Find the Latest Status about गणित के सूत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गणित के सूत्र.
VED PRAKASH 73
White हकीकत में जिएं अपना प्यार जताएं अपना उत्साह बांटे अपने सपनों की दिशा से कदम उठाएं अपनी बात पर अमल करें संगीत पर नाचें और गाएं ध्यान रहें की कंफर्ट जोन एक ऐसा क्षेत्र है जहां महान सपने मारे जाते है दफना दिए जाते हैं और भुला दिए जाते हैं इस क्षेत्र से बाहर निकलें... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White जीवन में कोई भी कितना भी करीबी क्यूं न हो उस पर आपकी भावनात्मक निर्भरता आपके जीवन मूल्यों को नष्ट कर देगी आपके भीतर मौजूद सारी ऊर्जा और क्षमता को नष्ट कर खोखला बना देगी जीवन में सबके साथ प्रेम और भाईचारे के साथ रहें लेकिन किसी पर निर्भर न रहें खासकर भावनात्मक निर्भरता ना रखें... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण ही मायने रखता है अगर आप खुद को हलके में लेते हैं तो बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं तो बहुत जल्द आप अपने रोजमर्रा के जीवन में हंसी के पात्र बन सकते हैं लेकिन एक बार जब आप नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों से बदल देंगे तो आपको सकारात्मक परिणाम मिलने लगेंगे... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ो को देखा या छुआ नहीं जा सकता उन्हें महसूस किया जाना चाहिए यदि आप इंदरधनुष चाहते है तो आपको बारिश को सहना होगा याद रखें खुशी का कोई रास्ता नहीं है खुशी ही रास्ता है प्रेम के रास्तों पर ही इंदरधनुष खुशी और दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजें मिलेंगी और उन्हें आप दिल में महसूस कर सकेंगे... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
जीवन के सबसे अच्छे साल वे होते हैं जब आप तेय करते हैं कि आपकी समस्याएं आपकी अपनी है आप इसके लिए अपनी माँ या पर्यावरण को दोष नहीं देते आपको एहसास होता है कि आप अपने भाग्य को खुद नियंत्रित करते हैं अपनी जिंदगी अपने हाथों में लें और क्या होगा इस भयानक बात के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White पौराणिक यूनानी कथा है कि इंसान की उत्पति चार हाथ और चार पैरो वाले प्राणी के रूप में हुई थी ईश्वर ने उसे दो अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर दिया उसने अपना ज्यादातर समय एक दूसरे की निंदा करने में ही बिता दिया जबकि प्रयास यह करना चाहिए कि दूसरों को हतोत्साहित करने के बजाय उन्हें प्रोत्साहित करें... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White मैं जो कहता हूं वह एक उपाय होता है लेकिन वह शॉर्टकट नहीं है यह शब्द सरासर धोखा है क्योंकि परमात्मा शॉर्टकट को नहीं जानता उसे जल्दबाजी पसंद नहीं जिस दिन तुम धैर्यवान हो जाओगे उसी दिन तुम शाश्वत सत्य को जान जाओगे क्योंकि असली सत्य शाश्वतता ही है इसे आहिस्ता-आहिस्ता ही पाया जा सकता है... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White कई लोग ऐसे मुद्दों पर लड़ाई करते हैं जिनका कोई खास महत्व नहीं है हम सभी को यह समझना चाहिए कि हम जिन बातों पर लड़ रहे है वे किसी काम की नहीं हैं हम नदी किनारे को उन छोटी चट्टानों के तरह है लेकिन भूल जाते है कि उस चट्टान के पार पूरी नदी है तस्वीर बहुत बड़ी है हमें बड़ी तस्वीर देखने के लिए समय निकलना चाहिए... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White मनुष्य जितना अधिक शांत होता है उसको सफलता उसका प्रभाव उसकी भलाई की शक्ति उतनी ही अधिक होती है जिसने संदेह और भय पर विजय पा ली है उसने असफलता पर विजय पा ली है आज अकेले दुनियां को नहीं बदल सकते लेकिन पानी में एक पत्थर फेंक फेंककर कई लहरें पैदा कर सकते हैं... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
हमें प्रत्यक्ष रूप में जो भी दिखाई देता है जरूरी नहीं की वास्तव में वह वैसा ही हो कुछ चीजों के बारे में यह जानते हुए भी कि वे झूठ हैं हम किसी कारणवश उन पर विश्वास करने लगते हैं लेकिन ऐसी गलतफहमी से बचने के लिए हमें स्वतंत्र रूप से सोचना चाहिए अगर हम नहीं सोचते हैं तो रूढ़िवादिता हम पर हावी हो जाएगी... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र