Nojoto: Largest Storytelling Platform
    LatestPopularVideo

Anuj Ray

# हम बदमाश हैं" #शायरी

read more
White सारे ज़माने को पता है कि 
बेवफा वो नहीं, हम दग़ाबाज़ हैं,
लोग कहने से हिचकते कि, हम बदमाश हैं।

©Anuj Ray # हम बदमाश हैं"

बेजुबान शायर shivkumar

किसी कि #महफ़िल में लूटे हम भी हैं किसी कि #कहानी में झूटे हम भी हैं, ये ना सोचो कि सिर्फ़ #बर्बाद तुम्हीं हो इस #हादसे से तो न छूटे #ज़िंदगी #कविता #मुस्कुरा #कद्र #शिकायतें #बेजुबानशायर #बेजुबानशायर143

read more
किसी कि महफ़िल में लूटे हम भी हैं
किसी कि कहानी में झूटे हम भी हैं, 

ये ना सोचो कि सिर्फ़ बर्बाद तुम्हीं हो 
इस हादसे से तो न छूटे हम भी हैं, 

मुस्कुरा रहे हैं तो दिख रहें खुश सभी को 
वरना अंदर से टुकड़े टुकड़े टूटे हम भी हैं, 

आज तक चुप थे उनके डर से मगर 
आज मगर खुल कर फूटे हम भी हैं, 

भले ही कद्र ना हो आज उन्हें हमारी 
किसी के बंगले के गुल-बूटे हम भी हैं, 

हमें शिकायतें सिर्फ़ उन से ही नही हैं
रूठी रूठी ज़िंदगी से तो रूठे हम bhi hai

©बेजुबान शायर shivkumar किसी कि #महफ़िल  में लूटे हम भी हैं
किसी कि #कहानी  में झूटे हम भी हैं, 

ये ना सोचो कि सिर्फ़ #बर्बाद  तुम्हीं हो 
इस #हादसे  से तो न छूटे

Mamta Thakur

Hindi मे भी कुछ शब्द साइलेंट होते हैंकॉमेडी #Comedy

read more

RAJ KP

भीड़ में भी अकेले हैं, कोई नहीं जो समझे हमें, अपनी ही खामोशियों में ढूंढते हैं सुकून हम। ज़ख्म दिखते नहीं, पर दर्द से कराहते हैं हम, रातों #Men #Man #शायरी

read more
भीड़ में भी अकेले हैं, कोई नहीं जो समझे हमें, अपनी ही खामोशियों में ढूंढते हैं सुकून हम।

ज़ख्म दिखते नहीं, पर दर्द से कराहते हैं हम, रातों को चुपके-चुपके तकिये को भीगाते हैं हम।

कभी-कभी लगता है जैसे टूट जाएँगे हम, पर फिर भी मुस्कुराकर कहते हैं, "सब ठीक है कर देंगे हम"

आँखों में पानी है, पर होंठों पे मुस्कान रखते हैं, मर्द हैं हम, इसलिए दर्द को दिल में छुपा लेते हैं।

©RAJ KP भीड़ में भी अकेले हैं, कोई नहीं जो समझे हमें, अपनी ही खामोशियों में ढूंढते हैं सुकून हम।

ज़ख्म दिखते नहीं, पर दर्द से कराहते हैं हम, रातों

Vinod Mishra

"सच्चे के साथ अच्छे नहीं होते केवल सच्चिदानंद होते हैं." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन #मोटिवेशनल

read more

Mumtaj Ansari

दिन होते ही हम से किनारा कर गई #शायरी

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- लोग वह खुशनसीब होते हैं साथ जिनके हबीब होते हैं अपनी हम क्या सुनाये अब तुमको  हम से पैदा गरीब होते हैं तुमने देखा न ढंग से शायद किस त #शायरी

read more
White ग़ज़ल :-
लोग वह खुशनसीब होते हैं
साथ जिनके हबीब होते हैं
अपनी हम क्या सुनाये अब तुमको 
हम से पैदा गरीब होते हैं
तुमने देखा न ढंग से शायद
किस तरह बदनसीब होते हैं 
पास जिनके हो रूप की दौलत
 उनके लाखों रक़ीब होते हैं 
प्यार जिनको हुआ नहीं दिल से
वो कहाँ फिर करीब होते हैं
जो न करते यकीं वफ़ा पे अब
बस वही बदनसीब होते हैं
पास ख़ुद ही ख़ुशी चली आती 
जिनके अच्छे नसीब होते हैं
दिल से कैसे अमीर वो होगें
जिनके ऐसे मुज़ीब होते हैं 
तू नहीं सोचना प्रखर अब कुछ
दिल के रिश्ते अजीब होते है 
महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-
लोग वह खुशनसीब होते हैं
साथ जिनके हबीब होते हैं
अपनी हम क्या सुनाये अब तुमको 
हम से पैदा गरीब होते हैं
तुमने देखा न ढंग से शायद
किस त

Md zafar

मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे हैं जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे हैं #Shayari

read more

VirtualWorld

जो जकरूरी हैं हमारे लिए,हम उनके लिए जरूरी कहाँ होते हैं....😍🤗 #Shayari

read more

Gulam Ka Panna

#HeartfeltMessage सपने सभी के होते हैं कुछ मेरे भी हैं कविता कोश

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile