Find the Latest Status about रहना खाना फ्री(जॉब) from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रहना खाना फ्री(जॉब).
Vs Nagerkoti
White बहुत दूर पहुंचना है वक्त रहते मुझे । कौन जाने राहों पे रात भी हो जाए । कोशिश पूरी करूंगा वहा पहुंचने की क्या पता सफर अधूरा ही रह जाए । ज्यादा बड़ी ख्वाहिशें भी नही मेरी। क्या पता कहीं पर शकून मिल जाय मैं औरों जैसा नहीं जो वैसा ही सोचूं वो जो भी दे उसी मैं आराम मिलता हैं कैसे भी ये इम्तिहान पार कर लूं मैं । क्या पता जन्मों का उद्धार हो जाए। ©Vs Nagerkoti #sad_quotes मुसाफिर खाना
#sad_quotes मुसाफिर खाना
read moreRAVI PRAKASH
White उदास रहना अब तो मेरी आदत बन गई हैं, चेहरे की मुस्कुराहट पता नहीं कहां अब खो गई हैं, डर लगता है अब मुस्कुराने से भी क्योंकि, ज़िंदगी जितना हंसाती हैं, फिर बाद में दोगुना रुलाती हैं ©RAVI PRAKASH #Couple उदास रहना अब तो मेरी
#Couple उदास रहना अब तो मेरी
read moreLili Dey
White तन्हा हूं मगर खुश हूं क्योंकि खुश रहना ही जिंदगी है, तुम खुद खुश नहीं रह सकते हो तो तुम्हारी जिंदगी कैसे खुश रह सकती है, जिंदगी को खुशियों से भरना ही हमारा काम है, यह काम छोड़कर हम कैसे और कुछ कर सकते हैं, तुम जिंदगी को खुश नहीं रख सकते हो तो जिंदगी को कैसे कह सकते हो की जिंदगी तुम्हें खुशी दे, इतना खुश रखो जिंदगी को की जिंदगी खुद कहे की हां मुझे भी अब खुश ही रहना है... ©Lili Dey खुश रहना सिखो
खुश रहना सिखो
read morepuja udeshi
कितना अच्छा लिखा किसी ने 👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻really ©puja udeshi #pujaudeshi Jannah Neha verma Arjun Rawat Vic@tory MOTIVATIONAL ZINDAGI ( फ्री देसी फिटनेस मंत्र )
#pujaudeshi Jannah Neha verma Arjun Rawat Vic@tory MOTIVATIONAL ZINDAGI ( फ्री देसी फिटनेस मंत्र )
read moreRahul Ranjan
White हां अकेले रहना पसंद है मुझे, पर लोग इस मेरी ego समझ लेते हैं, अब क्या कहूं इन्हें मैं अकेले तो कोई रहना नहीं चाहता, पर जमाने की रुख़ ही ऐसा है कि अकेले रहना खुद-ब-खुद आ जाता है, कहने को तो यहां हर कोई साथ हैं लेकिन जिंदगी के हर मोड़ पर हमें चलना अकेले ही है, ये बात भी इस दुनिया ने ही सिखाई है कि, आप सबके जरूरत पर खड़े रहते हो, मगर आपको जरूरत पड़ने पर सब मुंह फेर लेते हैं, इसलिए मैं अपनी जरूरत खुद बनना चाहता हूं लोगों का क्या है, वो तो छोड़ जाते हैं बीच रास्तों पर अकेले. क्योंकि, उन्हें सिर्फ हक जताना आता है, रिश्ता निभाना नहीं. और फिर जब हर बार खुद को अपने साथ अकेले ही पाना है, हर रास्ते पर खुद को मुझे अकेले ही चलना है, तो क्यों ना अकेले ही रहा जाए. वैसे भी सबके करीब जाकर देख लिया है, मुझे, मुझसा सुकून कहीं नहीं मिला. हां, इन समझदारों की दुनियां में जहां रिश्ते सिर्फ मतलब से निभाये जातें हैं, वहां मैं अकेले ही ठीक हूं बेमतलब से. जिन्हें कोई वास्ता ही नहीं उनके साथ क्यूं रहूं मैं, कम से कम झूठे सहारे से तो अच्छा है मैं खुद के साथ अपने तरीके से जियूं. अब ऐसा नहीं है कि मुझे किसी से मिलना-जुलना, बातें करना, दोस्ती-यारी रखना पसंद नहीं है, पसंद सब है मुझे. मगर उन जैसे formality करके नहीं जुड़ना चाहता मैं किसी से, यही वजह है कि ओरों से ज्यादा खुद के साथ वक्त बिताता हूं. कुछ बातें खुद से कहना, खुद की सुनना, थोड़ा खुद को समझाना, थोड़ा खुद समझा लेना अच्छा लगता है मुझको. फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है मेरे बारे में, बस अपनी आवाज़ को सुन सकूं इसलिए दुनिया के शोर से दूर रहता हूं. क्योंकि नहीं चाहता उस भीड़ का हिस्सा बनना, जिस भीड़ में मैं ही खो जाऊं, फिर चाहे कोई मुझे समझे या ना समझे, इस बात की भी कोई उम्मीद नहीं रखता किसी से. क्योंकि अब सारी बातें खुद से ही होती है, और यही फायदा है अकेले रहने का की मेरे जैसे इंसान दिखावे का नहीं हक़ीक़त की जिंदगी जीता है. क्योंकि हमें खुद से बेहतर कोई नहीं समझ सकता. ©Rahul Ranjan #Sad_Status अकेले रहना अच्छा लगता है
#Sad_Status अकेले रहना अच्छा लगता है
read moreGhumnam Gautam
फूल हो जैसे कोई गुलशन का वक़्त होता है ऐसा यौवन का जूस पीकर समाप्त कर दीजे फ़ायदा कुछ नहीं है अनशन का जॉब में एक बार लग जाओ पथ निहारोगे तुम भी वेतन का सादा हूँ सादगी से रहता हूँ मुझको चस्का नहीं है बन-ठन का अपना रिश्ता तो ऐसा है हमदम जैसे म्यूज़िक नदीम-सरबन का ©Ghumnam Gautam #नदीम_श्रवण #जूस #जॉब #ghumnamgautam
#नदीम_श्रवण #जूस #जॉब #ghumnamgautam
read more