Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जीवन का झरना कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जीवन का झरना कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीवन का झरना कविता.

Stories related to जीवन का झरना कविता

neelu

#good_night जीवन देख कर चलने का नाम नहीं जीवन सिख कर चलने का नाम है

read more
White जीवन देख कर चलने का नाम नहीं
 जीवन सिख कर चलने का नाम है.
aapke vichar kya hai is par

©neelu #good_night जीवन देख कर चलने का नाम नहीं जीवन सिख कर चलने का नाम है

Bachan Manikpuri

धर्मी का जीवन

read more

नवनीत ठाकुर

#प्रकृति का विलाप कविता

read more
जमीन पर आधिपत्य इंसान का,
पशुओं को आसपास से दूर भगाए।
हर जीव पर उसने डाला है बंधन,
ये कैसी है जिद्द, ये किसका  अधिकार है।।

जहां पेड़ों की छांव थी कभी,
अब ऊँची इमारतें वहाँ बसी।
मिट्टी की जड़ों में जीवन दबा दिया,
ये कैसी रचना का निर्माण है।।

नदियों की धाराएं मोड़ दीं उसने,
पर्वतों को काटा, जला कर जंगलों को कर दिया साफ है।
प्रकृति रह गई अब दोहन की वस्तु मात्र,
बस खुद की चाहत का संसार है।
क्या सच में यही मानव का आविष्कार है?

फैक्ट्रियों से उठता धुएं का गुबार है,
सांसें घुटती दूसरे की, इसकी अब किसे परवाह है।
बस खुद की उन्नति में सब कुर्बान है,
उर्वरक और कीटनाशक से किया धरती पर कैसा अत्याचार है।
 हरियाली से दूर अब सबका घर-आँगन परिवार है,
किसी से नहीं अब रह गया कोई सरोकार है,
इंसान के मन पर छाया ये कैसा अंधकार है।।

हरियाली छूटी, जीवन रूठा,
सुख की खोज में सब कुछ छूटा।
जो संतुलन से भरी थी कभी,
बेजान सी प्रकृति पर किया कैसा पलटवार है।।
बारूद के ढेर पर खड़ी है दुनिया, 
विकसित हथियारों का लगा बहुत बड़ा अंबार है।
हो रहा ताकत का विस्तार है,खरीदने में लगी है होड़ यहां, 
ये कैसा सपना, कैसा ये कारोबार है?
ये किसका विचार है, ये कैसा विचार है?
क्या यही मानवता का सच्चा आकार है?

©नवनीत ठाकुर #प्रकृति का विलाप कविता

Short And Sweet Blog

खुद को ढूंढना ❤️👍जीवन #खुदाई #आत्मविकास #समय #खुदकेलिए #भावनाएँ #सपने #ध्यान #विचार कविता हिंदी कविता कविता कोश कुमार विश्वास की कविता

read more

katha Darshan

जीवन का सफर । कथा दर्शन

read more

Anil Sapkal

#foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी

read more
थका हारा जब जब तू दफ्तर से घर आता है
मुश्किलोमे, संकटोमें जब जब तू घिर जाता हैं ।
ऐसे में क्या करे तब कुछ समझ नहीं आता है 
आंख से आसू बहता हैं और पापा याद आता है।।


जिम्मेदारियों का बोझ जब जब सरपें आता हैं
कोशिशोंके बावजूद भी तू संभाल नहीं पाता है।
अकेलेपनका अहसास जब जब तुझे सताता है
आंख से आसू बहता है और पापा याद आता है।।










अनिल

©Anil Sapkal #foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी

Sonal Panwar

मोरपंख-सा जीवन 🦚🦚🥰❤💫 कविता कोश हिंदी कविता कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी प्यार पर कविता

read more
मोरपंख-सा हो सबका जीवन
बहती हवा संग यूं ही बहता जाए, 
मन में कोई बैर भाव न हो किसी के
प्रीत रंग से ये सारा जहां रंगता जाए ।

©Sonal Panwar मोरपंख-सा जीवन 🦚🦚🥰❤💫  कविता कोश हिंदी कविता कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी प्यार पर कविता

chandan kumar

🌼🌼जीवन की चुनौती 🔥🔥jivan #hindipoetry Poetry #nojotopoetry #poetrylovers कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं हिंदी कविता

read more
White **जीवन की चुनौती**

चुनौतियों से भागना कैसा,
संघर्षों से डर जाना कैसा,
रास्ते खुद बन जाते हैं,
जो चलता रहे हर हाल में तन्हा।

मंजिल वही पाते हैं,
जो थककर भी रुकते नहीं,
हर ठोकर से जो सीखते हैं,
वही हार के आगे झुकते नहीं।

सपनों को साकार करो,
हर मुश्किल पर वार करो,
अंधेरे में जो जलाए रखे दीप,
सवेरा उसी का होता है गहरा।

हार-जीत बस एक खेल है,
हौसले से जो खेले वो जीतता है,
मत हार मान, चलते रहो,
हर मुश्किल घुटनों पर तब आता है।

जो मेहनत से नाता जोड़ते हैं,
वही आसमां को छूते हैं,
जो हिम्मत से न हारें कभी,
सफलता उनके कदम चूमती है।

©chandan kumar 🌼🌼जीवन की चुनौती 🔥🔥#jivan #hindipoetry #Poetry #nojotopoetry #poetrylovers  कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं हिंदी कविता

Kamlesh Kandpal

#प्रकृति का सौंदर्य हिंदी कविता

read more
ये सोचता हूँ मै अक्सर
जो आता है मुझे नजर
ये धरती, या ये आकाश
सूर्य का अदभुत प्रकाश
चंदा गोल,टीमटिमाते तारे
बनाये ये सब,किसने सारे
ठंडी, गर्मी औऱ ये बरसात
लू के दिन,अमावस की रात
पाने की खुशी, खोने का डर 
ये सोचता हूँ मै अक्सर
जो आता है मुझे नजर

©Kamlesh Kandpal #प्रकृति का सौंदर्य  हिंदी कविता

Sarita Kumari Ravidas

#love_shayari जीवन की डोर #poem Love #Relationship कविताएं कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी प्रेम कविता प्यार पर कविता

read more
White जीवन के संगम की डोर 
खुशियों से ज़्यादा एहसासों से जुड़ी होती है 
क्या फर्क पड़ता है ऐसों आरामों से 
हां, पर इन सबसे साथी खुश हैं या नहीं 
इसका असर ज़रूर पड़ता है।

©Sarita Kumari Ravidas #love_shayari जीवन की डोर 
#Nojoto #poem #Love #Relationship  कविताएं कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी प्रेम कविता प्यार पर कविता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile