Find the Latest Status about happy valentines to all from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
Payal Goswami
New Year 2024-25 कुछ हंसाया, कुछ रुलाया कुछ अपना बनाया, कुछ पराया बनाया ए गुजरते साल तूने बहुत कुछ सिखाया।। कभी अपनों से रूठना कभी उनका मनाना कभी गैरो पर भी प्यार का यू ही जाना ए गुजरते साल तूने बहुत अपने परायों से मिलाया है।। कुछ याद ऐसी कि सोचूं तो खुद में मुस्करा दूं कुछ घाव ऐसे कि सोचूं तो महफिल में भी रो दूं कुछ यादें अपनों से अपनेपन के मिलने की कुछ यादें अपनों से दूर होने की ए गुजरते साल तूने बहुत कुछ दिखाया है।। जो अहसास है अब वो मुझमें रहे बदले जो हम है थोड़े तो अब ऐसे ही रहें ना हो दूरी किसी से इतनी कि राह बड़ी लगे ना हो इतनी मजबूरी कि जिंदगी बुरी लगे ये सब अहसास भी तूने ही सिखाया है ए गुजरते साल तूने बहुत कुछ सिखाया है।।।। Payal Goswami ©Payal Goswami #NewYear2024-25 happy new year to all
#Newyear2024-25 happy new year to all
read more