Find the Latest Status about सत्य के प्रयोग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सत्य के प्रयोग.
Betu Pathak
आप जीवन में कितनी भी बड़ी गाड़ी में घूम लो आखिर में आपको बास की बनी अर्थी में ही जाना पडेगा यही जीवन का कडवा सत्य है ©Sachin Pathak जीवन के सत्य
जीवन के सत्य
read moreBrandavan Bairagi "krishna"
।। सत्य के रास्ते ।। बहुत कठिन है ये सत्य के रास्ते। औरों को दिखाने में सरल लगते है। जब अपना बुरा होने लगे तो लोग सही रास्ता भी बदल लेते है। ये बातें सिर्फ क़िताबों में कहने में अच्छी लगती है। हकीकत में हजारों-लाखों में कोई विरला चलता है इन राहों पर। बृन्दावन बैरागी"कृष्णा" ©Brandavan Bairagi "krishna" ।।सत्य के रास्ते।। #gandhijayanti
।।सत्य के रास्ते।। #gandhijayanti
read moreमुदित कुमार सिंह।
जमाने की सोच का गुलाम कभी ना था,ना आज हूँ.बदलती परिस्थितियों में सत्य के साथ था,ना मोहताज था कभी,ना आज सरताज हूँ.बेशक पहचान यही है मेरा कल भी अंधेरों में जुगनू से रोशन था दिया,प्रकाश में सूर्य बन जाऊं, कल भी यही तमन्ना था,आज भी अंधेरो से डरता हूँ।मुदित सत्य के साथ था।
सत्य के साथ था।
read moreParasram Arora
अनंत अज्ञात है असीम सागर है विराट आकाश है लेकिन हमारी ये छोटी सी डोंगी है जिसकी नन्ही सी पतवार है सत्य सदा वर्तमान है सत्य सदैव ताज़ा है. जैसे भोर की ओस की बूँद जैसे आषाड़ की प्रथम शीतल फुहार एक नन्हा विहंग अपनी उमंगो से उमगा निज पख फैला कर उड़ चला नींल नभ क़ो नापने तभी वो तथाकथित सत्य उसके पंजो मे आ गिरा. उसकी उड़ान क़ो बुलंदिया देने के लिए ...। और वन उपवन गिरी पर्वत सब उस सामने खडे सत्य के चश्मीदीद गवाह बने रहे ©Parasram Arora सत्य के चश्मीदीद गवाह
सत्य के चश्मीदीद गवाह
read moreanil dua
जब खुद ही खुद से प्यार खत्म हो जाये.... जब खुद की अंतरात्मा ही खुद को धिक्कार से प्रताड़ित करने लगे.... जब स्वम् के ज़िम्मेदार होने का बोध समाप्त हो जाये.... जब असहनीय पीड़ा का अनुभव होने लगे.... जब आपको महसूस हो कि सच मे आप इस भीड़ में अकेले है.... जिस पल आप बेसहारा हो जाओ..... जिस पल इस जीवन के सारे रस समाप्त हो जाये..... उस पल भी मृत्यु को मत चुनना तुम..... मैं जानता हूँ आज कुछ ना कर पाने का अहसास कितना दर्द देता है.... ये गुमनामी के अंधेरे धीरे धीरे अंदर अंदर खुद को कैसे खाते है..... लेकिन ये तो होश आने के शुरुआती लक्षण है.... इनसे भागना कैसा और इनसे भाग कर जाएंगे कहाँ...... ये मन हमेशा चलता है हमसे कही आगे कही बहुत दूर...... इस के लक्ष्य को पाना सदा ही सबके लिये संभव नही हो सकता..... जब आप बड़े लक्ष्य को हासिल करने में असमर्थ हो तो हिम्मत हारने से अच्छा अपने लक्ष्य को छोटा कर ले और उसे पूरा करने के लिये सार्थक प्रयास की और कदम बढ़ाएं..... ये अकेला मन कभी भी लड़ाई में आपको खुद से जीतने नही देगा...... और आपकी हार हर बार मन की पीड़ा के रूप में आपको अपना अनुभव करवायेगी...... इस अनुभव के लिये होना पड़ता है मानसिक रूप से बेहद मजबूत..... तो खुद को पहचानिए मृत्यु इस शरीर का अंत है मन की पीड़ा का नही.... आत्महत्या के बाद आपकी अंतरात्मा जिस अंधेरे में जायेगी अभी आपको उसका अनुभव नही है.... वहाँ ना शब्द होंगे ना चित्र होंगे ना रंग होंगे ना एहसास होंगे.... वहाँ होंगे घनघोर सन्नाटे और सिर्फ आपका अचेतन मन जो अब भी शिकयात से भरा है.... तब आप जिस पीड़ा का अनुभव करेंगे वो इस जीवन से कही हज़ार गुना कष्टदायक है... बाकी जो शंभू निर्धारित करते है... उसी में सबका भला होता है...... ©anil dua अनुभव सत्य के.... #Suicide
अनुभव सत्य के.... #Suicide
read moreGhanshyam Ratre
*जिंदगी कि हकीकत और सच्चाई है* ©Ghanshyam Ratre सत्य वचन जिंदगी के
सत्य वचन जिंदगी के
read morerahul Namdev
परमेश्वर आपसे प्यार करते है (यहुन्ना) की किताब उसका तीसरा अध्याय उसका 16वां वचन editing by (राहुल नामदेव) मेरे सत्य के ईश्वर
मेरे सत्य के ईश्वर
read more