर हर। ©अखिलेश त्रिपाठी 'केतन' #रक्षाबंधन #सावन #शिवजी