Find the Latest Status about छोटे बच्चे के ऊपर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छोटे बच्चे के ऊपर शायरी.
Vibha
White yeh waqt hi hai Sahab Jo har pal har Insan har ummido ko badal deta hai samay hi Insan ki sahi pahchan karvati hai ©kusum हिंदी छोटे सुविचार
हिंदी छोटे सुविचार
read moreShruti Rathi
कुछ लोग अजगर जैसे होते हैं लिपटते भी हैं तो निगलने के लिए ©Shruti Rathi बेस्ट सुविचार हिंदी छोटे सुविचार आज का विचार अनमोल विचार अच्छे विचार शायरी
बेस्ट सुविचार हिंदी छोटे सुविचार आज का विचार अनमोल विचार अच्छे विचार शायरी
read more____NITIN_SAGAR___
White वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना, माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है। ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया। कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है, माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है। माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तू नाराज है तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा। तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन, माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले। गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी। पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है। ©____NITIN_SAGAR___ #Sad_shayri बेस्ट सुविचार हिंदी छोटे सुविचार अच्छे विचार शायरी अनमोल विचार 'अच्छे विचार'
#Sad_shayri बेस्ट सुविचार हिंदी छोटे सुविचार अच्छे विचार शायरी अनमोल विचार 'अच्छे विचार'
read moreAkriti Tiwari
White क्या होता है एक वृक्ष का दर्द जब से जन्म हूं एक पैर पर खड़ा हूं , सहकार सारे आंधी तूफान और धूप इंसानों के काम आता हूं। अपने इच्छा से या मानव की इच्छा से उगाया जाता हूं, जरूरत पड़ती जब मेरी मानो को काटकर मेरी शाखों को कभी यज्ञ में तो कभी शमशानों में जलाया जाता हूं। इंसानों के हर जरूरत में काम आता हूं बचपन से लेकर बुढ़ापा तक मेरे साथ समय बीतता है, फिर भी मेरी जरूरत समझ नहीं पता है। बेजुबान हूं देखकर इंसानों की खुशी को अपना दर्द छुपा लेता हूं। इंसानों के हर जरूरत में काम आता है मिले समय तुम मुझ पर भी ध्यान देना, कमी होगी मेरी तो प्रकृति पर संकट गहराएगी। बारिश नहीं होगी तो फैसले बर्बाद हो जाएगी तो तुम भूखे मर जाओगे, उससे भी नहीं तो तुम्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ जाएगी करोगे मेरी देखभाल तो, प्रकृति में संकट नहीं आएगी l अंत में इंसानों के हर जरूरत में काम आऊंगा l ©Akriti Tiwari वृक्ष के ऊपर कविता। प्रेरणादायी कविता हिंदी
वृक्ष के ऊपर कविता। प्रेरणादायी कविता हिंदी
read more