Find the Best धत्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutधत्त तेरे की, धत्त,
Divyansh Sheela Sinha
अब होली पहले सी ना रही। "सुनो, कल आओगे ना होली खेलने?" ये उसने पूछा मुझसे। मैं फोन में ही उसके गालों की लालिमा देख सकता था। मुस्कुराते हुए मैंने पूछा-" आऊंगा तो क्या मिलेगा?९ बजे आऊंगा वैसे" "धत्त ठेंगा मिलेगा, अच्छा फोन रखती हूं मम्मी बुला रही हैं, डिनर बनाना है बाय गुड नाईट लव यू" "लव यू टू गुड नाइट" मेरी गुड नाईट अधूरी ही रह गई कि उसका फ़ोन कट गया। मेरी सारी समझ सब बुद्धि सारा सोचना विचारना उसके। एक धत्त के सामने कहीं खो सा जाता था। ये लड़की भी ना अजीब सी थी, मुझपे अपना सबकुछ हार बैठी थी और बदले में बस मुझे दो पल देखना चाहती थी हर रोज़। मैं रात में १० बजे भी ऑफिस से लौटता तो वो अपने घर की बालकनी में आ जाती। उसका घर मेरी गली के मुहाने पे था। मुझे देखती मुस्कुराती आस पास देखकर कि कोई देख तो नहीं रहा एक फ्लाइंग किस देती। उस पल जब वो मुझे देखती थी तब उस के चेहरे पर जो चमक आती ना मानो वो मीरा मुझमें अपना कृष्ण देखती।अगली सुबह मैं ८ बजे ही उसके घर के नीचे पहुंच गया। अभी मैं कुछ सोचता उसके पहले ही मेरे ऊपर छपाक से पानी गिरा। मैंने ऊपर देखा तो वो हाथ में बाल्टी लिए खिलखिला रही थी। उफ्फ उसकी ये बेपरवाह खिलखिलाहट। मुझे फिर से बेपनाह मोहब्बत हो गई। मैं सीढ़ियों से चढ़ के ऊपर गया। रास्ते में सोच रहा था कि बोला तो ९ बजे था और आया ८ बजे तो भी ये तैयार थी। फिर याद आया मुझे इससे बेहतर और कौन जानता है। ये सोचते ही मैं ऊपर चढ़ गया मुस्कुराते हुए। मुझे देखते ही वो दौड़ते हुए छत पे चली गई और उसके पीछे पीछे मैं भी। उस छत पर सिर्फ हम दोनों ही थे। मैंने उसका हाथ पकड़ा और जेब से गुलाल निकाल कर उसके माथे और गालों में लगाया। वो बस नज़रों को बंद करके मुस्कुराते हुए रंग लगवाए जा रही थी। फिर धीरे से उसने कहा," अब मेरी बारी" फिर उसने मेरे ही हाथ से गुलाल लेकर मेरे माथे गाल और पूरे चेहरे पर लगाया। और यक़ीन मानो दोस्तों जब उसकी हथेलियां मेरे चेहरे पर रंग लगा रही थीं तो वो रंग इश्क़ का था जिसमें हम दोनों रंगे हुए थे। मैंने उसके चेहरे को हाथ में थामा और उसके माथे पर अपने होंठ रख कर धीरे से कहा,"हैप्पी होली" होली अपने उफान पर थी और हम दोनों ने इश्क़ के रंग को साथ चखा था । अब दोनों के लिए होली पहले सी ना रही थी। कल फिर होली है और रात में फिर उसका फ़ोन आएगा कल आने के लिए। सोच रहा इस बार रंग दूं उसे अपने ही रंग में। इस होली उसका हाथ मांग लूं उसके घरवालों से क्यूंकि अब होली पहले सी ना रही। #nojoto #love #holi #meandyou #sirftum #newcreation
Saad Ahmad ( سعد احمد )
तुमको भी हो गया प्यार ! धत्त तेरे की तुम भी होंगे अब बेकार ! धत्त तेरे की इसने उसका क़त्ल, उसने इसका क़त्ल ख़ून से सन गया अख़बार ! धत्त तेरे की सोचा था भला करेगा प्रजा का सम्राट ये अपना ही ऊँचा किया दरबार !धत्त तेरे की परवाह के चक्कर मे उस फरेबी की मैंने खुद को ही कर लिया बीमार ! धत्त तेरे की जिसे जाने दिया रख के पत्थर सीने पे जाते हुए पलटा ना एक भी बार! धत्त तेरे की #gazal #Nojoto #Thoughts #Quotes #Love #Stories
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited