Find the Latest Status about नवरात्रि पूजा कब है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नवरात्रि पूजा कब है.
Shashi Bhushan Mishra
हंसती आंखें दिल रोता है, अपना चाहा कब होता है, गाने वाला रो दे अक़्सर, पाने वाला ही खोता है, राम नाम रटने वाला भी, फंसा जाल में ज्युं तोता है, रोज़ नहाये गंगा जल से, मन का मैल नहीं धोता है, पछताने से क्या होगा जब, बीज दुखों का ख़ुद बोता है, रात में करता है रखवाली, श्वान दिवस में ही सोता है, ज्ञान बिना दुनिया में गुंजन, भंवर बीच खाता गोता है, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' ©Shashi Bhushan Mishra #अपना चाहा कब होता है#
#अपना चाहा कब होता है#
read moresumeet raj
नवरात्रि के 9वें दिन को महानवमी कहते हैं। नवरात्रि के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। माता दुर्गा का यह स्वरूप सिद्ध और मोक्ष देने वाला है इसलिए माता को मां सिद्धिदात्री कहा जाता है। इनकी पूजा अर्चना करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ©sumeet raj #navratri #नवरात्रि के 9वें दिन को महानवमी कहते हैं। नवरात्रि के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। माता दुर्गा का यह स्वरूप स
वैभव जैन
मां शैलपुत्री से सीखे अन्याय के समक्ष दृढ़ता से खड़े होना सीखने स्त्रियों के अत्याचार,का सामने लिए स्वयं को सुदृढ़ करना जन्म में हिमालय की पुत्री बनकर शैलपुत्री कहलायी ©वैभव जैन #नवरात्रि
Azaad Pooran Singh Rajawat
"शेर पर होकर सवार मां दुर्गे आ रही है आपके ही द्वार पूजा के लिए थाल सजा के रखना सत्य के पथ पर चलने का संकल्प लेना मां दुर्गे से मिलेगा आशीष अपार।" विशेष:-"दिखावे की भक्ति को दंड मिलेगा, दिल से की गई भक्ति को मिलेगा उपहार।" "तीसरे नवरात्र पर आप सभी को आजाद शुभकामनाएं।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #navratri #नवरात्रि की शुभकामनाएं#