Find the Latest Status about तात्या टोपे का वास्तविक नाम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तात्या टोपे का वास्तविक नाम.
~आचार्य परम्~
।।नारी दशा।। 1.) स्त्रीयस्तेश् पत्रपण कर्मणः । अर्थ:-- जो पाप से लज्जा करे उसे स्त्री कहतें हैं 2.) लजन्ति हिता नित्यं स्वैरेष्वपि पुंभ्यैः अर्थ :-- जो पुरुषों के हित के लिए लज्जा करे वो स्त्री है स्त्री केवल शरीर के बनावट मात्र को नहीं कहा जाता है . एक आदरणीया और जगत्पूज्या स्त्री बनने के लिए त्याग, शालीनता, मर्यादा आदि कठोर नियमों से समन्वित होना पड़ता है. ऐसी स्त्रियों के लिए तो कहा गया है "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता " । स्त्री योनी में जन्म लेने के पश्चात तदनुकूल आचरण न करके मनमाना आचरण करने वाली नारीयों के प्रति संवेदना रखना व्यर्थ है ये नारी के रूप में राक्षसी हीं है. जिस प्रकार ताड़का, सूर्पणखा, पूतना आदि नारी होते हुये अपूज्या हैं वैसे हीं मनमाना करने वाली नारीयों को इनके सदृश हीं मानना चाहिये।स्वधर्म का पालन करने वाली माताओं बहनों के प्रति मेरे हृदय में आपार आदर सम्मान हैं 🙏 नारी तो हैं पर नारीत्व नहीं है। नारी तो है पर लज्जा नहीं है । नारी तो है पर शीलता नहीं है। अपने मूलभूत गुणों के त्याग के कारण हीं स्त्रियों का सम्मान कम होते जा रहा है ।। ©परम् वै वास्तविक स्त्रीत्व
वास्तविक स्त्रीत्व
read moreDamodar prasad Raj
तूफानों से लड़ना आसान है प्यार करना नहीं क्योंकि प्यार को प्यार चाहिए बहाने नहीं ©Damodar prasad Raj वास्तविक प्यार
वास्तविक प्यार
read more