Find the Best WritersSpecial Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove quotes by famous writers and poets, quotes on love by famous writers, love quotes by famous writers 20, love quotes by famous writers, famous writers quotes on love,
D. J.
न मेरे पास कुछ है ,न मैं ही कुछ हूं, तो फिर,मेरे नाम से लोग चिढ़ते क्यूं हैं लोगों का ये रूप मुझे और मजबूत बनाता है, तो फिर ,लोग मुझे ये रूप दिखाते क्यूं हैं जलवा मेरी लेखनी का चलता है , तो फिर,अंदाज पे मेरे, लोग मरते क्यूं हैं न मैं कवि हूं,न शायर न लेखक, तो फिर ,मेरे शब्द, किसी को छूते क्यूं हैं। मिलती है जिंदगी सभी को एक ही बार, तो फिर, जिंदगी से मिलना हर बार हम टालते क्यूं हैं…!!! ©D. J. #WritersSpecial shayari love
VADRA KRISHNA
రాజ్యాంగం దుర్వినియోగం అయిందని నేను కనుగొంటే... దానిని కాల్చే మొదటి వ్యక్తిని నేనే. డా.బి.ఆర్.అంబేద్కర్. ©VADRA KRISHNA #WritersSpecial
Rangmanch Bharat
अँखियों में पानी लेके भीगी सी कहानी लेके, क्या पता इतने रस्ते हम कैसे चलते गये। जीवन था दूभर सा और घमंड था नश्वर सा, समय की रेत पे ये निशॉं बनते गये। दान बड़ा देना पड़ेगा काँटों को लेना पड़ेगा, धीरे धीरे सारे किस्से दास्तॉं बनते गये। मौत का समंदर था भयंकर बवंडर था, लहरों के चट्टे आसमानी बनते गये। नम सी उम्मीद लेके इश्क़ की खरीद लेके, हम भी रूहानी से जिस्मानी बनते गये। नाटक आज देख के किरदार को समेट के, दर्शक सारे सुन वाहवाही करते गये। अंतिम यह छंद देखो आवाज़ है बुलंद देखो, आप सारे शब्दों की आज़माइश देखते गये। ©Rangmanch Bharat #WritersSpecial hindi shayari
#WritersSpecial hindi shayari
read moreRjSunitkumar
ખરી લાગણી સ્નેહ અને પોતાનાપણા વગરનો પ્રત્યેક સંબંધ એ ખાંડ વગરની ચા જેવો જ ભાસી આવશે એક દમ ફિક્કો... અનુભવી જોજો.... ©RjSunitkumar #WritersSpecial
swati soni
हो जाती है ख़ामोश कलम भी कभी _२लिखते हुए हाँ, शायद उसने भी अंतर्निहित भाव को महसूस किया है यकायक जो परिवर्तन जीवंत हुए हैं सामने उसके कवियों के मन की व्यथा और भावों को सर्वदा उसने ही तो उजागर किया है| #स्वाति की कलम से ✍️ ©swati soni #WritersSpecial #स्वातिकीकलमसे✍️ love poetry in hindi प्रशांत की डायरी Satyaprem Upadhyay PRIYANKA GUPTA (gudiya) Yash Mehta Rounak kumar The Janu Show
#WritersSpecial स्वातिकीकलमसे✍️ love poetry in hindi प्रशांत की डायरी Satyaprem Upadhyay PRIYANKA GUPTA (gudiya) Yash Mehta Rounak kumar The Janu Show
read moreAlok krishya
यहां लोगों की कहानियां कौन लिख रहा है... बेवजह के उनको ख्वाब दिखा कर थोड़ता हर रोज उनको, फिर उनके एहसासों से अपने हाथ धुल रहा है। वो किरदार तो बन रहा मुताबिक उनके पर वो किरदार ही उनके मुताबिक ना उनसे घुल मिल रहा। पन्ने बढ़ाते जा रहा है वो लिखने वाला लेकिन लिख कुछ नहीं रहा और कितने पन्नो पर तो महज इंतज़ार लिख रहा है... यहाँ लोगों की कहानियाँ कौन लिख रहा है... वो सज़ा लिख रहा है बिन गुनाह पर ही और मुजरिमों की कहानियों में वो उनको बाइज़्ज़त छोड़ दे रहा... हमारे हाथ में है अपनी कहानियाँ लिखना, ये जो लिख गया उसकी भी कहानी कोई और लिख रहा है... जो कहते हैं कि तुम्हारे फैसलों पर ही टिकी है जिन्दगी तुम्हारी, तो वो भी बता दें फैसले भी हम ही ले रहे हैं, तो ये कौन लिख रहा... ©Alok krishya #WritersSpecial#poem
Krishana Kant Sinha
दिल के काले निकले जहन के नापाक निकले हमने तो खोजे थे समझदार पर वो चालक निकले। और दुश्मनों का जिक्र भला क्या करूँ यारों दोस्त मिले जो मुझको दुश्मनों से भी खतरनाक निकले।। 🇮🇳एक्स, आर्मी 🇮🇳 ©Krishana Kant Sinha #WritersSpecial
Krishana Kant Sinha
फिर से हराया बहुमत आया 24 में फिर कमल खिलाया इंडिया की जितनी सीट न आई उनसे ज्यादा मोदी ले आया,, ना तो हाथी चला नाहीं झाडु चली फिर से कमल छा गया देखते देखते। सबने एका किया फिर भी कुछ न हुआ मोदी फिर छा गया देखते देखते। सीटें 100 ना मिली फिर भी बाँसे खिली इनमें भर गई हवा देखते देखते। अपने जीने की कल तक दुआ मांगते बन गये अब खुदा देखते देखते। ये बिखर जायेगें ना नजर आयेगें होगें सारे फना देखते देखते। तब लगेगा पता जब करेगें दगा होगें लठम लठा देखते देखते।। 🇮🇳एक्स, आर्मी 🇮🇳 ©Krishana Kant Sinha #WritersSpecial
Krishana Kant Sinha
बोलना और प्रतिक्रिया करना जरूरी है लेकिन सईम और सभ्यता का दामन नहीं छुटना चाहिए।। 🇮🇳एक्स, आर्मी 🇮🇳 ©Krishana Kant Sinha #WritersSpecial
Krishana Kant Sinha
दुनियाँ के तमाम पैमाने उस वक़्त बदल जाते हैं जब बातें खुद के हक में नहीं होती।। 🇮🇳एक्स, आर्मी 🇮🇳 ©Krishana Kant Sinha #WritersSpecial