Find the Latest Status about जद्दोजहद शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जद्दोजहद शायरी.
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
मेरे सामने ही मेरी अहमियत को मिटाने की जद्दोजहद कर रहा है। बढते हुए मेरे क़द और क़दम को घटाने की जद्दोजहद कर रहा है। वो मिलता गर्मजोशी से सबसे है पर मुझी को सदा नज़रंदाज़ करता, वो आता नहीं सामने मेरे आँखें चुराने की जद्दोजहद कर रहा है। वो ऐसे दिखाता है जैसे कि मौजूद होकर भी मौजूद हूँ ही नहीं मैं, है नाराज़ मुझसे निहायत वो ऐसा जताने की जद्दोजहद कर रहा है। लहज़े में नरमी है मीठी है बोली मगर बातें दोधारी तलवार जैसी, शातिर है वह शख्स और आदतन वह सताने की जद्दोजहद कर रहा है। पढ़ता कसीदे है उनके लिए जो हुनरमंद थोड़ा क्या कुछ भी नहीं है, वो नाहक ही पाले है दिल में अगन और जलाने की जद्दोजहद कर रहा है। बैठा है वह खार खाकर कभी से कि अंदाज़ उसके बयाँ सब हैं करते, वो बेजा तरीके से दुनिया के आगे झुकाने की जद्दोजहद कर रहा है। मेरी बात मानो भुला कर ये नफ़रत चलो साथ दोनों ही मंज़िल की जानिब, क्यों ज़िद पर अड़ा दाँव चलते हुए तू हराने की जद्दोजहद कर रहा है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #जद्दोजहद
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
मेरे सामने ही मेरी अहमियत को मिटाने की जद्दोजहद कर रहा है। बढते हुए मेरे क़द और क़दम को घटाने की जद्दोजहद कर रहा है। वो मिलता गर्मजोशी से सबसे है पर मुझी को सदा नज़रंदाज़ करता, वो आता नहीं सामने मेरे आँखें चुराने की जद्दोजहद कर रहा है। वो ऐसे दिखाता है जैसे कि मौजूद होकर भी मौजूद हूँ ही नहीं मैं, है नाराज़ मुझसे निहायत वो ऐसा जताने की जद्दोजहद कर रहा है। लहज़े में नरमी है मीठी है बोली मगर बातें दोधारी तलवार जैसी, शातिर है वह शख्स और आदतन वह सताने की जद्दोजहद कर रहा है। पढ़ता कसीदे है उनके लिए जो हुनरमंद थोड़ा क्या कुछ भी नहीं है, वो नाहक ही पाले है दिल में अगन और जलाने की जद्दोजहद कर रहा है। बैठा है वह खार खाकर कभी से कि अंदाज़ उसके बयाँ सब हैं करते, वो बेजा तरीके से दुनिया के आगे झुकाने की जद्दोजहद कर रहा है। मेरी बात मानो भुला कर ये नफ़रत चलो साथ दोनों ही मंज़िल की जानिब, क्यों ज़िद पर अड़ा दाँव चलते हुए तू हराने की जद्दोजहद कर रहा है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #जद्दोजहद
Preeti Karn
उम्मीद सी डोर पतंग सी जिंदगी ना दर्द ठहरा ना जिंदगी ठहरी दलीलें ठहर गईं । प्रीति. #जद्दोजहद
Nanhe Choudhary
चंद रोटियों के लिए कर रहे जद्दोजहद, प्यास भी बुझती नही पसीनो के बूंदों से, कर रहे जी तोड़ मेहनत चंद रोटियों के लिए। #जद्दोजहद
Subhash Thakur
White ज़रूरी नहीं कि ज़माने के साथ दौड़ो तभी जी पाओगे, ज़माना इतनी तेज भाग रहा है कि पीछे बहुत कुछ छोड़ रहा है... हम उन छोड़ी हुई चीजों से भी बेहतरीन गुजारा कर सकते हैं... सुभाष ठाकुर... ✍🏻 ©Subhash Thakur #जद्दोजहद
Ajay Chaurasiya
बिस्तर पर अंगड़ाईयाँ लेते हुए कुछ स्वपन, जिसे पूरा करने की जद्दोजहद शुरू थी, सुबह हुई, पलकें खुली, और जद्दोजहद ज्यो की त्यों थम सी गयी.... -अजय चौरसिया जद्दोजहद
जद्दोजहद
read moreVickram
जो मुफ्त मिल गया वो तकदीर का लिखा था जो ढूंढने पर मिला वो जरुरतें थीं तेरी जो हांसिल किया तूने वो तजुर्बा है जिंदगी का बाकी जो जिद्द थी वो कोशिशें थी जीने की,, जद्दोजहद जिंदगी की,, ©Vickram #KhoyaMan जद्दोजहद,,
#KhoyaMan जद्दोजहद,,
read more