Find the Latest Status about अबना हिमालय टैबलेट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अबना हिमालय टैबलेट.
gudiya
White हिमालय किधर है? मैने उस बच्चे से पूछा जो स्कूल के बाहर पतंग उड़ा रहा था उधर- उधर उसने कहा जिधर उसकी पतंग भागी जा रही थी मैं स्वीकार करूं मैने पहली बार जाना हिमालय किधर है ! -केदारनाथ सिंह ©gudiya #nojotophoto उधर- उधर उसने कहा जिधर उसकी पतंग भागी जा रही थी मैं स्वीकार करूं मैने पहली बार जाना हिमालय किधर है !
nojotophoto उधर- उधर उसने कहा जिधर उसकी पतंग भागी जा रही थी मैं स्वीकार करूं मैने पहली बार जाना हिमालय किधर है !
read moreVinit Sarmandal
White माउंट कैलाश, हिमालय पर्वत में तिब्बत के सुदूर दक्षिण - पश्चिम कोने में स्थित एक अद्भुत शिखर है। 6638 मीटर (21778 फीट) की ऊंचाई पर स्थित यह हिमालय के सबसे ऊंचे हिस्से में से एक है ओर कुछ नदियों के स्त्रोत के रूप में कार्य करता है। ©Vinit Sarmandal #हिमालय
बेजुबान शायर shivkumar
White ।। जिस काले गोले से होता है , इस ब्रह्मांड का विनाश है, वह काला गोला महादेव के बस एक सूक्ष्म अंश के वो समान है ।। आदि ना ही अंत जिनका, कंठ समुद्र समान है गले मैं अजय बासुकी, बाल गरुण समान है रूप मानो ऐसा जिसके मुट्ठी में ब्रह्मांड है एक रूप ऐसा जहा ब्रह्मांडधारि पुष्प पे सवार है, जिनका तप सहस्त्र सूर्यो के समान है जिनका मन पूर्ण चंद्र सा महान है, जिनके नेत्र में है बस्ता,वो अंतिम खंड इस समाज का ऐसा ना समझो कि, भैरव बस नाम वो विनाश का । आदियोगी, सर्वयोगी, पूर्णयोगी, महानयोगी । बह रहे हैं गंगाधारी, नदियों के बहाव में चल रहे हैं चंद्रधारी, हिमालय की हवाओं में जिनको महसूस हो रहे जो वो " मां " नाम की पुकार में सहला रहे हैं छाती मेरी ममता के आवास में, रो रहे हैं भोलेनाथ जी भूख की पुकार में ।। लड़ रहे हैं रूद्र बनके, उग रहे हैं पुष्प बनके हंस रहे हैं चंद्र बनके, जल रहे हैं कोयला बनके, हर रहे हैं मां बनके, और मुझे डांट रहे हैं पितृ बनके । ।। जिनके हाथ में है भार मेरे हाथ का, जिनकी आंखों में है तेज मेरी आंख का, जिनकी बुद्धि है शोध मेरे ज्ञान का, महादेव कहो या शिव संपूर्ण अर्थ बस यही काल का ।। ॐ हर हर महादेव ॐ ©बेजुबान शायर shivkumar #Shiva #om_namah_shivay #हरहरमहादेव #हिन्दीकविता #बेजुबानशायर143 #बेजुबानशायर #कविता95 #कविता #omnamahshivaya हर हर महादेव भक्ति सागर भक्त
#Shiva #om_namah_shivay #हरहरमहादेव #हिन्दीकविता #बेजुबानशायर143 #बेजुबानशायर #कविता95 #कविता #omnamahshivaya हर हर महादेव भक्ति सागर भक्त
read moreVIIKAS KUMAR
प्रेगाबैनील-एम टैबलेट एसआर के लाभ न्यूरोपैथिक दर्द का इलाज प्रेगाबैनील-एम 75 एसआर टैबलेट, दवाओं का एक मिश्रण है जिसका इस्तेमाल डायबिटीज, शिंगल्स या स्पाइनल कॉर्ड की चोट के कारण नसों में हुए नुकसान से होने वाले लंबे समय तक रहने वाले (पुराने) दर्द का इलाज करने के लिए किया जाता है. यह दर्द और उससे जुड़े लक्षणों जैसे कि मूड में बदलावों, नींद की समस्याओं और थकान को कम करता है. इस दवा का एक सक्रिय तत्व प्रेगाबालिन, क्षतिग्रस्त नसों और मस्तिष्क के माध्यम से आने वाले दर्द के संकेतों को रोककर काम करता है. इसमें न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट भी होते हैं जो नर्व कंडक्शन को बेहतर बनाते हैं. प्रेगाबैनील-एम 75 एसआर टैबलेट को नियमित रूप से लेने से आपके शारीरिक और सामाजिक कामकाज और समग्र जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा. ©VIIKAS KUMAR प्रेगाबैनील-एम टैबलेट एसआर
प्रेगाबैनील-एम टैबलेट एसआर
read more