Find the Latest Status about गोवर्धन धारी श्री कृष्ण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गोवर्धन धारी श्री कृष्ण.
Satish Ghorela
एक बार एक सुनार की आकस्मिक मृत्यु के बाद उसका ख़ानदान मुसीबत में पड़ गया औऱ उसके पूरे परिवार को भोजन के भी लाले पड़ गए। एक दिन मृत सुनार की पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा बेटा! इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ, कहना ये बेच कर कुछ पैसे दे दें । बेटा वो हार लेकर अपने चाचा के पास गया । चाचा ने हार को अच्छी तरह देख और परख कर कहा बेटा! माँ से कहना कि अभी मार्केट बहुत मंदा है। थोड़ा रुक कर फ़रोख़त करना, अच्छे दाम मिलेंगे।फ़िर उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि तुम कल से मेरे दुकान पर आकर बैठना। अगले दिन से वो लड़का रोज़ दुकान पर जाने लगा और वहाँ हीरों-जवाहरात की परख का काम सीखने लगा ।कुछ ही दिनों में वो बड़ा माहिर बन गया, लोग दूर दूर से अपने हीरे व जेवरात की परख कराने उसके पास आने लगे। एक दिन उसके चाचा ने कहा: बेटा अपनी माँ से वो हार लेकर आना और कहना कि अब मार्केट में बहुत तेज़ी है, उसके अच्छे दाम मिल जाऐंगे । दूसरे दिन माँ से हार लेकर जब लड़के ने उसे परखा तो पाया कि वो तो नक़ली है।फिर उसने कुछ सोचकर उस हार को घर पर ही छोड़ दिया और दुकान लौट आया । चाचा ने पूछा: हार नहीं लाए? उसने कहा: वो तो नक़ली था । तब चाचा ने कहा "जब तुम पहली बार उस हार को लेकर आए थे, उस वक़्त अगर मैंने उसे नक़ली बता दिया होता तो तुम सोचते कि आज हम पर बुरा वक़्त आया तो चाचा हमारी चीज़ को भी जाली बताने लगे, आज जब तुम्हें खुद ज्ञात हो गया तो पता चल गया कि हार नक़ली है। सच तो यही है कि इल्म के बग़ैर इस दुनिया में ऐसे ही ग़लतफ़हमी का शिकार होकर पारिवारिक औऱ बेहद क़रीबी रिश्ते बिगड़ते हैं। ©Satish Ghorela जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण
जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण
read moreRakhesh Singj
haloo जय श्री कृष्णा राधे ©Rakhesh Singj श्री कृष्ण राधा श्री कृष्ण यादव
श्री कृष्ण राधा श्री कृष्ण यादव
read moreAnuj Ray
मेरे कृष्ण, गोवर्धन पर्वत वाले, बनकर बैठे हैं, हम सबके रखवाले। पाठ पढ़ाने ,गीता का फिर से आएं हैं,घर-घर में माखन मिश्री खाने वाले। योर कोट परिवार के सभी मित्रगण को,श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं। ©Anuj Ray # मेरे कृष्ण गोवर्धन पर्वत वाले,,
# मेरे कृष्ण गोवर्धन पर्वत वाले,,
read moreराय जी
White || समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नहीं मिलता || || राधे राधे || ©राय जी #श्री कृष्ण
#श्री कृष्ण
read moreManish Raaj
श्री कृष्ण ------------ मुरली मनोहर सबके हैं सब, ख़ुद के भी नहीं उनका नाता, भक्तों से है सबका, भक्ति से नहीं सब, दर्द में दुआ करे वो, सबके पीड़ हरे व्रत रखो, प्रसाद का भोग करो उस रब की इबादत हर रोज करो खुद की खुदगर्जी में, जिम्मेदारी और ख़ुद्दारी भूले महंगी इमारतें छोड़, कभी अपने जमीं की मिट्टी छू ले मोक्ष की ख़ातिर चारों धाम चले बिन मरे भला, स्वर्ग किसे मिले मनीष राज ©Manish Raaj #श्री कृष्ण
#श्री कृष्ण
read more