Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कफ़न की हिंदी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कफ़न की हिंदी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कफ़न की हिंदी.

Stories related to कफ़न की हिंदी

नवनीत ठाकुर

#कफ़न की बात

read more
White "जिंदगी भर की जद्दोजहद, बस एक सफर की बात है,
अंत में सबके हिस्से में, एक ही कफ़न की बात है।

राहों में कांटे चुनते रहे, फूलों की आस में,
अंत में तो सबकी मंज़िल, वही श्मशान है।

मिट्टी से उठे हैं, मिट्टी में मिल जाएंगे,
जो सोने की ललक में थे, वो भी सो जाएंगे।

इंसान था, खुदा बनने की ख्वाहिश रही,
हसरतें थीं बुलंद, पर ज्यादा देर ठहर न सकी।

जिस जिस्म को संजोया, वो भी खाक हो जाएगी,
जिस दौलत पे फख्र था, वो यहीं रह जाएगी।

खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएंगे,
ये जीवन का सफर, यूं ही खत्म हो जाएगा।

रंग-बिरंगी दुनियादारी, वो शोहरत, वो शान,
अंत में सब लुट जाएगा, रह जाएगा बस श्मशान।

धुंआ बनके उड़ जाएगा सब, हवाओं में कहीं,
वक्त की वो कड़वी सच्चाई, बस राख कहलाई जाएगी।

छोड़ जाएंगे यहां अपने निशाँ जो हमने बनाए,
लेकिन उन्हीं लहरों में वो भी मिट जाएंगे।

अभी वक्त है संभल जाओ, ये दौलत-ओ-शौहरत झूठ है,
अंत में बस प्यार का इक दिया, राह रौशन कर जाएगा।"

©नवनीत ठाकुर #कफ़न की बात

कवि प्रभात

#Sad_Status हिंदी दिवस पर कविता कुमार विश्वास की कविता हिंदी कविता

read more
White कहने को कुछ भी कहे, जीवन को संसार |
उसको मुझसे प्यार है, मुझको उससे प्यार ||

©कवि प्रभात #Sad_Status  हिंदी दिवस पर कविता कुमार विश्वास की कविता हिंदी कविता

Uttam Bajpai

हिंदी शायरीसच्चे प्रेम की परिभाषा

read more

Harjinder Singh Asr

# कुमार विश्वास की कविता हिंदी कविता प्रेम कविता हिंदी दिवस पर कविता

read more

Jyotilata Parida

#hindi_diwas_quotes#हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

read more
White Hindi Diwas-14/09/2024

हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी।

हमारा दिल हमारी जान है हिंदी,

हम सबका अभिमान है हिंदी।

सब रंगों में हिंदी का रंग है सबसे गहरा,

मेरी हिंदी भाषा का इतिहास है सबसे सुनहरा।

हिंदी में प्यार है...हिंदी में संस्कार हैं,

मैं हिंदुस्तानी हूं और हिंदी मेरा आधार है।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

©Jyotilata Parida #hindi_diwas_quotes#हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

Payal Goswami

#hindi_diwas हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

read more
White शब्दों का क्रम  इससे है।
हमारी हर बात का अर्थ इससे है
हमारे हर भाव में छिपा हिंदी का रूप है
जाएं हम जहां भी हमारा तो स्वरूप हिंदी से है
बात इसकी हर भाषा से निराली है
चाहे सीखना सब इसकी यही बात निराली है
पहचान इससे, बात इससे, शब्द इससे, अर्थ भी इससे है
टूटे फूटे बोले जब शब्द बालक
उसका भी अर्थ हिंदी से है
हां हम भी हिंदी से हैं
हां हम भी हिंदी से है।।।।

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

©Payal Goswami #hindi_diwas हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Kamal Kumar

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

read more

Azaad Pooran Singh Rajawat

#hindi_diwas #हिंदी दिवस की शुभकामनाएं#

read more
White "मेरा तन हिंदी में 
मेरा मन हिंदी में 
मुझे सब कुछ मिला हिंदी में
यश मिला हिंदी में 
धन मिला हिंदी में 
जहां भी रहा वहां 
अंग्रेजी को पीछे 
छोड़ चला मैं हिंदी में 
मेरा तन हिंदी में 
मेरा मन हिंदी
मुझे सब कुछ मिला हिंदी में।"
"हिंदी दिवस की आजाद हार्दिक शुभकामनाएं।"

©Azaad Pooran Singh Rajawat #hindi_diwas #हिंदी दिवस की शुभकामनाएं#

Ritika Vijay Shrivastava

#swiftbird कविता हिंदी कविता हिंदी कविता कुमार विश्वास की कविता कविता कोश

read more
शोभा हूॅं मैं घर आंगन की,
क्यों मेरा तनिक भी मोल नहीं।
बार बार तुम खींच रहे जो,
अटूट बंधन है कच्ची डोर नहीं।
पावन सुत्र के मोती धुमिल अब,
समस्त यह गांठ ही रह जाएगी।
एक दिन... चिड़िया उड़ जाएगी।

©Ritika Vijay Shrivastava #swiftbird  कविता हिंदी कविता हिंदी कविता कुमार विश्वास की कविता कविता कोश

pramod malakar

# तुम कफ़न में लिपटे हो

read more
तुम कफन में लिपटे हो
000000000000 
सनातन से दूर होकर तुम जिहादियों से पीटते हो, 
मेरी नजरों में तुम  सदा कफन में  लिपटे हो।
कब  तक मोहब्बत  का  नारा  लगाते  रहोगे,
कब तक  मोहब्बत में खुद को  जलते रहोगे।
निशा  मिट  रहा   है  तुम्हारा , मिट   जाएगा,
तुम्हारे भगवान का भजन फिर कौन गाएगा। 
मुसलमान तुम्हारा ना हुआ है ना होगा कभी, 
जो बिखरे हो टुकड़ों में एक हो जाओ अभी। 
कहीं सर तन से जुदा , कहीं बेटी घर से जुदा,
इंसानों के हत्यारों का मालिक,वह कैसा है खुदा।
धर्म ग्रंथो को पढ़कर अपना ताकत तुम बढ़ा लो, 
जिहादियों को अपने दिल से अभी तुम हटा लो। 
पूजा का थाली या पेट का हो दाना,
हिंदुओं से कर लो तुम सौदा चाहे मकान हो बनाना। 
भाईचारा निभाने वालों तुम तो सिर्फ काफिर हो, 
कट्टर नहीं बने अगर तुम,तो कुछ पल के मुसाफिर हो। 
धर्म  में  नहीं  जातिवाद  में  तुम  सिमटे  हो,
मेरी नजरों में तुम सदा कफन में लिपटे हो।।
#########################
प्रमोद मालाकार की कलम से...19.08.24

©pramod malakar # तुम कफ़न में लिपटे हो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile