Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बलिदान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बलिदान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बलिदान.

    LatestPopularVideo

MiMi Flix

"रानी आदिति की वीरता: गौरवमयी विजय" - एक ऐसे देश में जहां वीरता और नियति का मिलन होता है, रानी आदिति अपने लोगों के लिए आशा की किरण बनकर खड़ी #वीडियो

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

गीत :-  धरती माँ के सीने पर अब , नहीं लगाओ फिर से घाव । नही लौट वो फिर आयेंगे , करने धरती पर बदलाव ।। धरती माँ के सीने पर अब... यहीं तो जन् #कविता

read more
गीत :- 
धरती माँ के सीने पर अब , नहीं लगाओ फिर से घाव ।
नही लौट वो फिर आयेंगे , करने धरती पर बदलाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब...

यहीं तो जन्में वीर अनेक, आल्हा उदल और मलखान ।
भूल गये हो तुम सब शायद, वीर शिवा जी औ चौहान ।।
धर्म और धरती माँ पर जो, दिए प्राण का है बलिदान ।
देख रहा मैं क्रूर काल को , जिसका होता बुरा प्रभाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब....

वही डगर फिर से चुन लो सब , जो दिखलाये थे रसखान ।
जिसको जी कर मीरा जी ने , पाया जग में था सम्मान ।।
इसी धरा पर राम नाम का , हनुमत करते थे गुणगान ।
नहीं हुई है अब भी देरी , जला हृदय में प्रेम अलाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब....

निर्मल पावन गंगा कहती , यह है परशुराम का धाम ।
रूष्ट नहीं कर देना उनको , झुककर कर लो उन्हें प्रणाम ।।
अधिक बिलंब उचित क्यों करना , बढ़कर लो अब तुम संज्ञान ।
ईर्ष्या द्वेष मिटाओ जग से , पनपे हृदय प्रेम के भाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब.....

नीर नदी का सूख रहा है , आज जमा ले अपना पाँव ।
गली-गली कन्या है पीडित, भूखे ग्वाले घूमें गाँव ।।
झुलस रहें हैं राही पथ के , बता मिले कब शीतल छाँव ।
धीरे-धीरे प्रकृति सौन्दर्य  , में दिखता क्यों हमें अभाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब....

धरती माँ के सीने पर अब , नहीं लगाओ फिर से घाव ।
नही लौट वो फिर आयेंगे , करने धरती पर बदलाव ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR गीत :- 
धरती माँ के सीने पर अब , नहीं लगाओ फिर से घाव ।
नही लौट वो फिर आयेंगे , करने धरती पर बदलाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब...

यहीं तो जन्

Nitu Singh जज़्बातदिलके

देश को आज़ादी तो मिल गई पर लड़कियों को आज़ादी कब मिलेगी स्वतंत्र देश नाम की स्वतंत्र हुई पर गलियों और कामों में कब आज़ाद होगी इंसाफ चाहिए ह #Life #nojotohindi #justice #wewantjustice #justiceforvictims #justiceforRGKar #JusticeForMoumita

read more

Ankur tiwari

सन सत्तावन में उमड़ी थी जो सैंतालीस में जाकर सफ़ल हुई गोरों की काले दिल की सब करतूतें तब असफल हुई जब एक एक रणबांकुर करने को अपना सर्वस्व न् #Motivational

read more
bharat quotes  सन सत्तावन में उमड़ी थी जो,सैंतालीस में जाकर सफ़ल हुई 
गोरों की काले दिल की सब,करतूतें तब असफल हुई 
जब एक एक रणबांकुर करने को,अपना सर्वस्व न्योछावर कूद पड़े 
तब अंग्रेजी हुकूमत के तख्तों के,पावदान सब टूट पड़े 
लाला सुभाष और तिलक की बातें ,जनमानस में गूंज पड़ी 
अरुणा,सावित्री और चेन्नमा ,भी इस रण में कूद पड़ी 
जलियांवाला केवल एक बाग नहीं ,वीरों की अमर निशानी हैं 
बचपन से सुन रहे है हम जो,वो लक्ष्मी बाई की अमर कहानी हैं 
आजाद,भगत, सुखदेव राजगुरु ,थे सब आजादी के दीवाने
बिस्मिल,हमीद के बलिदानों को,हैं कौन यहां जो ना जाने 
इनके त्याग ही का प्रतिफल है यह,आज़ादी जो हमने पाया है 
स्वच्छंद हिमालय है खड़ा बुलंद, हम पर भारत मां के आंचल की छाया है
अंकुर तिवारी

©Ankur tiwari सन सत्तावन में उमड़ी थी जो
सैंतालीस में जाकर सफ़ल हुई 
गोरों की काले दिल की सब
करतूतें तब असफल हुई 
जब एक एक रणबांकुर करने को
अपना सर्वस्व न्

Sandeep L Guru

हम सब मिलकर उनकी वीरता और बलिदान को सलाम करें और अपने जीवन में भी वही जज्बा और समर्पण लाएं। जय हिंद! #kargil_vijay_diwas #viral sa #Motivational #sandeeplguru

read more
White वो जज्बा कहाँ लाते हैं जो,
रगों में आग भर जाते हैं।
कारगिल के उन वीरों को सलाम,
जो दुश्मनों को मात दे जाते हैं।

हर मुश्किल को उन्होंने आसान किया,
देश की खातिर अपना जान दिया।
हमें भी उनसे प्रेरणा लेनी है,
हर मंजिल को अपने कदमों में झुकाना है।

हिम्मत और हौसले से आगे बढ़ते रहें,
जीवन की हर जंग को जीतते रहें।
कारगिल के शहीदों को याद रखें,
उनके जैसा जज्बा हम भी अपनाएं।

जय हिंद!

©Sandeep Lucky Singh हम सब मिलकर उनकी वीरता और बलिदान को सलाम करें और अपने जीवन में भी वही जज्बा और समर्पण लाएं। जय हिंद! 
#kargil_vijay_diwas #viral #Nojoto #sa
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile