Find the Latest Status about समझाया है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, समझाया है.
Himanshu Prajapati
ना समझ आया, ना समझाया गया, हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे, दिल जुड़ा दिल टूटा, पर ये क्यों हुआ ना बताया गया..! ©Himanshu Prajapati #lovetaj ना समझ आया, ना समझाया गया, हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे, दिल जुड़ा दिल टूटा, पर ये क्यों हुआ ना बताया गया..! #36gyan #hpstra
krishnkant
White जो किया इश्क तुमसे वो सच्चा था दिल भी क्या करे कमबख्त बच्चा था हमें अपना न समझो तुम कोई बात नहीं कभी लेते हाल इंसान समझ कर तो अच्छा था ©krishnkant सब ठीक है 🥀 जो भी है
सब ठीक है 🥀 जो भी है
read moreRiyanka Alok Madeshiya
White चलना है विश्राम नहीं है.... ------------------------------ चलना है विश्राम नहीं है। व्यर्थ में करना आराम नहीं है। अमूल्य समय गंवाने से, बनता कोई काम नहीं है। समय जो एक बार चला जाएगा। वापस वह लौट कर नहीं आएगा। चाहे तुम जितना जोर लगा लो, समय का चक्र तो ना घूम पाएगा। जीवन को ना समझो सुमन-पथ। यह तो है ;बिन पहियों का रथ। खींच कर तुमको ले जाना है, और पार करना है यह अग्निपथ। संकल्प और स्वाभिमान जीवन पथ पर संगी होंगे। तभी तो पूर्ण जीवन के हर एक सपने होंगे। अनवरत हो आगे ही आगे जब तुम बढ़ते जाओगे, तो कांटे भी इस पथ के फूलों से कोमल होंगे। स्वरचित और मौलिक रियंका आलोक मदेशिया ©Riyanka Alok Madeshiya #चलना है विश्राम नहीं है
#चलना है विश्राम नहीं है
read moreN S Yadav GoldMine
White {Bolo Ji Radhey Radhey} जो ज्ञानी होता है, उसे समझाया जा सकता है, जो अज्ञानी होता है, उसे भी समझाया जा सकता है, लेकिन जो अभिमानी व बहका हुआ होता है, उसे कोई नही समझा सकता, उसे केवल वक्त ही समझा सकता है, आप ऐसे लोगों के पीछे कियो परेशान होकर चिंताग्रस्त होते रहोगें कुछ भी नही होने वाला!! ©N S Yadav GoldMine #sunset_time {Bolo Ji Radhey Radhey} जो ज्ञानी होता है, उसे समझाया जा सकता है, जो अज्ञानी होता है, उसे भी समझाया जा सकता है, लेकिन जो अभिम
#sunset_time {Bolo Ji Radhey Radhey} जो ज्ञानी होता है, उसे समझाया जा सकता है, जो अज्ञानी होता है, उसे भी समझाया जा सकता है, लेकिन जो अभिम
read moreF M POETRY
White छिप भी जाता है नज़र आता है.. चाँद है हुश्न पे इतराता है.. यूसुफ आर खान... ©F M POETRY #चाँद है हुश्न पे इतराता है....
#चाँद है हुश्न पे इतराता है....
read moreRameshkumar Mehra Mehra
White आनंद बहां नही................ जहां धन मिलता है..! आनंद बहां है...!! जहां मन मिलते है...!!! और परमानंद बहां है....!!!! जहां तन मिलते है... ©Rameshkumar Mehra Mehra # आनंद बहां नही,जहां धन मिलते है,आनंद बहां है,जहां मन मिलते है,और परमानन्द बहां है,जहां तन मिलते है....
# आनंद बहां नही,जहां धन मिलते है,आनंद बहां है,जहां मन मिलते है,और परमानन्द बहां है,जहां तन मिलते है....
read moreविध्वंस
White भागो जहां तक संभव हो थक जाओ तो थोड़ा देर रुको पर फिर शुरू करो खत्म मत करो संघर्ष जो शुरू किया था ©विध्वंस भागो भागो मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कविता इन हिंदी
भागो भागो मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कविता इन हिंदी
read moreVic@tory
White जुदा होकर भी उसका इंतज़ार है तो है उस ज़ालिम से आज भी प्यार है तो है ख़बर है मुझे उसकी नज़र अंदाज़ी की मगर उसे देखने को दिल बेकरार है तो है वो करते रहे गैरो सा सलूक हम से मगर वो मेरे अपनो में शुमार है तो है नफरत की दीवार, चाहे खड़ी कर दें तो नफरत मगर फिर भी उस पे जां निसार है तो हे बेशक़ मोहब्बत आज भी उसी से है धड़कनें आज भी उसकी तलबगार है तो है… ©Vic@tory #शुमार है तो है
#शुमार है तो है
read moreVandana Rana
White जिसने मुझे गलत और सही का फर्क समझाया, जिसने मुझे अपने कार्य को सलीके से करना सिखाया, ऐसे गुरु को मेरा आजीवन प्रणाम है , जिसने इस भटके हुए मुसाफ़िर को लक्ष्य पाने का सही मार्ग दिखाया❤️🥰 ©Vandana Rana जिसने मुझे गलत और सही का फर्क समझाया, जिसने मुझे अपने कार्य को सलीके से करना सिखाया, ऐसे गुरु को मेरा आजीवन प्रणाम है , जिसने इस भटके हुए
जिसने मुझे गलत और सही का फर्क समझाया, जिसने मुझे अपने कार्य को सलीके से करना सिखाया, ऐसे गुरु को मेरा आजीवन प्रणाम है , जिसने इस भटके हुए
read more