Find the Latest Status about गजल चिट्ठी ना कोई संदेश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गजल चिट्ठी ना कोई संदेश.
रघुराम
White जाने कितना कष्ट उठा हम जिए। रहलत को थोङी दूर बैठा हम जिए।। टूटी बार बार उम्मीद की लङी। हर बार सॉत्वना का देदे गॉठा हम जिए।। बार बार नासाज किया जिन्दगी ने मुझे। हर बिघ्न को दिल से उठा हम जिए।। ऐसे ही कयी दौर बीतते रहे जिन्दगी के। वक्ती तुफॉ समझ मीठा हम जिए।। क्या हुआ कि क्या करे समझ ना आया कुछा ईश्वर को हर दिन प्रार्थना पठा हम जिए।। ©रघुराम #good_night गजल
#good_night गजल
read moreSatish Kumar Meena
White हम धुएं में घुल मिल रहें हैं और प्रकृति हमें सतर्क रहने का संदेश भी देती है परंतु हम ये संदेश समझ नहीं पाते, ये हमारी नादानी है या भूल। ©Satish Kumar Meena प्रकृति का संदेश
प्रकृति का संदेश
read moreRoopsingh Doi
White निरन्तरता काल की भंग होती जा रही है। संकल्पित साधना मन की रोती जा रही है अधिष्ठात्री माँ किन किन रूपों में आये जनाब, जमाने में सदभावनाओं की सिद्धि खोती जा रही हैं। दशहरा के शुभ अवसर पर माँ सिद्धिदात्री आपकी समस्त मनोकामनाओ को पूर्ण करें हरे कृष्ण हरे हरे ©Roopsingh Doi दशहरा संदेश
दशहरा संदेश
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White इस app पर अब इतनी प्रॉब्लम आने लगीं हैं कि irritation होने लगा है रिपोर्ट करने पर भी कोई सुनवाई नहीं है म्यूजिक एड करने की facility भी ख़त्म कर दी गई है जबकि यही फीचर इस App को दूसरे apps से बेहतर बनाता था. मुझे तो न तो number of viewers की जानकारी हो रही है न unnecessary notification से मुक्ति जल्द ही इस App से रुख़सत का इरादा है. काफ़ी वक़्त अच्छे से गुज़रा नए लोगों से संपर्क हुआ ©हिमांशु Kulshreshtha एक संदेश
एक संदेश
read moreSatish Deshmukh
White वाटले होते मला की वाटिका आहे जिंदगी सारी इथे शोकांतिका आहे शेतमालाची फुकट बोली तुम्ही लावा कास्तकाराला कुठे उपजीविका आहे वाटते वाचून घ्यावे मी तुला आता केवढी सुंदर तुझी अनुक्रमणिका आहे भिमरायाचा उजळ माथा बघितल्यावर वाटतो हा सूर्यही आता फिका आहे बारशाचे एवढे कौतुक नको ना रे जन्म माझा तेरवीची पत्रिका आहे ©Satish Deshmukh गजल
गजल
read moreMadhusudan Shrivastava
White राहों में जो मिलें उन्हें अपना बना के चल दुश्मन भी हों तो उनको गले से लगा के चल कुर्सी पे आज वो हैं तो उनको सलाम है अपना भी दिन आएगा ये उनको बता के चल सांसें उखड़ रहीं हैं औ बैरी हुआ जहां दुश्मन हुई है आज ये आब ओ हवा के चल पत्ते दरख़्त से गिरे तो आएंगे नए लौटेगा दिन सभी का रख ये हौसला के चल सुनने सुनाने की है ये महफ़िल अता करो गीत ओ ग़ज़ल या नज़्म रूबाई सुना के चल जो दोस्त थे वो दुश्मनी की राह चल पड़े दौर ए जहां यहां का है दुश्मन हुआ के चल रस्ते सभी खुलेंगे जो तुम मुस्कुराओगो दुश्मन भी साथ देंगे तेरा मुस्कुरा के चल ©Madhusudan Shrivastava #गजल मुस्कुरा के रूप
#गजल मुस्कुरा के रूप
read moreAshok Verma "Hamdard"
White कोई ना मिले जिंदगी में, फिर भी जिंदगी जी लेना, तन्हाई के साये में भी, खुशियों को तुम पी लेना। राहें भले हो वीरान, दिल में दर्द लेकर , फटे दामन को भी, बड़े प्यार से सी लेना। खुद से कभी न हारना, जिंदगी की राहों में, तन्हाई में कटे ज़िंदगी, फिर भी, न कभी शराब पी लेना। दर्द में भी मुस्कुराओ, जीना है तो यूँ जी लेना, चाहे हो मुश्किल हालात, पर इरादों को सदा दिखा देना। जिंदगी का सफर है लंबा, संघर्षों में भी रंग भर लेना, कोई ना मिले जिंदगी में, फिर भी, हौसला बना लेना। अशोक वर्मा "हमदर्द" ©Ashok Verma "Hamdard" कोई ना मिले जिंदगी में फिर भी 'दर्द भरी शायरी'
कोई ना मिले जिंदगी में फिर भी 'दर्द भरी शायरी'
read moreSamEeR “Sam" KhAn
फिर से एक उम्मीद पाल बैठा हूँ, फिर से तेरे पते पर चिट्टी डाल बैठा हूँ..!! ©SamEeR “Sam" KhAn #चिट्ठी #उम्मीद
Nilam Agarwalla
White आँखों में ख़्वाहिशों के सितारे लिए! क्या-क्या सोचा था मैंने हमारे लिए! ए सितमगर! नहीं छोड़ी तुमने कसर, रो रही हूँ क्यों फ़िर भी तुम्हारे लिए? तुमको सारे ज़माने ने जो ग़म दिए, उनके बदले मुझ ही से क्यों सारे लिए? न ही कन्धे, न मय, न धुआँ, न दवा, सह गई सब, बिना कुछ सहारे लिए! तुमने तोड़ा भरोसे को क्यों इस कदर? फैसले दिल ने कुछ, डर के मारे लिए! "भावना" की तो पहचान आसान है, हँस रही आँखों में अश्क़ खारे लिए! ~ भावना आरोही - #kavyitri #kavita ✍️ #word ©Nilam Agarwalla #गजल