Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एक ईश्वरवाद Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एक ईश्वरवाद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एक ईश्वरवाद.

हिमांशु Kulshreshtha

एक ख्याल..

read more
White बेहद मामूली सा
महज़ एक ख्याल
ही तो हूँ मैं
जो याद आ जाऊँ
कभी
बस मुस्कुरा भर देना

©हिमांशु Kulshreshtha एक ख्याल..

Shashi Bhushan Mishra

#एक-एक कर चले गए#

read more
एक-एक  कर  चले गए,
बारी  बारी    छले   गए,

दो पाटन के बीचों-बीच,
जितने थे  सब दले गये,

गर्म तेल से भरी कराही,
गिरे तो समझो तले गये,

शोक और दुःख से यारों,
फ़ुरसत  लेकर भले गये,

वक्त रेत सा फिसल गया,
हाथ  अंत  में  मले   गये,

अपनी  आंखों  के  आगे,
टूटा  भ्रम  दिलजले  गये,

संभल नहीं पाया 'गुंजन',
दल-दल में  मनचले गये,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #एक-एक कर चले गए#

हिमांशु Kulshreshtha

एक ख्वाहिश

read more
White बेशकीमती हँसी 
तुम्हारे नाम कर देंगे
तुम रहो ख़ुश.. 
ख़ुद को तुम्हारे कर देंगे
फ़िर भी रह जाए 
अगर कोई कमी
एक इशारा भर कर देना 
ज़िंदगी को आखिरी सलाम कह देंगे....!!!!

©हिमांशु Kulshreshtha एक ख्वाहिश

SUNIL SAXENA SIWAN

एक सच

read more

हिमांशु Kulshreshtha

एक संदेश

read more
White इस app पर अब इतनी प्रॉब्लम आने लगीं हैं कि irritation होने लगा है

रिपोर्ट करने पर भी कोई सुनवाई नहीं है

म्यूजिक एड करने की facility भी ख़त्म कर दी गई है जबकि यही फीचर इस App को दूसरे apps से बेहतर बनाता था.

मुझे तो न तो number of viewers की जानकारी हो रही है न unnecessary notification से मुक्ति

जल्द ही इस App से रुख़सत का इरादा है.

काफ़ी वक़्त अच्छे से गुज़रा नए लोगों से संपर्क हुआ

©हिमांशु Kulshreshtha एक संदेश

mehar

एक तरफा

read more
White अब मै एक तरफा हो गई हु,
उसके होने और न होने से परे,
मेरी एक अलग दुनिया का हिस्सा हो गई हु।
वो मुझे चाहे या न चाहे ,उसके बिना भी
उसे चाहते रहना, मेरा जुनून है।
मै कुछ इस तरह हो गई हु,
अब मै एक तरफा हो गई हु।

©mehar एक तरफा

हिमांशु Kulshreshtha

एक आस...

read more
White मैं तुम्हें
उस अंत तक
अपनी स्मृतियों में
अक्षुण्ण रखना चाहूँगा
एक आस के साथ
एक नए आयाम में
एक नूतन आरम्भ के साथ

©हिमांशु Kulshreshtha एक आस...

Anju Dubey

एक यात्रा

read more
कुछ ही देर में प्रयागराज के पुल के ऊपर ट्रेन  गुजरने वाली थी
मैं भी खिड़की पर नज़रें टिकाए नीचे संगम नदी का इंतजार कर रही थी मेरे बगल में एक दस साल की लड़की बैठी हुई थी वो भी खिड़की की तरफ ही देखती जा रही थी
इतनी देर में उसके पापा एक पांच का सिक्का निकालते हैं उसे देते हुए कहते हैं बेटा नदी आएगी उसमें डाल देना अब नदी आने वाली होती  ही  है 
हमारी बोगी एक में महिला आती है उसके बाद छोटा बच्चा होता है और वह कहती है मां कुछ दे दो बाबा दे दो यह नजारा बहुत ही अद्भुत था मैं इसका इसका शब्दों में बयां नहीं कर सकती  ऊपर ट्रेन गुजर रही है नीचे हमारी संगम नदी बह रही है और एक महिला  छोटे से बच्चे के साथ कुछ जो चलने में असमर्थ थी दस साल की बच्ची के हाथों में पांच का सिक्का
जैसे ही उसने फेंकने के लिए हाथ बढ़ाया  उस महीला ने बोला कुछ दे दो बेटा दुआ लगेगी
  उस बच्ची ने  सिक्का उस महिला को दे दिया और चुपचाप बैठ गई वह महिला खुश होकर इतनी सारी दुआएं देकर चली गई उसे बोगी में बैठे लोग उस लड़की को गर्व की नजरों से देखने लगे और उनसे मैं भी एक थी

©Anju Dubey एक यात्रा

chahat

एक रिश्ता

read more

tripti agnihotri

एक विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile