Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एक मुद्दत से आरज़ू थी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एक मुद्दत से आरज़ू थी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एक मुद्दत से आरज़ू थी.

Stories related to एक मुद्दत से आरज़ू थी

neelu

#good_night मेरी #नानी एक बात #कहती थी पता नहीं #क्यों #कहती थी .... #नौटंकी क्यों नहीं करते... पर एक #शर्त है #अच्छे से क्यों #नहीं करते

read more
White 
मेरी नानी एक बात कहती थी
पता नहीं क्यों  कहती थी
....
नौटंकी क्यों नहीं करते...
पर एक शर्त है अच्छे से क्यों नहीं करते

©neelu #good_night 
मेरी #नानी एक बात #कहती थी
पता नहीं #क्यों  #कहती थी
....
#नौटंकी क्यों नहीं करते...
पर एक #शर्त है #अच्छे से क्यों #नहीं करते

Suresh S N

मेरे ओर से एक कोशिश

read more
White मेरी एक बात याद रखिए जब किसी पर गुस्सा आये, कोई दोस्त हो कोई अपना हो कोई भी हो, तब  उस व्यक्ति के बारे में सोचिए उसने जो अच्छे काम हमारे लिए किया है हमारी सहायता की है और आप उसे माफ कर देंगे एक बार कोशिश करके देखिए

©Suresh S N मेरे ओर से एक कोशिश

मिहिर

White जब देखता हूं तुम्हें 
क्या मैं तुम्हे ही देखता हूं !!
या जब तुम कहते हो कुछ
क्या मैं तुम्हे ही सुनता हूं 
ना....….... 
सच है ये की
तुम में भी खुद को ही ढूंढता हूं
सच है ये की
तुम से भी वही सुनना है 
जो है मेरे ही मन की आवाज है
सच हैं ये की
अन्दर और बाहर भी
खुद से खुद को ही ढूंढने की कश्मकश है
खुद से खुद को ही मिल पाने की आरज़ू है !

©मिहिर #आरज़ू

Amit Singhal "Aseemit"

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

White मैं दुआओं में हमेशा के लिए ज़िन्दा रहूँ।
बददुआ न लूँ किसी की मैं न शर्मिन्दा रहूंँ।
काम हों सबकी भलाई के मेरे हाथों सदा-
नेक नगरी का हमेशा नेक बाशिन्दा रहूँ।

दिल दुखाऊँ ना किसी का तीखी कड़वी बात से।
मैं  कभी  खेलूँ  नहीं  मजबूर  के  जज़्बात  से।
साथ दूँ मैं हर क़दम सबका, मदद सबकी करूँ-
मैं  न  घबराऊँ  कभी  बिगड़े  हुए  हालात   से।

मैं कभी नीचे न गिर जाऊँ मेरे किरदार से।
पेश आऊँ मैं सभी से हर घड़ी बस प्यार से ‌
याद कर मुझको करें निन्दा मेरी ना लोग सब-
अलविदा जब लूँ कभी मैं दुनिया के बाजार से।

आरज़ू  है  ज़िन्दगी  भर  नेकियांँ  करता  रहूँ।
ग़मज़दा लोगों की झोली खुशियों से भरता रहूँ।
मैं ख़रा उतरूँ सभी की ख़ाहिशों उम्मीद पर-
रौशनी बन ज़िन्दगी में सबकी मैं जलता रहूँ।

रिपुदमन झा 'पिनाकी' 
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #आरज़ू

Ekta Singh

एक लड़की थी

read more

ranjit Kumar rathour

थी एक बक बक

read more
थी बातूनी सी 
उसकी बक बक से 
सब रहते थे परेशान 
लेकिन वो बेहतरीन थी 
जरूरत थी उसके मनोबल 
क़ो बढ़ाने कि 
उम्मीद खूब आगे जाना बाबू मेरा आशीर्वाद तुम्हे 
ताउम्र होगा हाँ होगा

©ranjit Kumar rathour थी एक बक बक

sumeet raj

#GoodMorning #न जी भर के देखा न कुछ बात की बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की #sumeetraj #sumeetworld

read more

चारण गोविन्द

मुद्दत बाद एक मुक़म्मल ग़ज़ल। #poeatry #Shayar #CharanGovindG #govindkesher #actual_poet Love #gazal #Dil #Hindi #love_shayari

read more
White कौन सुनता है भला अब आरज़ू, सो ख़ामोश है दिल।
घुट रहा हूँ मैं बहुत पर क्या करूँ, सो ख़ामोश है दिल।

सामने दिल के खड़ा है दिल को बेहद अज़ीज शख़्स,
पर नहीं वो चाहता है गुफ़्तगू, सो ख़ामोश है दिल।

रात में मैं देखता हूँ दूर उस को जाते हुए पर
ख़्वाब में उसको भला मैं क्या कहूँ, सो ख़ामोश है दिल।

शख़्स इक बेबाक सा जो दिख रहा है अब बेज़ुबां सा,
हाल अपना देखता हूँ हू-ब-हू, सो ख़ामोश है दिल।

चाहता है शेर कहना दिल मगर सुबह दफ्तर भी है,
शौक जो टपका रहा है यूँ लहू, सो ख़ामोश है दिल।

आज जो शायद मुझे झोंका समझ कर के गुजर जाए,
कल वहीं होंगे तूफ़ां से रू-ब-रू, सो ख़ामोश है दिल।

अब तलक गोविन्द तू उसके लिए ग़ज़ले कह रहा है,
जो कहे है इश्क़ मेरा और तू! सो ख़ामोश है दिल।

चारण गोविन्द मुद्दत बाद एक मुक़म्मल ग़ज़ल।
#poeatry #Shayar #CharanGovindG #govindkesher #actual_poet #Love #gazal #Dil #Hindi 

#love_shayari

ranjit Kumar rathour

एक थी दोस्त (दीपा )

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile