Find the Latest Status about पंकज उदास के ग़ज़ल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पंकज उदास के ग़ज़ल.
dharmendra kumar yadav
White मज़ाक था या सच जाने क्या सोचकर आया था मेरा अज़ीज़ मुझको गिफ्ट में आईना लाया था वो आसूं सिर्फ आसूं नहीं बाग़ी भी हो सकते थे पर क्या शख्स रहा था वो जो फिर भी निभाया था जिससे ज्यादातर नाराज़ ही रहता रहा ये दिल उसको ही अपने बुरे दिनों में अपने साथ पाया था वो मेरी जान से जिक्र की है कि वो मेरी होती जो मुझे उन दिनों बर्बाद ओ बेकार बताया था ©dharmendra kumar yadav ग़ज़ल
ग़ज़ल
read moreRAVI PRAKASH
White उदास रहना अब तो मेरी आदत बन गई हैं, चेहरे की मुस्कुराहट पता नहीं कहां अब खो गई हैं, डर लगता है अब मुस्कुराने से भी क्योंकि, ज़िंदगी जितना हंसाती हैं, फिर बाद में दोगुना रुलाती हैं ©RAVI PRAKASH #Couple उदास रहना अब तो मेरी
#Couple उदास रहना अब तो मेरी
read moreSonuzwrites
White जीना हैं अकेले फिर भी लोगों के पीछे दुख के मेले हैं किसी के साथ होते हुए भी ना जाने क्यों हम अब भी अकेले हैं जलते हैं अकेले ही यादों के दरिया में भी बुझती नहीं वो आग तफ़्दिशे जलन भी झेले हैं किसी के साथ होते हुए भी ना जाने क्यों मगर और भी अकेले हैं नसीब का लिखा वो ही जाने तक़दीर का दिया हुआ दर्द_ए _नसीब हम ने भी झेले है अब इस के बाद न जाने नसीब में क्या है ना आओ साथ हमारे जिंदगी में हमारे बहुत झमेले हैं ना याद आते अब वो लम्हे ना याद आते हो तुम कभी इस कदर मेरे सफ़र में ओ मुसाफ़िर कि अब तन्हाई इस कदर मेरी यादों में घुल गई कि ना अब कोई मिलता ना अब कभी बिछड़ता शायद अब हम अपने आप से भी नहीं मिलते कि अब हम अपने ध्यान से उतरे हुए से आसुओं के रेले हैं के ना अब कभी कहना मुझसे कि साथ चलने को तुम्हारे हम अपना सब कुछ छोड़ चलते हैं अब ना मिलेंगे हम ना वो हमारी मोहब्बत मिलेंगे तो सिर्फ हम और हमारी तन्हाई जिसको दिया तुमने और हमने वो जख्म सदियों से झेले है फिर ये खेल ना खेलो हमारे साथ समझ जरा ज़ख्मी हु और टूटे हुए इस कदर की फ़िर ना जुड़ सकू दोबारा जो खेल लोगों ने सदियों से खेले हैं मत आजमा ए ज़ालिम कि आवाज़ तक नहीं आएगी मेरे दर्द कि हम अब अकेले बहुत अकेले हैं ©Sonuzwrites #good_night ग़ज़ल ✍️
#good_night ग़ज़ल ✍️
read moreDeep Bawara
रमशा सामिन अंसारी के चूत का मसाला था आरिफ़ अल्वी के अम्मी को तो यूं ही मसला था हिजड़े की पैदाइश रही आरिफ़ अल्वी कटी जूती से फटी चप्पल किसने मसला था ©Deep Bawara #Nojoto #yqdidi #yqbaba #yourquote #yourquote_randibajar #कहानी #quotes #शायरी #ग़ज़ल
BALJEET SINGH MAHLA
White तेरे रोते होंगे रातों को नैन रे तुझे रातों को ना आता होगा चैन रे ©BALJEET SINGH MAHLA #goodnightimages उदास जिंदगी Shikha Sharma TanyaSharma Aashima khan Palvi Chalana aman6.1
#goodnightimages उदास जिंदगी Shikha Sharma TanyaSharma Aashima khan Palvi Chalana aman6.1
read more