Find the Latest Status about बरसात में दही खाना चाहिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बरसात में दही खाना चाहिए.
RAMLALIT NIRALA
जी हाँ दोस्तो एक बार फिर से जीवन के कठीन राहो पे चलते है एक समय जब मै उदास बैठा था मुझे लगा कि ईस दुनिया में सबसे अधिक परसा और दुखी ईशान मै ही हूँ दुनियाभर के दुःख दर्द मेरे भाग्य में लिखा है मेरे आस पास मे बहुत से लोग रहते थे पर मैं अकेला ही समझ रहा था जैसे कि मै जीतना दुःखी हु उतना कोई नहीं है समय के साथ साथ दिन भी बीतने लगे एक दिन मे उस सुर्य को देखा रोज सुबह उगता और धिरे धिरे साम को डुब जाता फिर मेरे मन में एक ख्याल आया क्यो न में लोगो के बीच से एक येसी जगह चलूँ जहां कौई भी ना हो फिर मे जाना शुरू कर दिया तो दो से तीन दिन मे मुझे दूनिया के वो खुशी मीली जीसे मै कह नहीं सकता सच में जीवन की कठीन से कठीन समस्या का समाधान मीलेगा पर दुःख हो या परसानी मन और दिल को किसी शांत जगहों पर जाकर कुछ समय शांत हो कर बैठ जाये जब मन शांत होगा तो तुमको हर समस्या का समाधान मील जायेगा ©RAMLALIT NIRALA #where_is_my_train जीवन में कभी भी दुःखी नहीं होना चाहिए
#where_is_my_train जीवन में कभी भी दुःखी नहीं होना चाहिए
read moreSurkh ( سرخ )
White तुमने बरसात को बरसते हुए देखा होगा, कई लोगों को अपनों के लिए तड़पते हुए देखा होगा। वो झूठे नहीं होते सुर्ख, तुमने भी कभी अपनी ही भरी हुई पलकों से अश्कों को गिरते देखा होगा!! ©Surkh ( سرخ ) #rainy_season #शायरी #बरसात #अश्क #Life
#rainy_season #शायरी #बरसात #अश्क Life
read moreVs Nagerkoti
White बहुत दूर पहुंचना है वक्त रहते मुझे । कौन जाने राहों पे रात भी हो जाए । कोशिश पूरी करूंगा वहा पहुंचने की क्या पता सफर अधूरा ही रह जाए । ज्यादा बड़ी ख्वाहिशें भी नही मेरी। क्या पता कहीं पर शकून मिल जाय मैं औरों जैसा नहीं जो वैसा ही सोचूं वो जो भी दे उसी मैं आराम मिलता हैं कैसे भी ये इम्तिहान पार कर लूं मैं । क्या पता जन्मों का उद्धार हो जाए। ©Vs Nagerkoti #sad_quotes मुसाफिर खाना
#sad_quotes मुसाफिर खाना
read moreneelu
White कुछ बातें समझ के दयारे से भले ही परे हो पर म1नने में परहेज़ नहीं करना चाहिए ©neelu #Sad_Status #चाहिए
Ghumnam Gautam
चलो आँखों में भर लो पर मुझे सपना नहीं करना किसी भी और को मेरे सिवा अपना नहीं करना चाही है तुम से इतनी वफ़ा बस इतनी वफ़ा मेरी साँसों को आख़िर तक तेरी ही ख़ुश्बू महकाए नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए... कि जब तक साँस बाक़ी है मिलन की आस बाक़ी है समंदर सामने है पर ये सच है प्यास बाक़ी है हो जाएं चाहे दोनों जुदा, हम-दोनों जुदा यही मेरी दुआ होगी मुझे तू भूल हरसाए मगर ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए... शिक़ायत है मुझे तुमसे तुम्हीं से इश्क-ओ-उल्फ़त है मेरी हर साँस को दिलवर तुम्हारी ही ज़रूरत है बहते इन अश्क़ों की ये है सदा हाँ, ये है सदा भले पत्थर मिलें मुझको,मगर तू फूल ही पाए नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए.... मूल गीत― समीर ©Ghumnam Gautam #प्रतिगीत #ghumnamgautam #जान #याद #बरसात
#प्रतिगीत #ghumnamgautam #जान #याद #बरसात
read moreAnjali Singhal
|| जय श्याम बाबा || "श्याम बाबा आपका आशीर्वाद चाहिए। आपके दरबार में एक हाज़िरी तो ज़रूर चाहिए।।"
read moreVinod Mishra
Vandana Rana
White जिसकी थाली में लबालब खाना भरा होता है, वह दूसरे के निवाले पर नज़र नहीं डालता। ©Vandana Rana जिसकी थाली में लबालब खाना भरा होता है, वह दूसरे के निवाले पर नज़र नहीं डालता।
जिसकी थाली में लबालब खाना भरा होता है, वह दूसरे के निवाले पर नज़र नहीं डालता।
read more