Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अब्बास अलमदार कौन थे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अब्बास अलमदार कौन थे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अब्बास अलमदार कौन थे.

Stories related to अब्बास अलमदार कौन थे

Parasram Arora

कौन अपना कोयन प्राया

read more
White जिन्हे हम प्रेम करते है.
उन्हें एक बार तो जाने डो 

अगर वे लौटते है तो
 समझ लेना वे अपने है 
और जो नहीं लौटते  
समझना वे कभी. 
अपने थे ही नहीं

©Parasram Arora कौन अपना कोयन प्राया

neelu

#Sad_Status #कौन सी #कौन सी

read more
White इंसान में दो अच्छी आदतें जरूर
 होनी चाहिए...
कौन सी.... कौन सी

©neelu #Sad_Status #कौन सी #कौन सी

RAVI PRAKASH

#Sad_Status कौन बताता है

read more
White कौन बताता है समन्दर का रास्ता नदी को।

जिसे मंजिल का जुनून है वो मशवरा नहीं लेते।

©RAVI PRAKASH #Sad_Status कौन बताता है

Joel/Rooh

जो थे सो थे.... जो थे सो थे.....लेकिन अब जो है..... वही बन कर रहेगे...💋👊 #brokenheart #lover Shayari

read more

Anita Agarwal

कौन है

read more
White भटकता है मन यहां वहां मन पर सुसज्जित कौन है
हाथ में खंजर मुख पर मुस्कान बिखेरे, 
आत्मा रक्त रंजित कौन है

बद से बदतर होते जा रहे आचार और विचार
इनके दुष्प्रभाव से अकारण ही शोषित कौन है

औरों पर एक तो चार खुद पर भी उठेगी
इल्जाम लगाने से पहले देखो कि इंगित कौन है

कब तक करते रहेंगे मिलावट श्रद्धा और भक्ति में भी
एक बार तो सोचो कि कण कण में समाहित कौन है

औरों की जानकारी रखते हैं स्वयं से ज्यादा
पर सही मायने में स्वयं से परिचित कौन है

©Anita Agarwal कौन है

Amit Singhal "Aseemit"

हिमांशु Kulshreshtha

कौन हो तुम

read more
तुम कौन हो
चले आते हो झांकने
मेरे मन आँगन में ज़मी
यादों को!
चले आते हो उद्वेलित करने
मेरे अंतर्द्वंद को,
और मेरे विगत को मेरे
सामने खड़ा कर,
फिर, मुझे छोड जाते हो
मेरी तन्हाइयों और
मेरी मायूसियों में
भटकता छोडकर... 
और तन्हा और अकेला!!!!

©हिमांशु Kulshreshtha कौन हो तुम

Pankaj Pahwa

#भुला रहे थे

read more

Comrade PREM

#sad_shayari मैं कौन हूँ ?

read more

बाबा ब्राऊनबियर्ड

- अब्बास ताबिश

read more
दश्त में प्यास बुझाते हुए मर जाते हैं 
हम परिंदे कहीं जाते हुए मर जाते हैं 

हम हैं सूखे हुए तालाब पे बैठे हुए हँस 
जो तआ'ल्लुक़ को निभाते हुए मर जाते हैं 

घर पहुँचता है कोई और हमारे जैसा 
हम तेरे शहर से जाते हुए मर जाते हैं 

किस तरह लोग चले जाते हैं उठ कर चुप-चाप 
हम तो ये ध्यान में लाते हुए मर जाते हैं 

उन के भी क़त्ल का इल्ज़ाम हमारे सर है 
जो हमें ज़हर पिलाते हुए मर जाते हैं 

ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन 
लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं 

हम हैं वो टूटी हुई कश्तियों वाले 'ताबिश' 
जो किनारों को मिलाते हुए मर जाते हैं

- अब्बास ताबिश

©बाबा ब्राऊनबियर्ड - अब्बास ताबिश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile