Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कविता किसे कहते है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कविता किसे कहते है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कविता किसे कहते है.

कवि प्रभात

हिंदी कविता कविता कोश कविता

read more
मग देखेंगे नैन द्वय, तव तब  तक  प्रियतम |
जब तक काल के ग्रास न, बन जायेंगे हम ||

©कवि प्रभात  हिंदी कविता कविता कोश कविता

Anurag Nishad

बारिश पर कविता हिंदी कविता कविता कोश प्रेम कविता कविता

read more

नवनीत ठाकुर

#ये कौन चित्रकार है हिंदी कविता

read more
जिसे कोई छू न पाया, उसी आकाश को
नीले और सफेद के संग रंग डाला, 
ये कौन चित्रकार है।।
कांटों को हर फूल के संग बगिया में जिसने बसाया,
 वो किसका विचार है।।
मछलियों को जिसने गहरे सागर में खेलना सिखाया,
हर लहर में जीने का नया अंदाज़ दिखाया, 
ये किसका चमत्कार है।।
जमीन को काट कर जिसने पहाड़ों को ऊंचा बनाया,
ये कैसा अद्भुत शिल्पकार है।।
नदी छल-छल कर कानों में संगीत जो सुनाए,
हर बहाव में छुपा कोई तो अनदेखा गीतकार है।।
चांद जो रात भर सबको अपनी निगरानी में रखता,
खामोश रात का वो  मौन पहरेदार है।।
अनगिनत तारे भी दिन में आने की हिम्मत नहीं कर पाते,
सूरज को अकेले जिसने आकाश में जलना सिखाया,
वो ही तो प्रकृति का महान आधार है।।
वो अदृश्य है, पर हर जगह है रचा-बसा,
हर सांस में, हर धड़कन में उसी का उपकार है।।
कुदरत के हर कण ,
हर रंग, हर रूप में बस उसी का अधिकार है।।

©Navneet Thakur #ये कौन चित्रकार है  हिंदी कविता

Sonal Panwar

सुनहरी धूप है पिता 🥰❤✨ #father #pita Poetry कविता कोश कविताएं हिंदी कविता हिंदी कविता

read more
ग़मों की काली परछाई को रख हमसे दूर
ख़ुद दुःख सहकर भी जो हमें दे ख़ुशी की खनक, 
वो खुशियों से झिलमिलाती सुनहरी धूप है 'पिता'।

©Sonal Panwar सुनहरी धूप है पिता 🥰❤✨ #father #pita #Poetry #Nojoto  कविता कोश कविताएं हिंदी कविता हिंदी कविता

SHAILESH TIWARI

# बस ये इच्छा इठलाई है हिंदी कविता

read more
White कृष्ण छोड़ पूजे सब बाबा 
हर दर की राख उठाई है 
सच से दूर ,
बाबा को पूजे 
स्वार्थ की लहर ये आई है 
कार्य सिद्धि हो 
सत्य असत्य हो 
दुनिया ये चाहे दुखियारी हो 
काम मेरे
 हर पल संपन्न हो 
बस ये इच्छा इठलाई है....

©SHAILESH TIWARI # बस ये इच्छा इठलाई है  हिंदी कविता

bina singh

#devdas कविता ,कविता , प्रेम कविता कविता कोश

read more
मोहब्बत में रुसवाई नहीं होती 
अगर जो हो जाये मोहब्बत बेवफाई नहीं होती
अकेले हो तुम पर तन्हाई नहीं होती 
मोहब्बत में बीमार जैसी कोई बीमारी नहीं होती
मोहब्बत में मर्ज़ की कहि कोई सुनवाई नहीं होती... by bina singh

©bina singh #devdas   कविता ,कविता , प्रेम कविता कविता कोश

Anil Sapkal

#foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी

read more
थका हारा जब जब तू दफ्तर से घर आता है
मुश्किलोमे, संकटोमें जब जब तू घिर जाता हैं ।
ऐसे में क्या करे तब कुछ समझ नहीं आता है 
आंख से आसू बहता हैं और पापा याद आता है।।


जिम्मेदारियों का बोझ जब जब सरपें आता हैं
कोशिशोंके बावजूद भी तू संभाल नहीं पाता है।
अकेलेपनका अहसास जब जब तुझे सताता है
आंख से आसू बहता है और पापा याद आता है।।










अनिल

©Anil Sapkal #foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी

Sonal Panwar

ममतामयी शक्ति है माँ🫶❤💞✨ #maa कविताएं हिंदी कविता कविता कोश प्यार पर कविता

read more
इस नन्हें-से मासूम दिल❤ में 
पहली धड़कन💓 को सुनकर 
अपने आंचल का बिछौना👰‍♀️ 
और बांहों का पलना👩‍🍼 दिया
वो ममतामयी शक्ति है🫶💞 माँ"।

©Sonal Panwar ममतामयी शक्ति है माँ🫶❤💞✨ #maa  कविताएं हिंदी कविता कविता कोश प्यार पर कविता

Amrendra Kumar Thakur

#oldage हिंदी कविता कविता कोश कविता हिंदी कविता

read more
तरक्की का मतलब क्या?


चूल्हे पर जलती धीमी लौ,
कुनकुनाती आग में यादें बुनती जो।
झुर्रियों में छिपी कितनी कहानियाँ,
जीवन की उतार-चढ़ाव की निशानियाँ।

सालों के सफ़र में ये हाथ थके,
ख़्वाब बुने जो अब धुंधले दिखे।
इस घर की नींव में उनके पसीने,
आज अकेले, बिन किसी साए के जीने।

तरक्की का मतलब क्या हुआ?
अगर माँ-बाप का सहारा ना बना।
जिन्होंने हर मुश्किल सह ली,
उनके बुढ़ापे में, हम दूर चल दिए।

दुनिया आगे बढ़ती जाती,
पर ये उम्र ठहर सी जाती।
सफलता का क्या मतलब है अगर,
उनकी देखभाल से हम हट गए, कहीं दूर जाकर?

ना हो उनकी उम्र में कोई दर्द,
ना झलके आँखों में कोई सर्द।
तरक्की वो नहीं जो प्यार ना दे,
जो अपने बुज़ुर्गों का साथ ना रहे।

©Amrendra Kumar Thakur #oldage
 हिंदी कविता कविता कोश कविता  हिंदी कविता

Heer

#Thinking #भगवान किसे नहीं दिखते?

read more
Bhagavan kise nahin dikhte hain?

नाहं प्रकाश: सर्वस्य योगमायासमावृत: ।
मूढोऽयं नाभिजानाति लोको मामजमव्ययम् ॥

मैं मूर्खों और मूर्खों के लिए 
कभी भी प्रकट नहीं होता। 
उनके लिए मैं अपनी 
आंतरिक शक्ति से ढका हुआ हूँ, 
और इसलिए वे यह नहीं जानते कि
 मैं अजन्मा और अचूक हूँ।

©Heer #Thinking #भगवान किसे नहीं दिखते?
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile