Find the Latest Status about राहत इंदौरी दर्द भरी शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राहत इंदौरी दर्द भरी शायरी.
Shailesh Pandit
मोहब्बत में सब गंवारा करके बैठे है दिल का खसारा करके आते जाते है कई रंग मेरे चेहरे पर लोग लेते हैं मजा जिक्र तुम्हारा करके मुंतजिर हूं के रात की आंख लगे चांद को बुलालूगां छत पे इसार करके मैं वो समंदर हूं जिसकी हर बूंद दरिया है अच्छा ही किया तुमने मुझसे किनारा करके राहत इंदौरी राहत इंदौरी साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि #NojotoQuote राहत इंदौरी
राहत इंदौरी
read moreAmit Tiwari
अंधेरा चारों तरफ साए साए करने लगे चिराग हाथ उठाकर दुआएं करने लगे जिनको हमने सिखाया था सलीका चलने का वह लोग आज हमें दाएं बाएं करने लगे राहत इंदौरी#
राहत इंदौरी#
read moreRaj Prince
लोग हर मोड़ पर रुक रुककर सँभलते क्यों हैं इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं ©Raj Prince # राहत इंदौरी
# राहत इंदौरी
read moreVivek Dixit swatantra
हाथ ख़ाली हैं तिरे शहर से जाते जाते जान होती तो मिरी जान लुटाते जाते अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है उम्र गुज़री है तिरे शहर में आते जाते अब के मायूस हुआ यारों को रुख़्सत कर के जा रहे थे तो कोई ज़ख़्म लगाते जाते रेंगने की भी इजाज़त नहीं हम को वर्ना हम जिधर जाते नए फूल खिलाते जाते मैं तो जलते हुए सहराओं का इक पत्थर था तुम तो दरिया थे मिरी प्यास बुझाते जाते मुझ को रोने का सलीक़ा भी नहीं है शायद लोग हँसते हैं मुझे देख के आते जाते हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते राहत इंदौरी ©Vivek Dixit swatantra राहत इंदौरी
राहत इंदौरी
read moreNaz ji
रोज़ तारों की नुमाईश् मे खलल पड़ता है चाँद पागल है, अंधेरों मे निकल पड़ता है उसकी याद आई है, सांसों ज़रा आहिस्ता चलो धड़कनो से भी, ईबादत मे खलल पड़ता है। "राहत इंदौरी साहब" राहत इंदौरी
राहत इंदौरी
read more